3 दिवसीय Minnie Minjar छिंज मेला सुरंगानी धूमधाम से शुरू

शोभायात्रा के साथ मेले का शुभारंभ हुआ

सुरंगानी, ( घिन्द्रर ): 3 दिवसीय Minnie Minjar के नाम से प्रसिद्ध लखताता छिंज मेला सुरंगानी सोमवार को ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से शुरू हुआ। मेले का शुभारंभ शोभायात्रा के साथ हुआ।

 

यह शोभा यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए बाबा लखदाता दरगाह तक काफी हर्षोल्लास के साथ पहुंची। वहां पूजा अर्चना के बाद यह शोभा यात्रा छिंज मैदान पहुंची इसके बाद NHPC बैरा-स्यूल पावर स्टेशन सुरंगानी के महाप्रबंधक प्रभु कुमार रावत ने फीता काट कर शुरुआत की।
मेला कमेटी अध्यक्ष आरिफ शेख ने मंच पर ध्वज फहराया और मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रभु कुमार रावत ने कहा कि यह मेला कई वर्षों से चला आ रहा है।
ये भी पढ़ें: चुराह में कहां गिरी कार ?

 

उन्होने बताया कि जब से इन मेले को एनएचपीसी ने अपने हाथों में लिया है तब से यह मेला एक नई पहचान के साथ प्रसिद्धी पाने में कामयाब रहा है।
ये भी पढ़ें: जिला में कहां बोलेराे व टिप्पर टक्कराए ?

 

आज इस मेले की हिमाचल के साथ पूरे देश में अपनी अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि गत 2 वर्षों में कोविड की वजह से इसका आयोजन नहीं किया जा सका जिसके चलते इस बार इस मेले को लेकर लोगों में बेहद उत्साह है।
ये भी पढ़ें: जिला के किस अधिकारी ने नोटिस जारी हुआ ?

 

इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष आरिफ शेख,महासचिव पवन वर्मा, मुख्य सलाहकार साहब सिंह ठाकुर, सुभाष शर्मा, पंचायत प्रधान निशा देवी, पूर्व प्रधान परविंदर कुमार, पूर्व प्रधान बुद्धि सिंह राणा, पुलिस चौकी प्रभारी सुरंगानी, थाना प्रभारी थाना किहार हरनाम सिंह, खैंखो राम, पूर्व उपप्रधान कमल शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।