89 लाख रुपए से बनने वाले कैहलू-रैणा लिंक रोड शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष ने वीरवार को किया। इस लिंक रोड के बनने से क्षेत्र के लोगों को सड़क सुविधा नसीब होगी।
बनीखेत, ( रणजीत ): कैहलू-रैणा लिंक रोड शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करते हएु कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायतों द्वारा निर्मित सभी संपर्क मार्गों को चरणबद्ध ढंग से लोक निर्माण विभाग के तहत लाया जाएगा।
कैहलू-रैणा संपर्क सड़क का संग्रेहण तथा बलेरा गांव तक विस्तार करने की बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भटियात के सभी गांवों को सड़क सुविधा के साथ जोड़ना उनकी प्राथमिकता है जिसे वर्ष 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार जन कल्याण को आधार मानकर विकास कार्य को सुनिश्चित बना रही है। उन्होंने इस दौरान विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का जिक्र भी अपने संबोधन में किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरुण मल्होत्रा, एसडीएम पारस अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया, जल शक्ति राजेश मोगरा, विद्युत राजीव ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी, विद्युत अंग्रेज सिंह, उप प्रधान ग्राम पंचायत नैनीखड्ड संजीव कुमार सहित साथ लगती पंचायत के प्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे।