Update Time :
07:27:36 pm, Tuesday, 14 February 2023
330
चंबा, ( विनोद ): चंबा में विजिलेंस ने नायब तहसीलदार को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते धरा है। विजिलेंस ने पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरु कर दी है। नायब तहसीलदार ने भूमि की म्यूटेशन के बदले यह रिश्वत ली थी।
आरोपी अधिकारी के हाथ में लगे कैमिकल को धुलाती विजिलेंस टीम
जानकारी के अनुसार विजिलेंस में भगत सिंह पुत्र स्व. कैन्हया राम निवासी गांव काहलो उपतहसील पुखरी जिला चंबा ने शिकायत की कि उसके भूमि के कार्य को नायब तहसीलदार पुखरी बार-बार करने में आनाकानी कर रहा है और इसके बदले 8 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
इस पर विजिलेंस विभाग ने शिकायतकर्ता के साथ मिलकर रिश्वतखोर नायब तहसीलदार पुखरी प्रमोद कुमार को पकड़ने के लिए योजना बनाई। योजना के अनुरूप शिकायतकर्ता ने अपने काम के बदल उक्त अधिकारी को रिश्वत देने को उसके कार्यालय गया जहां उसने पैसे लेने से मना करते हुए उसे कार्यालय से बाहर पैसे देने को कहा।
कार्यालय से छूट्टी करके जब नायब तहसीलदार पुखरी पुखरी बाजार से करीब 50 मीटर दूरी पर पुखरी-माणी रोड़ पर पहुंचा तो उसने शिकायतकर्ता को बुला कर उसे रिश्वत ली। विजिलेंस विभाग ने अपनी योजना के अनुसार आरोपी को रिश्वत के पैसे लेते ही रंगे हाथों धर लिया।
इस पूरी कार्रवाई विजिलेंस विभाग के एएसपी चंबा अभिमन्यु वर्मा की अगुवाई में सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। विजिलेंस विभाग ने आरोपी के कब्जे से 8 हजार रुपए रिश्वत के भी बरादम किए। विजिलेंस मामले की जांचमें जुट गई है तो साथ ही आरोपी को हिरासत में ले लिया है।