आकांक्षी जिलों की सूची में शुमार,फिर भी विभागों का बुरा हाल,मंत्रियों के दौरे पर उठ रहें सवाल

देश के आकांक्षी जिलों की सूची मे चंबा हिमाचल का एकलौता जिला है। बावजूद इसके यहां बागवानी व कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के पद भारी संख्या में रिक्त पड़े हैं। ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं प्रभावित होना लाजमी है। इस स्थिति के बीच कृषि मंत्री व बागवानी मंत्री का बार-बार जिला चंंबा के दौरे पर आना चर्चा का विषय बन गया है।

चंबा,( विनोद कुमार): देश के आकांक्षी जिलों की सूची में चंबा हिमाचल का एकलौता जिला है। इसके विकास को लेकर कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार व राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी बेहद सक्रिय नजर आते है जिसका प्रमाण कृषि मंत्री बीते 4 माह में चौथी बार तो जगत सिंह नेगी इस समयावधि में 5वीं बार यहां का रूख करना है। इन दोनों मंत्रियों के पास मौजूद विभाग विशेषकर कृषि व बागवानी विभाग की बात करे तो इस आकांक्षी जिला में इन दोनों विभागों में अधिकारियों व कर्मचारियों की अकाल की स्थिति बनी हुई है।

 

ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कृषि व बागवानी के लिए चलाई गई योजनाओं को संबंधित विभागों को कई प्रकार के पापड़ बेलने को मजबूर है। सरकारी प्रवक्ता ने कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार का 27 सितंबर को चंबा आगमन के दौरे की जो जानकारी दी है उसके अनुसार कृषि मंत्री 27 सितंबर को दोपहर 3 बजे चंबा पहुंचेंगे तथा शाम 5  बजे डलहौजी के लिए रवाना होंगे। रात्रि ठहराव उनका डलहौजी रहेगा। अगली सुबह वह ज्वाली को रवाना हो जाएंगे।

 

इससे पूर्व कृषि मंत्री 24 जून से 28 जून तक जिला चंबा के प्रवास पर रहे। 28 जुलाई को फिर चंबा आए और मिंजर मेला की छठीं सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि बने। 15 अगस्त को चंबा में तिरंगा फहराया तो अब 27 सितंबर को चंबा के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें: कोर्ट ने कड़ी सजा सुनाई, प्रभावित परिवार ने खुशी जताई।

 

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी की बात करे तो उन्होंने भी जून माह में जिला चंबा का रुख करना शुरू किया। 9 जून को वह पहली बार जिला चंबा आए इसके बाद 12 जून से 14 जून तक चंबा जिला के दौरे पर रहे। 4 अगस्त को एक बार फिर जिला चंबा आए इसके बाद 6 अगस्त को तथा अब 27 सितंबर से 30 सितंबर तक जिला चंबा का दौरा करेंगे।

 

ये भी पढ़ें: चंबा की बेटियां हिमाचल में छाई।

 

निसंदेह मंत्रियों के दौरे से क्षेत्र के विकास की उम्मीद जुड़ी होती है लेकिन लोगों की माने तो पिछले दौरों से जिला चंबा को क्या हासिल हुआ इस बात को खुलासा अभी तक नहीं हुआ लेकिन उम्मीद है कि अबकी बार कुछ न कुछ धरातल पर देखने को मिलेगा। सूत्रों की मानें तो यह दोनों मंत्री अपने इस दौरे के दौरान विधायक नीरज नैयर के आवास आकर उनकी माता चंचल नैयर के निधन पर शोकाकुल परिवार से भेंट करेंगे।

 

ये भी पढ़ें: सलूणी में आग की भेंट गौशालाएं व कच्चे मकान।