court: हत्या आरोपी युवकों को 5 दिन का पुलिस रिमांड

किहार पुलिस इस मामले से संबंधित प्रत्येक पहलू की बारीकी के साथ जांच करने में जुटी

सलूणी, (दिनेश): court ने हत्या आरोपी युवकों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।  गिरफ्तार आरोपी युवकों को किहार पुलिस ने वीरवार को चंबा अदालत में पेश किया। अदालत ने पुलिस के आग्रह पर आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।

 

बताया जाता है कि पुलिस रिमांड की इस अवधि के दौरान पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास करेगी कि अगर राजेश कुमार की हत्या हुई है तो उसके पीछे कारण क्या रहा और उसकी हत्या किस तरह से की गई।

पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुट गई है कि अगर यह मामला हत्या से जुड़ा हुआ है तो इस कार्य को कब और कहां अंजाम दिया गया। पुलिस के लिए इन सब सवालों का जवाब तलाशना सहज नहीं है लेकिन जिस तरह से इस मामले को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर ग्रामीणों ने प्रश्न चिन्ह लगाया है उससे पार पाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।

गौरतलब है कि बीत माह राजेश कुमार का बैरा-स्यूल नदी में शव मिलने के मामले को लेकर बीते बुधवार को मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस थाना किहार में हल्ला बोलकर पुलिस के खिलाफ धरना-प्रदर्शन व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।

 

ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने राजेश की मौत के मामले को हत्या के तहत दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया था जिन्हें वीरवार को चंबा अदालत के समक्ष पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *