PM Modi Chamba को देंगे ये सौगातें या महज करेंगे बातें

कांग्रेस के पास विपक्ष की दमदार भूमिका निभाने का आखिरी मौका

 

चंबा,(  विनोद ): PM Modi Chamba दौरा जिला चंबा के लिए विकास में मील का पत्थर साबित हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे से जहां जिला चंबा के साथ एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। यहीं नहीं विकास के साथ-साथ हिमाचल की राजनीति में कमजोर समझे जाना वाला यह जिला अब नई पहचान बनाने की और अग्रसर होने का बखूबी आभास करवाने लगा है।

 

इसका आधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 13 अक्तूबर का चंबा दौरा है। इस दौरे के रूप में पहली बार ऐसा होने जा रहा है आजादी के 75 वर्ष बाद देश का कोई प्रधानमंत्री इस पिछड़े जिला की तरफ रुख कर रहा है। जैसे-जैसे प्रधानमंत्री का चंबा आगमन का दिन नजदीक आएगा तो बह रही हल्की सर्द हवाओं में राजनीति की गर्माहट महसूस होगी।

 

ये भी पढ़ें: जिला के एक अधिकारी के वाहन से लाखों की नगदी मिली।

 

इन सब के बीच प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर अभी से जिला चंबा में उत्साह का माहौल बनता नजर आने लगा है। इस दौरे की घोषणा ने जिला चंबा के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के चेहरों पर नई चमक लाने का काम किया है। उधर विपक्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर अपने शब्दों के वाणों को तीखा करने में जुट गया है।

 

ये भी पढ़ें: क्या कांग्रेस को अलविदा करने वालों का दौर जारी रहेगा ?

 

 

यूं तो विपक्ष के पास कई ऐसे मुद्दे हैं जिनका सहारा लेकर वह प्रधानमंत्री के इस दौरे पर अपना निशाना साध सकता है लेकिन देखना होगा कि हाल ही में राजनीति में भाजपा ने हर्ष महाजन या अन्यों के रूप में जो जोरदार झटके कांग्रेस को दिए हैं उसने वह बाहर निकल पाती है या नहीं।

 

 

पौने पांच साल तक जिला चंबा के विकास को लेकर केंद्र व प्रदेश भाजपा सरकार को विधानसभा के भीतर व सड़कों पर कोसने वाली कांग्रेस प्रधानमंत्री के दौरे से पूर्व जिला चंबा की प्रमुख मांगों को लेकर भाजपा सरकार पर क्या दबाब बनाती है यह देखना भी रोचक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *