पांगी, ( इंद्र प्रकाश ): भारी हिमपात से पांगी घाटी बर्फ से सरावोर हो गई है। मौसम के इस कड़े रुख ने लोक निर्माण विभाग को मई माह में 15 करोड़ के करीब नुक्सान पहुंचाया है। मई माह में 1 से डेढ़ फुट तक ताजा बर्फबारी दर्ज हुई है।
ताजा बर्फबारी की वजह से पांगी घाटी मुख्यालय किलाड़ से उपमंडल की कई पंचायतों का सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है। सड़कों पर बिछी बर्फ की मोटी चादर के कारण पांगी में परिवहन सेवा(transport service) प्रभावित हुई है। उपमंडल प्रशासन ने बंद पड़े संपर्क मार्गों को फिर से खोलने के लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी किए है।
आदेशों को अमलीजामा पहनाने में लोक निर्माण विभाग(PWD) जुट गया है। जानकारी के अनुसार पांगी घाटी मुख्यालय किलाड़ में आधा फीट तक तो ऊंचाई वाले क्षेत्रों सुराल,चस्क आदि भटौरियों सहित अन्य क्षेत्रों में डेढ़ फीट तक बर्फ गिरी है। मई माह में हुई बर्फबारी को लेकर पांगी के लोग भी हैरान है।
ये भी पढ़ें: मणिपुर में फंसे हिमाचली विद्यार्थियों ने CM को thanks कहा।
लोगों की मानें तो अपने आप में यह पहला मौका है जब मई माह के दूसरे हफ्ते में पांगी में इस कदर भारी बर्फबारी(Heavy snowfall) हुई है। पांगी वासी इस बर्फबारी को लेकर बेहद परेशान है। उनका कहना है कि सर्दियों के दिनों में जहां सेब के पेड़ों को चिलिंग ऑवर(chilling hour) चाहिए थे तो उस दृष्टि से इतनी बर्फबारी नहीं हुई।
ये भी पढ़ें: FCA मामलों को लेकर DC ने यह आदेश दिए।
अब जबकि पांगी के लोग सर्दी का मौसम के बीतने के चलते सर्दियों के मौसम में प्रभावित हुआ घाटी का जनजीवन सामान्य होने होने लगा था तो मई माह की इस बर्फबारी ने फिर से यहां के जनजीवन प्रभावित(life affected) करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।