चंबा-पक्काटाला-बालू मार्ग बारिश की भेट चंढ़ा, द्रेकड़ी के नेलणी गांव पर खतरा मंडराया

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा का पक्काटाला-बालू मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ। भारी बारिश के चलते इसका निर्माणाधीन भाग बारिश की भेंट चढ़ा जिस कारण इस मार्ग को भारी नुक्सान पहुंचा है। बारिश की भेंट चढ़ने से अब यह मार्ग आवाजाही के लिए सुरक्षित नहीं कहा जा सकता है। बुधवार की अल सुबह यह घटना घटी। 

 

गौरतलब है कि चंबा-पक्काटाला मार्ग को बस योग्य बनाया जा रहा है। इस कार्य को अंजाम देते हुए पक्काटाला मार्ग के एक छोर पर कटाई करके सीसी की रिटेनिंग वाल(retaining wall) लगाई गई। इसके माध्यम से इस सड़क काे बस योग्य बनाया जा रहा है। इस सड़क निर्माण का उद्देश्य चंबा शहर को बालू के साथ जोड़ने वाला सबसे छोटा लिंक रोड का निर्माण करना है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित।

 

अब चूंकि इसकी एक बड़ी रिटेनिंग वाल बारिश की भेंट चढ़ गई है तो साथ ही सड़क का आधा भाग भी भूस्खलन की जद में हो गया है। जिला चंबा के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत द्रेकड़ी के गांव नेलणी पर भी खतरा मंडराने लगा है। बुधवार की अल सुबह जोरदार बारिश होने की वजह से गांव के ठीक ऊपर मौजूद पहाड़ से भूस्खलन होकर गांव के एक मकान के पास भारी मात्रा में मलबा गिरा जिसकी जद में गांव का मंदिर आकर इसकी भेंट चढ़ा।

 

ये भी पढ़ें: चिट्टा संग तीन धरे।

 

चिंता की इस बात की है कि अब इस गांव के लिए स्थाई भूस्खलन का खतरा पैदा हो गया है। बारिश इसी तरह से अपना रौद्र रूप दिखाती रही और समय रहते इस गांव को भूस्खलन की जद आने से बचाने को शीघ्र प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। ग्रामीण सुरेंद्र कुमार, निक्कू राम, संजय कुमार, धनुराम, मुकेश कुमार व रवि शर्मा का कहना है कि जिला प्रशासन नेलणी गांव में रहने वाले लोगों के जीवन सुरक्षा को लेकर प्रभावी कदम उठाए।

 

ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष ने यहां का दौरा कर ये निर्देश दिए।