Hit And Run New Law के कारण चंबा में पेट्रोल-डीजल की किल्लत होने से वाहनों में तेल डलवाने के लिए लोगों में होड़ मची रही। जिला चंबा के लगभग सभी पेट्रोल पंप पर तेल खत्म हो गया है। एक आध पेट्रोल पंप पर देर शाम तक लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली। Hit And Run New Law के खिलाफ ट्रक चालकों के हड़ताल पर जाने की वजह से यह स्थिति पेश आई।
चंबा, ( विनोद ): देश के अन्य राज्यों व क्षेत्रों की भांति Hit And Run New Law के खिलाफ हड़ताल पर जाने की वजह से चंबा में पेट्रोल, डीजल की किल्लत होने से वाहन चालकों को भारी मानसिक परेशानी पेश आई। लोग दिन भर तेल को लेकर पेट्रोल पंपों के चक्कर काटते नजर आए।
मंगलवार सुबह ही जिला के कई पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म होने की बोर्ड लटक गए थे। हालांकि कुछ पेट्रोल पंप सोमवार शाम को ही अपनी सेवाएं बंद करने को मजबूर हो गए थे। जिला मुख्यालय चंबा की बात करे तो रामा पेट्रोल पंप, मेहता पेट्रोल पंप व महाजन पेट्रोल पंप भद्रम में सुबह ही तेल खत्म हो गया था लेकिन शाम तक नैयर पेट्रोल पंप सुल्तानपुर में प्रत्येक वाहन को सीमित मात्रा में पेट्रोल व डीजल की सुविधा मिलती रही।
उक्त पेट्रोल पंप तेल भरवाने को उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए पंप संचालक ने दोपहर वाहन में 200 रुपए तो चौपहिया वाहन में 500 रुपए का तेल भरने की सुविधा उपलब्ध रही तो वहीं आपात स्थिति में मेडिकल कॉलेज चंबा से दूसरे जिला के लिए रेफर रोगी वाहन को पर्याप्त मात्रा में तेल सुविधा मुहैया करवाई गई।

तेल के खेल ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की चाल बिगाड़ दी। हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो चंबा की बात करे तो मंगलवार को निगम के करीब 39 लोकल बस रूटों पर नियमित रूप से बसें नहीं दौड़ पाई। स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन ने सुबह व शाम के समय ही लोकल रूटों पर अपनी बस सेवाएं चलाने का निर्णय लिया जबकि लंबी दूरी वाली बस सेवाएं पूर्व की भांति जारी रही।