tragic: चंबा में 45 वर्षीय व्यक्ति की बिजली कंरट से मौत, नहाने की तैयारी करते समय घटी दुर्घटना

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में बिजली करंट से 45 वर्षीय वर्षीय व्यक्ति की मौत होने की दुखद घटना घटी। सूचना मिलने पर पुलिस दल ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया। मेडिकल कॉलेज चंबा में शव को रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मामले की पुष्टि SDPO ने की।

 

जानकारी अनुसार शनिवार रात करीब 9 बजे यह घटना घटी। इसकी वजह यह रही कुलदीप कुमार पुत्र लाल चंद निवासी गांव गनेड़ तहसील चुराह रात के समय नहाने के लिए पानी को गर्म करने लगा। उसने पानी गर्म करने के लिए देसी बिजली रोड लगाने के लिए स्विच ऑन किया और फिर बिजली स्वीच में बिजली रोड की तारे डालने लगा तो एक बिजली तार हाथ में आ गई।

 

इस दौरान वह बिजली करंट(electric shock) की चपेट में आ गया। बिजली करंट की चपेट में आने के चलते वह चिल्लाया। उसकी चीख सुनकर घर में मौजूद उसकी बेटी व पड़ोसी दौड़े आए। उन्होंने बाथरूम में जाकर देखा तो कुलदीप वहां गिरा पड़ा था। उसे तुरंत सीविल अस्पताल तीसा पहुंचाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया।

 

 

पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को अपने कब्जे में लेकर सीविल अस्पताल तीसा के शवगृह में जमा करवा दिया। SDPO डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम रविवार को मेडिकल कॉलेज चंबा में करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रथम दृष्टि के आधार crpc की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई।