cm जयराम हंसराज को पद से हटाए

कांग्रेस सेवादल प्रमुख चुराह ने कहा चुराह की असमत का सवाल

चंबा, (विनोद): हिमाचल के cm जयराम हंसराज को तुरंत प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष पद से हटाए और सोशल मीडिया के वायरल मैसेज की उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी करे ताकि इस पद की गरिमा बनी रहे। ब्लॉक कांग्रेस सेवा दल चुराह के अध्यक्ष प्रकाश भूटानी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार से यह मांग की है।

 

भुटानी ने कहा कि कांग्रेस का यह मानना है कि जब तक हंसराज विधानसभा उपाध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे तब तक इस मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर सवाल उठते रहेंगे क्योंकि वह एक प्रभावशाली पद पर विराजमान है।

 

उन्होंने कहा कि बेहद हैरानी की बात है कि विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के नाम पर सोशल मीडिया में बीते 40 घंटे पूर्व जो सोशल मीडिया मैसेज वायरल हुआ है उस मामले पर हंसराज ने चुप्पी साध रखी है।

 

भुटानी ने कहा कि इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह भी है कि अभी तक इस मामले पर चुराह विधायक हंसराज ने पुलिस तक दर्ज नहीं करवाई है। इस परिस्थिति के बीच चुराह की साख पर भी बट्टा लग रहा है। यहीं नहीं यह मामला चुराह की बहन-बेटियों की अस्मत से भी जुटा हुआ है। यही वजह है कि कांग्रेस सेवा दल को इस मामले पर बोलने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से यह मांग करती है कि वह इस पूरे मामले की निष्पक्षता के साथ जांच करवाने के लिए हंसराज को उनके पद से हटाए और विशेष जांच दल बनाकर इस पूरे मामले की जांच करवाए।
ये भी पढ़ें… प्रदेश का यह कर्मचारी वर्ग आर्थिक कंगाली झेलने को मजबूर!
उन्होंने कहा कि हंसराज को भी इस मामले के प्रति गंभीरता दिखाते हुए स्वयं अपने पद से त्याग पत्र देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शंका नहीं है कि जब तक हंसराज प्रभावशाली पद पर बने रहते हैं तब तक इस मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर लोगों के मन में शंका बनी रहेगी।

उधर इस बारे में प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने चंबा की आवाज के साथ बात करते हुए बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस थाना तीसा में युवा मोर्चा के द्वारा शिकायत की गई है और सदर पुलिस थाना प्रभारी तीसा स्वयं इस मामले की जांच कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला विरोधियों द्वारा षडयंत्र रचे जाने से संबन्धित है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले से जुड़ी पूरी सच्चाई प्रदेश की जनता के सामने लाई जाएगी। 

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *