चंबा में बाल विवाह के खिलाफ चाइल्डलाइन ने जागरूक किया,1098 टॉल फ्री नंबर बारे बताया

चंबा, ( विनोद ): चंबा में बाल विवाह के खिलाफ चाइल्डलाइन ने लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया। ग्राम पंचायत जटकरी पंचायत के गांव छुबारू के लोगों को जागरूक करते हुए चाइल्डलाइन ने कहा कि अपने क्षेत्र में होने वाली ऐसी किसी भी सामाजिक बुराई के संदर्भ में तुरंत चाइल्डलाइन 1098 के टॉल फ्री नंबर में सूचना दें।

 

चंबा में बाल विवाह के खिलाफ चाइल्डलाइन ने जागरूक किया,1098 टॉल फ्री नंबर बारे बताया

चंबा में बाल विवाह पर जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद लोग

 

ये भी पढ़ें: वन विभाग अब ऐसे कसेगा शिकंजा।

 

चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक कपिल शर्मा ने कहा कि टोल फ्री फोन नंबर 1098 के माध्यम से विभिन्न श्रेणी के जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए भी संपर्क किया जा सकता है। शर्मा ने चाइल्डलाइन की विभिन्न सेवाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। शर्मा ने कहा कि उन्हें बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है तथा इससे बच्चे का मानसिक और सामाजिक विकास रुक जाता है तथा उसके स्वास्थ्य पर भी को प्रभाव पड़ता है।

 

 

 

ये भी पढ़ें: पूर्व सरकार ने कर्मचारियों की आवाज काे दबाने का प्रयास किया

 

कपिल शर्मा ने बताया कि उपायुक्त चंबा के आदेश अनुसार इस तरह के जागरूकता अभियान को चंबा जिले के हर क्षेत्र में चलाए जाएंगे ताकि लोगों को बाल-विवाह की बुराई के संबंध में जागरूक किया जा सके और यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उनके विरुद्ध केस दर्ज करके कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बाल विवाह में शामिल पंडित, मौलवी या अन्य धर्म गुरुओं के विरुद्ध भी कड़ी कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। इस दौरान 4 बच्चे व 16 अन्य सहित कुल 20 लोग मौजूद रहे।

 

 

ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला।  

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *