चंबा, ( विनोद ): सोमवार को मनोहर हत्याकांड के 3 नाबालिग आरोपी तीसा कोर्ट में पेश किए गए। रिमांड काउंसिल ने आरोपियों की अदालत में जमानत याचिका लगाई। अदालत याचिका पर 28 जून को सुनवाई करेगी। पुलिस की माने तो वह जमानत अर्जी काे रद्द करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
जानकारी के अनुसार लीगल एड तीसा के रिमांड काउंसिल मैना ठाकुर ने रिमांड काउंसिल के तौर पर नाबालिग(minor) आरोपियों की बेल अर्जी (Bail Application) लगाई। मैना ठाकुर ने बताया कि अदालत ने नाबालिग आरोपियों को जिला ऊना के ऑब्जरवेशन होम भेज दिया है। 28 जून को उन्हें फिर से तीसा अदालत में पेश किया जाएगा और उस रोज उनकी जमानत अर्जी पर अदालत अपना निर्णय सुनाएगी।
ये भी पढ़ें: चंबा में कृषि मंत्री ने अधिकारियों को यह कहा।
गौरतलब है कि भांदल हत्याकांड(bhandal murder case) के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच के दौरान एक-एक करके कुल 11 लोगों को जांच के दायरे में लाया था जिसमें से बाद में 6 लोगों के नाम FIR में दर्ज हुए और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार 6 लोगों में 3 बड़े तो 3 18 साल से कम आयु के आरोपी है।
ये भी पढ़ें: चंबा के अधिकारियों ने इसके खिलाफ कसम खाई।
उधर पुलिस अधिक्षक(superintendent of police) चंबा अभिषेक यादव का कहना है कि पुलिस ने नाबालिग आरोपियों को सोमवार तीसा अदालत के समक्ष पेश किया। रिमांड काउंसिल(remand council) द्वारा जो बेल एप्लीकेशन लगाई गई है 28 जून को पुलिस उसका जवाब अदालत में देगी। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह भरपूर प्रयास रहेगा कि यह जमानत याचिका खारिज हो।