Chamba में 14 की बजाए 25 देवदार के पेड़ काट डाले, वन विभाग ने 16 लाख 67 हजार रुपए का जुर्माना किया

चंबा, ( विनोद ): Chamba में 14 की बजाए 25 देवदार के पेड़ काट डाले। अवैध कटान से जुड़े इस मामले के ध्यान में आते ही वन विभाग ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए वन निगम चंबा को 16 लाख 67 हजार रुपए की डेमेज रिपोर्ट काटी है। वन विभाग ने इस मामले को लेकर वन निगम को प्रभावी कार्यवाही करने के भी आदेश जारी किए हैं।

 

जानकारी के अनुसार वन सर्कल चंबा के सीसीएफ पुष्पेंद्र सिंह राणा ने इस मामले के ध्यान में आने पर तुरंत इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने के निर्देश जारी किए जिसके परिणामस्वरूप यह अवैध कटान का मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात है कि चुराह वन मंडल के दायरे में आने वाले इस जंगल में सूखे देवदार के 14 पेड़ों को काटने की लोट लगाने के कार्य को अंजाम दिया।

 

ये भी पढ़ें: फर्जी प्रमाण पत्र देकर नौकरी पाई।

 

लोट की आड़ में ठेकेदार ने चिन्हित सूखे देवदार के 14 पेड़ों के अलावा  देवदार के 11 हरे पेड़ों को काट दिया। निसंदेह यह बात अपने आप में हैरान करने वाली बात है कि स्वीकृत 14 पेड़ों के अलावा 11 हरे पेड़ों को काट कर वन संपदा को नुकसान पहुंचाया गया है।

इसमें कोई दोराय नहीं है कि अगर वन विभाग इस मामले में मुस्तैदी नहीं दिखाता तो लाखों रुपए की यह इमारती लकड़ी अवैध तस्करी के माध्यम से बाजार तक पहुंच जाती और इस अवैध कटान को अंजाम देने वाला मोटी कमाई करने में कामयाब हो जाता है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में चरस सहित एक धरा।

 

यह मामला अपने आप में चिंताजनक स्थिति पैदा करता है क्योंकि इस वन मंडल व इसी क्षेत्र में मौजूद गुंगयास में भी वन विभाग का लोट लगा हुआ है और वहां भी अवैध रूप से 26 पेड़ों की बली लगने की बात सामने आ चुकी है और उस पर भी वन विभाग ने वन निगम को लाखों रुपए की डैमेज रिपोर्ट काट कर सौंपी है। अब शक्ति जंगल में अवैध कटान होने की बात सामने आने से जिला चंबा अवैध कटान के मामले में फिर से सुर्खियों में बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: महिला की गिरने से मौत।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *