हिमाचल में दिवाली पर आग की घटनाएं घटी जिसमें करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई तो वहीं अलग-अगल हादसों में एक युवती झुलसी तो वहीं 4 दुकाने व 3 मकान जल गए। यही नहीं एक गौशाला में आग लगने से 2 गाय भी जिंदा जल गई।
शिमला, (ब्यूरो): हिमाचल के सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के मिश्रवाला में रसोई में काम करते हुए 20 वर्षीय रूकसार पुत्री अलीशेर निवासी मिश्रवाला आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गई। गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में उपचार को ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया।
जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में एक शोरूम में भीषण आग लगने से करोड़ों का सामान जल गया। दिवाली की रात करीब डेढ़ बजे आग लगी। आग बुझाने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन आग पर काबू पाया नहीं जा सका हालांकि भवन को पूरा जलने से बचा लिया गया।
मंडी जिला के उपमंडल मुख्यालय पधर में दीवाली की शाम करीब 7 बजे एक दुकान जल गई। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव रसेहड़ में लकशरी राम पुत्र साधु राम की गौशाला में आग लग गई जिससे गौशाला में बंधी 2 गाय जिंदा जल गईं।
ऊना जिला के उपमंडल अम्ब के तहत गांव चौआर में एक किराना दुकान में आग लगने से सामान जलकर राख हो गया। आग रात्रि करीब 12 बजे लगी। आग इतनी तेजी से फैली प्रभावित परिवार अपना कोई भी सामान बचाने में कामयाब नहीं हो पाए।
जिला कुल्लू में 2 मकान आग में जलकर राख हो गए। सैंज की चकुरठा पंचायत के पढारनी में दो मंजिला स्लेट पोश मकान व कोठी सारी के धरमोट में डेहरी देवी के दो मंजिला मकान जल गया। कुल्लू के अखाड़ा बाजार में पटाखे से एक मकान के बाथरूम में अचानक आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें: पूर्व शिक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र में लोग खफा हुए।
हमीरपुर जिला में दीवाली की रात स्थानीय बस अड्डे में खड़ी एक निजी बस में अचानक आग लगने से बस दहक उठी। इससे बस अड्डे और बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जहां पर यह घटना घटी उससे महज 30 से 35 मीटर की दूरी पर एच.आर.टी.सी. का पेट्रोल पंप मौजूद है।एक अन्य घटना में उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत नंधन के गांव बलेट में दीवाली की रात को एक पशुशाला जल गई।
ये भी पढ़ें: चंबा विधायक ने स्पोर्टमीट में यह बात कही।
कांगड़ा जिला के उपमंडल पालमपुर की पंचायत लाहला के सुभाष चौक में नितिन भंडारी की हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई जिस पर फायर कर्मियों ने देर रात काबू पाया लेकिन सामान जल गया। धर्मशाला के निकटवर्ती सिद्धबाड़ी में गौशाला में रात के 8 बजे आग लग गई। इसके अतिरिक्त चरान में कबाड़ में आग लग गई।