आईटीआई प्रशिक्षु को प्रमोट किया जाए : आशीष ठाकुर भरमौरी

एनएसयूआई के जिला महासचिव ने सरकार व तकनीकी शिक्षा विभाग को आड़े हाथों लिया

चंबा, 5 मई (विनोद): राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के जिला महासचिव आशीष ठाकुर भरमौरी ने प्रदेश सरकार की एवं शिक्षा विभाग की लाचार प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2019 के पहले जितने भी प्रशिक्षु आईटीआई कर रहे थे कुछ छात्र एवं छात्राएं उन परीक्षाओं में पास न हो सके जिसके बाद वर्तमान समय तक उन छात्र-छात्राओं के रिअपीयर के परीक्षाएं हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग न करवा सका है। हिमाचल प्रदेश सरकार पिछले 2 सालों से हिमाचल प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इन छात्रों की सुध लेने के लिए अभी तक कोई भी सामने नहीं आया है। एनएसयूआई जिला महासचिव आशीष ठाकुर ने तकनीकी शिक्षा विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो इन छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया जाए या सरकार व शिक्षा विभाग इनके लिए परीक्षाओं की व्यवस्था करें ताकि भविष्य में यह अपनी नौकरी पेशे के लिए बाहर जा सके। सरकार व शिक्षा विभाग इन छात्र-छात्राओं के भविष्य को मध्य नजर रखते हुए जल्द कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए तो युवाओं को इस लचर सरकारी व्यवस्था व संवेदनहीन सरकार होने का खामियाजा भुगतने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *