चंबा के भलेई के पास कार दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद,दोनों घायल चंबा के रहने वाले

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में कार खाई में गिरी जिसमें सवार 2 लोग घायल हुए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। कार दुर्घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिस देख यह साफ पता चलता है कि गाड़ी चालक की की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने दोनों घायलों की पहचान करी और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

जानकारी के अनुसार बीती रात करीब पौने 9 बजे एक कार नंबर एचपी-81-3527 आई। सब कुछ ठीक चल रहा था तो अचानक से कार जब भलेई आर्ट गैलेरी के पास पहुंची तो सीधे सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। जब यह घटना घटी तो कार के पीछे एक मोटरसाइकिल भी आ रहा था। बाइक चालक ने कार को गिरता देख स्थानीय लोगों को इस कार दुर्घटना बारे बताया।

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा में गुंजे मुर्दाबाद के नारे।

 

लोगों ने इस वाहन दुर्घटना बारे पुलिस चौकी ब्रंगाल को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से कार में सवार घायलों को सुरक्षित सड़क पर पहुंचाया। घायलों की पहचान  32 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र दूनीचंद निवासी गांव कथवाड़ डाकघर वांगल व 29 वर्षीय जीवन कुमार पुत्र सुंकोराम निवासी गांव कांठा डाकघर वांगल के रूप में हुई है।

 

ये भी पढ़ें: मणिमहेश यात्रियों को पंजीकरण शुल्क देना होगा।

 

पुलिस ने घायलों का उपचार कराने अस्पताल पहुंचाया। राजेश कुमार की हालत को देख उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया तो जीवन कुमार मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचाराधीन है। कार दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई क्योंकि दुर्घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था।

 

ये भी पढ़ें: बारिश से सड़के तहस-नहस।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *