चंबा,10 जनवरी (विनोद कुमार): नगर निकायों के चुनावों में भौजी नगर परिषद में मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है और जिला चंबा की सबसे आकर्षक इस नगर परिषद में 72.21 मतदान दर्ज हुआ है। जिला की एकलौती नगर पंचायत चुवाड़ी में 72.54 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। थोड़ी देर में मतगना शुरू होने वाली है। डलहौजी की बात करे तो यहां 9 वार्डों में कांग्रेस, बीजेपी व मनोज चड्ढा के पैनल के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है। चंबा का मतदान प्रतिशत अभी आना बाकी है।
अब तक भटियात में सबसे अधिक मतदान दर्ज।
10
Jan