Sports: 4 दिवसीय जिलास्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में चुराह छाया

1500 मीटर में जसौरगढ़ व शाटपुट में बैरागढ़ ने पहला स्थान प्राप्त किया

चंबा, ( रेखा शर्मा ): ऐतिहासिक चंबा चौगान में शुरू हुई 4 दिवसीय  District level अंडर-19 बॉयज स्कूली Sports प्रतियोगिता के पहले दिन चुराह जोन पूरी तरह से छाया रहा।

 

प्रतियोगिता का शुभारंभ उपायुक्त चंबा डी.सी.राणा ने किया। उनके साथ इस मौके पर वन मंडलाधिकारी चंबा अमित शर्मा भी मौजूद रहे। खेल आयोजन समिति ने मुख्यातिथि का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

 

इस जिलास्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में जिला चंबा के पांच जोन भटियात जोन, भरमौर जोन, चुराह जोन, सेंट्रल जोन-1 व सेंट्रल जोन-2 के दायरे में आने वाले स्कूलों के खिलाड़ी भाग ले रहें है।

यह भी पढ़ें: चुराह में कार दुर्घटना। 

 

आयोजित मेजर व माइनर खेलकूद प्रतियोगिता में कुल मिलाकर 440 बच्चे भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन विभिन्न खेल स्पर्धाओं के माध्यम से करेंगे।

ये भी पढ़ें: चंबा-तीसा मार्ग पर दो वाहन टकराए।

 

प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित हुई 1500 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जसौरगढ़ के अमित कुमार पुत्र ईश्वर ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा के धावक कर्म चंद पुत्र नत्था राम व तीसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भरमौर का खिलाड़ी छात्र मुश्ताक अहमद रहा।
ये भी पढ़ें: यहां शुरू हुआ मिन्नी मिंजर मेला।

 

शॉट पुट प्रतियोगिता में बैरागढ़ के छात्र खिलाड़ी विशाल नाथ पुत्र धनीराम ने पहला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तीसा का छात्र मनेश ठाकुर दूसरे व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किहार का छात्र मोहम्मद इरशाद पुत्र याकूब ने तीसरा स्थान हासिल किया।
ये भी पढ़ें: बिल न चुकता करने वालों को नोटिस जारी।

 

डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता के फाइनल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जडेरा के छात्र नजीर पुत्र हनीफ ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका के रोहित कुमार पुत्र  अनिक राम द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनेड़ के छात्र खिलाड़ी संतोष कुमार पुत्र श्रवण राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *