1.12 ग्राम Chitta संग युवक गिरफ्तार, आरोपी चंबा का रहने वाला
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
07:10:35 pm, Monday, 19 September 2022
- 244
इसमें छिपा कर ले जा रहा था, पुलिस देखते ही भागने का असफल प्रयास किया
चंबा, ( विनोद ): चंबा पुलिस के एसआईयू ने 1.12 ग्राम Chitta संग युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक जिला चंबा का रहने वाला है और पुलिस मुस्तैदी के चलते इसे पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस सदर थाना चंबा में मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी चंबा अभिमन्यु वर्मा ने की।
जानकारी के अनुसार सोमवार को चंबा पुलिस के एसआईयू सैल पुलिस लाइन बारगाह के पास से गुजरने वाली मुख्य सड़क पर नाका लगाए हुआ था। यहां से आने जाने वाले पर पैनी निगाह रखे इस पुलिस दल के हाथ यह सफलता उस वक्त लगी जब एक युवक मोहल्ला लोअर जुलाहकड़ी की तरफ से आया।
उस युवक की जैसे ही इस पुलिस दल पर पड़ी तो उसने वहां से भागने का प्रयास किया। भागते समय उसने अपने पास मौजूद एक डिब्बी को खुद से दूर फेंक दिया। उसकी इस संदिग्ध हरकत को देखते हुए पुलिस दल ने उसे तुरंत दबौच लिया और उससे पूछताछ शुरू किया।

पुलिस ने उसके द्वारा फेंकी गई डिब्बी को कब्जे में लेकर जांच की तो चिंगम की इस डिब्बी के भीतर से चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने जब उक्त युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रोहित चौणा पुत्र अजय चौणा निवासी मोहल्ला कसाकड़ा तहसील व जिला चंबा के रूप में बताई।

पुलिस ने उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक को मंगलवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि वह इस बात का भी पता लगाने का प्रयास करेगी कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल है।