fire bharmour : भरमौर में मकान जला जिस कारण से लाखों रुपए की संपत्ति जल गई। 8 कमराें का मकान जलकर राख होने से उसमें एक रहने वाला एक व्यक्ति भी जिंदा जला। यह आग की घटना भरमौर उपमंडल के लाहल बाजार में घटी।
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के भरमौर उपमंडल के दायरे में आने वाले लाहल बाजार में आग की घटना में दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आकर एक व्यक्ति जिंदा जला। सूचना मिलने पर पुलिस व अग्निशमन विभाग का दल मौके पर पहुंचा और स्थिति पर काबू पाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पठानकोट-भरमौर एनएच मार्ग पर लाहल बाजार में दो मंजिला स्लेट पोश मकान बुधवार शाम को आग की चपेट में आ गया। आग की चपेट में आकर 8 कमरों वाला दो मंजिला पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मकान में जम्मू-कश्मीर की लेबर के 8 लोग रहते थे, जैसे ही आग लगी तो 7 लोग तो तुरंत बाहर निकल गए लेकिन एक बुजुर्ग मजदूर धुएं में दम घुटने के कारण बाहर नहीं निकल पाया। इससे उसकी मौत हो गई। इस अग्निकांड में 2 सगे भाइयों पुरुषोत्तम कुमार पुत्र देविया राम व उत्तम चंद पुत्र देविया राम का घर जल गया है।
ये भी पढ़ें: इस मामले में हिमाचल बेस्ट परफॉर्मर।
आग बुझाने में स्थानीय लोग व अग्निशमन विभाग की 2 गाड़ियां जुटी रहीं। आग ने पास में स्थित एक अन्य भवन को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस अग्निकांड से साथ लगते कांशीराम के घर को भी आंशिक नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे लोगों तथा फायर स्टेशन खड़ामुख की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
ये भी पढ़ें: गरनोटा में 20 को सजेगा जनता द्वार, समस्याओं के अंबार लगेंगे।