Vigilance: पांगी अधिकारी के वाहन से 1.30 लाख की नगदी बरामद

पांगी से कुल्लू को जा रहा था अटल टनल रोहतांग के पास गिरफ्तार

चंबा, ( विनोद ): Vigilance ने जिला चंबा के पांगी में तैनात जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता की गाड़ी से 1 लाख 30 हजार रुपए की नगद राशि बरामद की। विजिलेंस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने के दौरान सफलता पाई।

 

जानकारी के अनुसार विजिलेंस को एक ठेकेदार ने सूचित किया था कि उसके काम का बिल निकालने के बदले में पांगी घाटी में जलशक्ति विभाग में एक्सीन के पद पर कार्यरत अधिकारी ने रिश्वत ली है। मामले की पुष्टि विजिलेंस के डीएसपी कुल्लू ने की।
ये भी पढ़ें: अब किसने छोड़ी कांग्रेस। 

 

शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त अधिकारी 4 अक्तूबर को पांगी से कुल्लू को वाया लाहौल होकर जा रहा था। विजिलेंस विभाग ने इस मामले पर सक्रियता दिखाते हुए कुल्लू के मनाली के बंका के पास नाकाबंदी की। जैसे ही उक्त अधिकारी की गाड़ी अटल टनल रोहतांग से बाहर निकली तो विजिलेंस विभाग ने गाड़ी को जांच के लिए रुकवाया।

 

ये भी पढ़ें: कहां युवक ने फंदा लगाकर जान दी।

 

गाड़ी की तलाशी लेने पर भीतर रखी हुई 1 लाख 30 हजार रुपए की नगद राशि बरामद हुई। बताया जाता है कि बरामद की गई राशि शिकायतकर्ता ठेकेदार से रिश्वत के तौर पर ली गई थी। विजिलेंस विभाग के डीएसपी कुल्लू अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा को इस कार्य के लिए करोड़ों मिले।

 

उन्होंने बताया कि आरोपी अधिकारी को मौके पर ही नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। विजिलेंस ने उक्त अधिकारी के सभी बैंक खातों को सीज करवा दिया है। विजिलेंस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि यह बरामद नगद राशि कहां से प्राप्त की गई।