जिला चंबा में मनाया जाएगा सुशासन सप्ताह,जनसमस्याओं का निवारण होगा

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में मनाया जाएगा सुशासन सप्ताह और इसके माध्यम से जनसमस्याओं का निवारण किया जाएगा। मंगलवार को उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने यह जानकारी दी। इसके तहत गुड गर्वेनेंस सप्ताह कार्यक्रम के तहत 19 से 25 दिसंबर तक प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आमजन से जुड़ी सरकारी योजनाओं के प्रभावी रूप से क्रियांवयन व लोगों को लाभांवित करने के उद्देश्य से 25 दिसंबरए 2022 तक जिले में तहसील व खंड स्तर पर सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है।

 

उन्होंने बताया कि केन्द्र व हिमाचल सरकार के निर्देशानुसार आमजन को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उनके घर के नजदीक देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा 19 से 25 दिसंबर तक गुड गवर्नेंस वीक के तहत शासन गांव की ओर मुहिम में भागीदार बनते हुए जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजित कर रहा है। सुशासन सप्ताह में सुशासन कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ेः क्या नीरज नैयर इस तरह बदल पाएंगे व्यवस्था
उन्होंने बताया कि 23 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे बचत भवन चंबा में गुड गवर्नेंस के तहत एक कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा जिसके तहत वक्ता गुड गवर्नेंस को लेकर अपने विचार साँझा करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि सुशासन सप्ताह के दौरान शासन गांव की ओर अभियान के तहत जिला प्रशासन तथा अन्य विभागों के अधिकारी स्वयं आमजन तक जागरूकता कैंप के माध्यम से पहुंचेंगे और उनकी शिकायतों को सुनकर उनका निवारण किया जाएगा।

इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में आमजन की शिकायतों व समस्याओं की सुनवाई करके मौके पर ही उनका निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने संबंधित कार्यालयध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे कैंप में उपस्थित होकर आमजन को बेहतरीन सेवाएं मुहैया करवाएं और उनकी समस्याओं का समाधान करें।

 

ये भी पढ़ेः जिला चंबा के कहां और किस हालत में मिला तेंदुआ ?

 

उन्होंने कार्यालयध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे सुशासन सप्ताह के तहत समग्र ई. समाधान पोर्टल पर लंबित शिकायतों का शत प्रतिशत समाधान करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सुशासन कैंप में आमजन की शिकायतों का शत प्रतिशत समाधान करने व उन्हें जनकल्याणकारी सेवाएं अविलंब सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।