चंबा में selfie लेते इंग्लैंड के पर्यटक की करंट लगने से मौत दिल्ली से आया था 2 दोस्तों के साथ घूमने

चंबा, ( विनोद ): चंबा में selfie लेते इंग्लैंड के पर्यटक को करंट लगा जिस वजह से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। डल्हौजी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया।

 

 

जानकारी के अनुसार तीन विदेशी सैलानी पर्यटन नगरी डल्हौजी व बनीखेत में घूमने आए थे। रविवार को इन सैलानियों में एक पर्यटक जो बैकुंठ नगर में सेल्फी लेने लगा तो ऊपर से गुजर रही 33 के.वी. बिजली लाइन की चपेट में आ गया।
 
करंट लगने की वजह से विदेशी सैलानी की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बारे में जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो वह मौके पहुंची। शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने मृतक के साथियों से पूछताछ की तो मृतक की पहचान नॉरविच ब्राउनी के रूप में हुई।

 

 

ये भी पढ़ें: पांगी में ब्लैक आऊट की स्थिति।
dsp डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि पुलिस जांच में यह पता चला है कि यह दुखद घटना सेल्फी लेते हुए घटी। उन्होंने बताया कि इस मामले से जुड़ें प्रत्येक पहलू की बारीकी के साथ जांच की जाएगी।

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा के युवाओं ने नाम कमाया।

 

उन्होंने बताया कि अब तक जो जानकारी हासिल हुई है उसके मुताबिक तीन विदेशी सैलानी डलहौजी-बनीखेत घूमने के लिए दिल्ली से यहां आए हुए थे। मृतक पर्यटक की पहचान 71 वर्षीय नॉरविच ब्राउनी के रूप में हुई।

 

ये भी पढ़ें: रावी में डूबा युवक।