चंबा, ( विनोद ): चंबा मेंं जहर खाने से युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर पुलिस ने मामले पर crpc 174 की कार्यवाही अमल में लाई। मामले की पुष्टि एसडीपीओ चंबा अजय कपूर ने की।
जानकारी के अनुसार चंबा शहर के मोहल्ला सपड़ी के रहने वाले 22 वर्षीय ओम चौणा पुत्र धर्मेंद्र चौणा ने सोमवार शाम को खाना खाया तो कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि खाना खाने के बाद ही ओम को उल्टियां होने लगी। इस पर मृतक की बहन ने अपने बड़े भाई को ओम के बारे में बताया।
ये भी पढ़ें: ऊना में cm ने भाजपा पर हमला बोली।
तबीयत अधिक खराब होने के चलते उसे उपचार को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बारे पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस दल ने मेडिकल कालेज चंबा पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया।
ये भी पढ़ें: चंबा का यह पुलिस कर्मी अब इस सम्मान से सम्मानित होगा।
मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करने पर ऐसा मालूम हुआ कि उसने कोई जहरीली वस्तु खाई जिसके चलते उसकी जान चली गई। पुलिस ने अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम देते हुए मामले की तह तक जाने का प्रयास किया लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ओम चौणा ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया। घरवालों ने भी इस बारे अधिक जानकारी न होने की बात कही।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा में दुकानदार झुलसा।