Update Time :
10:58:39 pm, Thursday, 28 September 2023
166
हिमाचल के जिला चंबा में 2 लोगों से चरस बरामद करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को एचआरटीसी की बस यात्रियों से चरस बरामद करने में उस समय सफलता मिली जब भंजराडू-कांगड़ा के बीच चलने वाली निगम की बस के तून्नूहट्टी पर पहुंचने पर तलाशी ली गई। आरोपियों में एक पंजाब के जालंधर का तो दूसरा जिला चंबा के चुराह का रहने वाला।
चंबा,( विनोद ): एचआरटीसी के बस यात्रियों से चरस बरामद हुई। जिला चंबा के पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने इस मामले में चुराह व जालंधर निवासी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।
जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स चम्बा-कांगड़ा टीम जिला के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले तुनूहट्टी बैरियर के पास मौजूद पुलिस चौकी के समीप मौजूद थी तो एचआरटीसी की एक बस आई। भंजराडू-कांगड़ा रूट पर चलने वाली इस बस को जांच पड़ताल को रोका। पुलिस बस की जांच पड़ताल कर रही थी तो दो बस यात्री घबरा गए।
उनकी संदिग्ध हरकतों को भांपा और शक के आधार पर उसके बैग की तलाशी ली 663 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपियों की पहचान 45 वर्षीय होशियारा पुत्र किशन चंद गांव वालुई डाकघर लेसुई तहसील चुराह और 29 वर्षीय रोहित मेहरा पुत्र रंजीत मेहरा निवासी जालंधर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि एसपी अभिषेक यादव ने की है।