चंबा, ( विनोद ): चंबा में क्राइम व नशे को खत्म करना पहली प्राथमिकता रहेगी। चंबा के नये एसडीपीओ हेडक्वाटर जितेंद्र चौधरी ने अनौपचारिक वार्ता में यह बात कही। बीते कुछ समय से जिला चंबा का यह पद खाली पड़ा हुआ था जिस पर जितेंद्र चौधरी की नियुक्ति हुई है।
चंबा वासियों के लिए यह एक जाना पहचाना नाम है । इससे पूर्व जितेंद्र चौधरी दो बार चंबा में अपनी सेवाएं दे चुके है जिसके एसएचओ(SHO) सदर चंबा व डीएसपी चंबा का कार्यशाल शामिल है। पूर्व सरकार ने सत्ता में आने के चंद माह बाद ही जितेंद्र चौधरी का चंबा से तबादल(transferred) कर दिया था।
प्रथम आईआरबी बनगढ़ में तैनात डीएसपी जितेंद्र चौधरी हाल ही में संपन्न हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हिमाचल पुलिस के अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं देकर चंद रोज पहले ही हिमाचल लौटे थे। जितेंद्र चौधरी की कार्यशैली की बात करे तो हाल ही में संपन्न हुए कर्नाटक राज्य के जिस क्षेत्र में चुनाव के दौरान उनकी ड्यूटी लगी थी वह बेहद संवेदनशील क्षेत्र था।
ये भी पढ़ें: cm ने अब इस कर्मचारी को यह सौगात दी।
जहां शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न करवाने में जितेंद्र चौधरी की भूमिका को वहां के पुलिस विभाग ने प्रशस्ति पत्र देकर सराहा। चंबा में बतौर एसएचओ रहते हुए नशे के खिलाफ सफलतापूर्वक विशेष अभियान चलाने में सफलता हासिल करने के साथ अपराध पर शिकंजा कसने में सफलता पाई थी। एसडीपीओ हेडक्वार्टर के तौर पर पांच वर्ष पूर्व जितेंद्र चौधरी ने चंबा के खजियार में पंजाब के एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने के मामले को सुलझाने में कामयाबी पाई।
ये भी पढ़ें: मनोहर हत्याकांड पर शांता कुमार बोले सरकार यह कदम उठाए।
एक बार फिर से सरकार ने चंबा में जितेंद्र चौधरी का एसडीपीओ मुख्यालय(SDPO HQ) चंबा में तैनाती कर यहां की कानून व्यवस्था को सुचारू बनाने का जिम्मा सौंपा है। जितेंद्र चौधरी का कहना है कि चंबा को नशे व अपराध से सुरक्षित रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस के समक्ष आने वाले प्रत्येक मामले की बारीकी के साथ जांच करने और उसे अंजाम तक पहुंचाना भी उनकी प्राथमिकता में शुमार रहेगा।