चंबा में लैंप लाइट ओ सेरेमनी में ली सेवा की शपथ, शकुंतला मेमोरियल बी.एस.सी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग का कार्यक्रम

चंबा, ( विनोद ): चंबा में लैंप लाइट ओ सेरेमनी में शकुंतला मेमोरियल बी.एस.सी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग के 7th बैच की छात्राओं ने सेवा की शपथ ली। इस शपथ समारोह में मेडिकल कॉलेज चंबा के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के हेड डा. प्रदीप सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। नर्सिंग कॉलेज की निदेशक आभा चौणा ने यह जानकारी दी।

 

चंबा में लैंप लाइट ओ सेरेमनी में ली सेवा की शपथ

लैंप लाइट ओ सेरेमनी के दौरान सामूहिक चित्र में।

 

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की। बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने पहाड़ी नाटी, बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अंजली ने एकल नृत्य पेश किया। इसी सेमेस्टर की छात्रा ने नर्सिंग जीवन व उसके महत्व पर आधारित बेहतरीन स्किट पेश की। बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने पंजाबी डांस प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान इस कॉलेज की इन होनहार छात्राओं को मुख्यातिथि के हाथों सम्मानित किया गया जिन्होंने कॉलेज व यूनिवर्सिटी स्तर पर टॉप करके कॉलेज का नाम रोशन किया।

 

 

ये भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिए।

 

इस मौके पर कॉलेज के बीते 7 वर्षों के कामयाबी भरे सफर की रिपोर्ट पेश की गई। कॉलेज की निदेशक आभा चौणा ने बताया कि जिला चंबा का यह एकलौता बीएससी नर्सिंग कॉलेज है जहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी छात्राएं आज अपने पैरों पर खड़ी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न निजी स्वास्थ्य संस्थानों में इस कॉलेज की छात्राएं नौकरी करके खुद को तथा अपने परिवार को आर्थिक स्तर पर सबल बनाई हुई है। उन्होंने कहा कि आज स्किल का दौर है और नर्सिंग क्षेत्र में रोजगार के सबसे अधिक अवसर है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा MLA ने अपनी प्राथमिकता बताई।

 

सरकारी से लेकर निजी क्षेत्र में नर्सिंग की आवश्यकता रहती है यहां तक की भारतीय नर्सों को विदेशों में नौकरी के बेहद अवसर है क्योंकि भारतीय नर्स की कार्यशैली और रोगी के साथ उसके व्यवस्था को पूरे विश्व में सराहा जाता है। चौणा ने कहा कि शकुंतला मेमोरियल बी.एस.सी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग चंबा की छात्राओं को अपने ही गृह जिला में बेहद कम खर्च पर यह प्रशिक्षण व शिक्षा देने में जुटा हुआ है। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने चिकित्सा के क्षेत्र में नर्स के महत्व बारे बताया।

 

 

ये भी पढ़ें: नशीली दवाइयों सहित एक धरा।

 

उन्होंने संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि देश के इस पिछड़े जिला में इस प्रकार के प्रशिक्षण की सुविधा मुहैया करवा कर यह संस्थान जिला चंबा की युवतियों व छात्राओं के जीवन में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभा रहा है जो कि बेहद सराहनीय है। कॉलेज के चेयरमेन नवीन चौणा ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तो साथ ही मुख्य अतिथि के करकमलों से कार्यक्रम प्रस्तुति करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।

 

चंबा में लैंप लाइट ओ सेरेमनी में ली सेवा की शपथ

                  नर्स के जीवन पर आधारिक प्रस्तुति देती छात्राएं

 

कॉलेज की निदेशक आभा चौणा ने विशेष अतिथि डा. आकांक्षा को सम्मानित किया। कॉलेज की प्राचार्य कुं. अंजू ठाकुर ने नर्सिंग छात्राओं को शपथ दिलाई व निष्ठा तथा ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कॉलेज के ट्रस्टी वसीम मिर्जा व सुनील सहित अन्य मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें: ऐसे धरा गया चरस तस्कर।