दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा
चंबा, ( विनोद ): Royal Enfield में सवार जिला चंबा के 2 युवक चरस सहित गिरफ्तार हुए है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार चंबा पुलिस के एसआईयू सैल ने भरमौर-चंबा नेशनल हाईवे-154ए के सरेई नाला के पास नाका लगाया हुआ था। भरमौर की तरफ से एक रायल इंफिल्ड बुलेट मोटर साइकिल नंबर एचपी-73ए-0173 आया। पुलिस दल ने उसे रूकवाया और उस पर सवार दो लड़कों से पूछताछ की।
ये भी पढ़ें: मोदी से चंबा को उम्मीदें जगी।
एसआईयू सैल ने शंका के आधार पर जब मोटर साइकिल की तलाशी ली तो बुलेट की सीट के नीचे छिपा कर रखी 129 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान चंबा शहर निवासी के रूप में बताई।
ये भी पढ़ें: युवक ने फंदा लगाकर जान दी।