×
10:55 pm, Friday, 4 April 2025

Himachal News : पांगी का साच पास से भूत मैदान सड़क से जुड़ेगा, कैबिनेट मंत्री करेंगे शिलान्यास

Himachal Cabinet Minister visit pangi

Himachal Cabinet Minister visit pangi : हिमाचल के कैबिनेट मंत्री जिला चंबा में चार दिन के प्रवास पर आ रहे हैं। अपने इस दौरे पर राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं आरपीजी मंत्री जगत सिंह नेगी पांगी व भरमौर में बैठक करेंगे।

चंबा, ( रेखा शर्मा ) : राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं आरपीजी Himachal Cabinet Minister Jagat Singh Negi चार दिन के चंबा प्रवास पर रहेंगे। अपने इस दौरे के दौरान पूर्व के दौरों में जारी आदेशों की समीक्षा करेंगे तो साथ ही विभिन्न विभागों में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट से रूबरू होंगे।

जिला लोक संपर्क अधिकारी चंबा ने बताया कि मंत्री 26 जून की शाम को जिला के जनजातीय(tribal) उपमंडल किलाड़ पहुंचेंगे। 27 जून को आवासीय आयुक्त कार्यालय पांगी(Pangi) के सभागार में सुबह 11 बजे परियोजना सलाहकार समिति (पीएसी) तथा दोपहर बाद 4 बजे स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण (Local Area Development Authority) बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 

28 जून को जगत सिंह नेगी सुबह 9 बजे धरवास में एकलव्य आवासीय विद्यालय( Eklavya Residential School ) के भवन निर्माण का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात कैबिनेट मंत्री साच पास रवाना होंगे। वह दोपहर साढ़े 12 बजे भूत मैदान के सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास करने के साथ साच पास-भूत मैदान संपर्क सड़क का शिलान्यास  भी करेंगे। 

वह वाया साच पास(Sach pass) होते हुए चंबा- भरमौर रवाना होंगे तथा भरमौर विश्राम गृह में रूकेंगे। जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास(tribal development) एवं आरपीजी मंत्री 29 जून को एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना भरमौर(bharmour) के तहत लघु सचिवालय पट्टी में सुबह 11 बजे परियोजना सलाहकार समिति(पीएसी) बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला की तैयारियां शुरू, बैठक हुई।

मंत्री शाम को भरमौर से  डल्हौजी को रवाना होंगे और रात्रि ठहराव विश्राम गृह डल्हौजी में करेंगे। अगली सुबह मंत्री डल्हौजी से शिमला को रवाना होंगे। वहां वह स्थानीय कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र को लेकर चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें : बनीखेत मेले में चंबा के ये कलाकार छाए।

About Author Information

VINOD KUMAR

Himachal News : पांगी का साच पास से भूत मैदान सड़क से जुड़ेगा, कैबिनेट मंत्री करेंगे शिलान्यास

Update Time : 09:08:45 pm, Monday, 24 June 2024

Himachal Cabinet Minister visit pangi : हिमाचल के कैबिनेट मंत्री जिला चंबा में चार दिन के प्रवास पर आ रहे हैं। अपने इस दौरे पर राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं आरपीजी मंत्री जगत सिंह नेगी पांगी व भरमौर में बैठक करेंगे।

चंबा, ( रेखा शर्मा ) : राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं आरपीजी Himachal Cabinet Minister Jagat Singh Negi चार दिन के चंबा प्रवास पर रहेंगे। अपने इस दौरे के दौरान पूर्व के दौरों में जारी आदेशों की समीक्षा करेंगे तो साथ ही विभिन्न विभागों में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट से रूबरू होंगे।

जिला लोक संपर्क अधिकारी चंबा ने बताया कि मंत्री 26 जून की शाम को जिला के जनजातीय(tribal) उपमंडल किलाड़ पहुंचेंगे। 27 जून को आवासीय आयुक्त कार्यालय पांगी(Pangi) के सभागार में सुबह 11 बजे परियोजना सलाहकार समिति (पीएसी) तथा दोपहर बाद 4 बजे स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण (Local Area Development Authority) बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 

28 जून को जगत सिंह नेगी सुबह 9 बजे धरवास में एकलव्य आवासीय विद्यालय( Eklavya Residential School ) के भवन निर्माण का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात कैबिनेट मंत्री साच पास रवाना होंगे। वह दोपहर साढ़े 12 बजे भूत मैदान के सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास करने के साथ साच पास-भूत मैदान संपर्क सड़क का शिलान्यास  भी करेंगे। 

वह वाया साच पास(Sach pass) होते हुए चंबा- भरमौर रवाना होंगे तथा भरमौर विश्राम गृह में रूकेंगे। जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास(tribal development) एवं आरपीजी मंत्री 29 जून को एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना भरमौर(bharmour) के तहत लघु सचिवालय पट्टी में सुबह 11 बजे परियोजना सलाहकार समिति(पीएसी) बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला की तैयारियां शुरू, बैठक हुई।

मंत्री शाम को भरमौर से  डल्हौजी को रवाना होंगे और रात्रि ठहराव विश्राम गृह डल्हौजी में करेंगे। अगली सुबह मंत्री डल्हौजी से शिमला को रवाना होंगे। वहां वह स्थानीय कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र को लेकर चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें : बनीखेत मेले में चंबा के ये कलाकार छाए।