चंबा, ( रेखा शर्मा ): राजकीय महाविद्यालय चम्बा में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से “निर्माण 2023” शिविर को अंजाम दिया जा रहा है। सात दिवसीय इस शिविर के माध्यम से काॅलेज के स्वयंसेवी विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों को अंजाम दे रहे है। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने इस बारे विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रकार की जागरूकता व पर्यावरण से संबंधित क्रिया को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के तहत नगर परिषद के दायरे में आने वाले वार्ड कसाकड़ा व वार्ड सुल्तानपुर के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से पेड़ लगाने व प्लास्टिक कचरा को सही ढंग से ठिकाने लगाने बारे बताया।
इस दौरान नगर परिषद चम्बा द्वारा कूड़ा एकत्रित करने के लिए बड़े बोरियां व स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वयंसेवियों के लिए ग्लव्स उपलब्ध करवाए गए। जमा किए गए प्लास्टिक के कचरे को नगर परिषद चंबा के पास जमा करवाया गया।अकादमिक सत्र में सह आचार्य डॉ हेमन्त पाल ने स्त्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकत की। उन्होंने जीवन के अनुभवों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी स्वयंसेवियों से साझा की।
उन्होंने स्वयंसेवियों को व्यक्तित्व विकास हेतु जागरूक किया। उन्होंने बताया अपने व्यक्तित्व का विकास कैसे किया जा सकता है। उन्होंने व्यक्तित्व निर्माण के लिए गुणों को सशक्त बनाने का सूत्र बताते हुए कहा कि व्यक्तित्व निर्माण करने व सफलता हासिल करने के महत्वपूर्ण कारक हैं जुनून, शिद्दत, विनम्रता, कृतज्ञता का भाव,जोश व उत्साह। उन्होंने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए अपना लक्षय हासिल करने की शिद्दत, लक्ष्य पाने का सब्र और जो है उसके लिए शुक्र या शुक्रिया आवश्यक है।
ये भी पढ़ें: इसके लिए चौगान को फिर से खोला जाए।
इस अवसर पर कसाकड़ा वार्ड के नगर परिषद सदस्य देवेंद्र शर्मा, नगर परिषद चम्बा के कर्मचारी, कार्यक्रम अधिकारियों में प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर निशा, शीतला माता मंदिर सदस्य, पुजारी व स्वयंसेवियों में पमेश कुमार, सुनील, अंकित, पंकज, कल्पना शर्मा, सोनू खान, लक्ष्मी वशिष्ठ, संजीव, ज्योति, सुनीता, निहारिका, प्रियंका, अंजली, हिमानी, विशाल, ईशा, वंदना, शिवानी, पलक, हितेन, नरेंद्र, सुनील, नितिका, स्नेहा, दीपक, मोहित, भुवनेश, साक्षी, प्रांजल ठाकुर, कनु देवी, अनिता इत्यादि उपस्थित रहे।