Breaking News: आशिकी फेन संगीत जोड़ी के श्रवण का निधन
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
05:52:39 pm, Thursday, 22 April 2021
- 1011
दो दिन पहले कोरोना संक्रमित होने का पता चला था
चम्बा की आवाज
अपने मधुर संगीत से पूरी दुनिया पर राज करने वाले नदीम-श्रवण की जोड़ी आज शाम को हमेशा-हमेशा के लिए टूट गई। श्रवण राठौड़ कोरोना संक्रमित थे और वीरवार की शाम को कोरोना की वजह से उनकी मौत हो गई। आशिकी फिल्मी में अपने संगीत का जादू विखेर कर सिने जगत की दुनिया में अपनी पहचान बना कर कई फिल्मों में मधुर संगीत दे चुकी नदीम-श्रवण की इस जोड़ी के श्रवण राठौर के दो दिन पहले कोरोना संक्रमित होने का पता चला था। डायबिटिक होने के साथ-साथ काेरोना से उनके फेफड़े पूरी तरह से संक्रमित हो चुके थे। श्रवण राठौर का रहेजा अस्प्ताल में उपचार चल रहा था। रहेजा अस्पताल की डा. कीर्ति भूषण ने बताया कि रात करीब साढ़े 9 बजे श्रवण का निधन हो गया। उन्होंने बताया कि श्रवण की मौत की वजह कोविड संक्रमण के कारण हुआ कार्डियोमायोपैथी था। जिस वजह से उन्हें पल्मोनरी एडिमा और मल्टीपल ऑर्गन फेलियर हो गया था। गौर हो कि 90 के दशक में श्रवण ने हिंदी फिल्मी जगत पर अपनी मधुर धुनों के माध्यम से धाम जमा ली थी। श्रवण की मौत से पूरा बालीबुड स्तब्ध होकर रह गया है।
Tag :