Chamba police: नशे के कारोबार में लिप्त 30 वर्षीय युवक धरा

पुलिस ने आधी रात को सफलता हासिल की

 

चंबा, (विनोद): Chamba police नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में जुटी हुई है और इसी के चलते पुलिस थाना चंबा में 30 वर्षीय युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार अदालत के समक्ष पेश किया। अदालत ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। एसपी चंबा ने मामले की पुष्टि की।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना चंबा के प्रभारी संजीव चौधरी की अगुवाई में सोमवार देर रात पुखरी-शक्तिदेहरा जीरो पॉइंट पर नाका लगाया था। नाके के दौरान देर रात करीब अढ़ाई बजे पुखरी की तरफ से एक व्यक्ति पैदल हाथ में बैग लिए जा रहा था।

 

ये भी पढ़ें: चुराह के लिए खतरे की घंटी। 

 

पुलिस को देखने के बाद उक्त व्यक्ति घबरा गया। शक के आधार पर जब पुलिस ने उक्त व्यक्ति की तलाशी ली तो व्यक्ति के बैग से 672 ग्राम चरस बरामद की गई। उक्त आरोपी की पहचान देस राज (30) पुत्र पूर्ण निवासी गांव सुंदरी डाकघर स्वाला तहसील चुराह के रूप में हुई है।

 

ये भी पढ़ें: भाजपा नेता ने यह बड़ा ब्यान दिया।

 

 

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि उक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां आरोपी को अदालत ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *