×
5:45 am, Friday, 4 April 2025

सख्त कार्रवाई : चंबा में हिमाचल राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, 2 होटलों की बिजली काटी

HPSPCB strict action Chamba 2 hotel power cut

HPSPCB strict action Chamba : हिमाचल राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जिला चंबा के दो होटलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी बिजली काट दी है। अगले कुछ और दिनों के एक दर्जन से अधिक होटलों पर ऐसी कार्रवाई करने की तैयारी है।

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ HPSPCB ने कड़ा रुख अपनाया है। यही वजह है कि बोर्ड की कैंची दो होटलों पर चली जिस वजह से उन होटलों में अंधेरा छा गया है।

इसलिए यह कार्यवाही की गई क्योंकि दोनों होटल के मालिकों ने हिमाचल राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(Himachal State Pollution Control Board) में पंजीकरण नहीं करवाया था। इस कारण पीसीबी ने यह कार्रवाई की। इतना ही नहीं जिन होटलों ने पीसीबी में अपना पंजीकरण रिन्यू(registration renewal) नहीं करवाया है। उन होटलों के बिजली कनेक्शन(electricity connection) काटने को लेकर भी पीसीबी ने कमर कस ली है।

बोर्ड ऐसे होटलों की सूची बनाने में जुट गया है। जिन होटलों की बिजली काटी गई है उसमें एक पर्यटन नगरी डलहौजी व एक चंबा का शामिल हैं। गौरतलब है कि नये होटलों का पंजीकरण करने के दौरान एचपीएसपीसीबी में पंजीकरण कराना होता है और हर वर्ष इसका नवीनीकरण(renewal) करवाना जरूरी है।

क्या है नियम 

जानकारी के अनुसार प्रत्येक होटलों का पीसीबी में पंजीकरण अनिवार्य है। हर वर्ष इसका नवीनीकरण करवाना जरूरी है। इस बारे पीसीबी ने जिला के सभी होटल मालिकों को सूचित कर दिया था। बावजूद इसके दो होटल मालिकों ने पीसीबी की चेतावनी(pcb warning) को गंभीरता से नहीं लिया। इसके परिणाम स्वरूप उनके होटलों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। अब यह बिजली कनेक्शन पीसीबी में पंजीकरण रिन्यू होने के उपरांत ही लग पाएगा। 

ये भी पढ़ें : जिला चंबा के यहां दिन दिहाडे चोरी, सोने के गहने व नकदी चोरी।

पीसीबी के सहायक अभियंता राहुल शर्मा ने बताया कि चंबा व डलहौजी में दो होटलों के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। क्योंकि इन होटलों ने पीसीबी में अपना पंजीकरण नहीं करवाया था। उन्होंने कहा कि इस सूची में कुछ और होटल शामिल है उन पर आने वाले दिनों में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें : सरकारी की मनाही के बावजूद चंबा में खनन जारी।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

सख्त कार्रवाई : चंबा में हिमाचल राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, 2 होटलों की बिजली काटी

Update Time : 01:43:41 am, Saturday, 13 July 2024

HPSPCB strict action Chamba : हिमाचल राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जिला चंबा के दो होटलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी बिजली काट दी है। अगले कुछ और दिनों के एक दर्जन से अधिक होटलों पर ऐसी कार्रवाई करने की तैयारी है।

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ HPSPCB ने कड़ा रुख अपनाया है। यही वजह है कि बोर्ड की कैंची दो होटलों पर चली जिस वजह से उन होटलों में अंधेरा छा गया है।

इसलिए यह कार्यवाही की गई क्योंकि दोनों होटल के मालिकों ने हिमाचल राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(Himachal State Pollution Control Board) में पंजीकरण नहीं करवाया था। इस कारण पीसीबी ने यह कार्रवाई की। इतना ही नहीं जिन होटलों ने पीसीबी में अपना पंजीकरण रिन्यू(registration renewal) नहीं करवाया है। उन होटलों के बिजली कनेक्शन(electricity connection) काटने को लेकर भी पीसीबी ने कमर कस ली है।

बोर्ड ऐसे होटलों की सूची बनाने में जुट गया है। जिन होटलों की बिजली काटी गई है उसमें एक पर्यटन नगरी डलहौजी व एक चंबा का शामिल हैं। गौरतलब है कि नये होटलों का पंजीकरण करने के दौरान एचपीएसपीसीबी में पंजीकरण कराना होता है और हर वर्ष इसका नवीनीकरण(renewal) करवाना जरूरी है।

क्या है नियम 

जानकारी के अनुसार प्रत्येक होटलों का पीसीबी में पंजीकरण अनिवार्य है। हर वर्ष इसका नवीनीकरण करवाना जरूरी है। इस बारे पीसीबी ने जिला के सभी होटल मालिकों को सूचित कर दिया था। बावजूद इसके दो होटल मालिकों ने पीसीबी की चेतावनी(pcb warning) को गंभीरता से नहीं लिया। इसके परिणाम स्वरूप उनके होटलों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। अब यह बिजली कनेक्शन पीसीबी में पंजीकरण रिन्यू होने के उपरांत ही लग पाएगा। 

ये भी पढ़ें : जिला चंबा के यहां दिन दिहाडे चोरी, सोने के गहने व नकदी चोरी।

पीसीबी के सहायक अभियंता राहुल शर्मा ने बताया कि चंबा व डलहौजी में दो होटलों के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। क्योंकि इन होटलों ने पीसीबी में अपना पंजीकरण नहीं करवाया था। उन्होंने कहा कि इस सूची में कुछ और होटल शामिल है उन पर आने वाले दिनों में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें : सरकारी की मनाही के बावजूद चंबा में खनन जारी।