चंबा, ( विनोद ): हिमाचल में भाजपा का मेरी माटी मेरा देश अभियान 1 सितंबर से शुरू होगा और दिल्ली में बनने वाला अमृत वन देश के शहीदों को समर्पित होगा। इस अभियान को मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत इसे अंजाम दिया जाएगा। कांगड़ा-चंबा के भाजपा सहप्रभारी डॉ राजीव भारद्वाज ने चंबा में पत्रकार वार्ता में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में 1 sep से 15 सितंबर तक भाजपा कार्यकर्ता टोलियां बना कर प्रत्येक घर में जाएंगे और वहां की चुटकी भर मिट्टी इकट्ठा करेंगे तो साथ इस अभियान के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्या सोच है उस बारे भी बताया जाएगा। राजीव भारद्वाज ने कहा कि पूरे हिमाचल में अगले 15 दिनों के भीतर इस कार्य को अंजाम दिया जाएगा और यह मिट्टी कलश में इकट्ठी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम तीन चरणों में होगा और पहले चरण के बाद संगठन दूसरे चरण के लिए जो दिशा निर्देश देगा उसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को अंजाम देने के पीछे प्रधानमंत्री की सोच यह है कि देश के शहीद जवानों के बलिदान को याद करना और सम्मान देना है तो साथ ही प्रत्येक देशवासी के मन में यह भावना जागृत करना कि शहीदों को समर्पित अमृत वन में उसका भी योगदान है।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय खेल के इस जादूगर को किया याद।
मिट्टी से भरे इन कलशों को प्रधानमंत्री दिल्ली बॉर्डर पर स्वयं प्राप्त करेंगे। इस मौके पर डल्हौजी विधायक डीएस ठाकुर, भरमौर विधायक डॉ जनकराज, जिला भाजपा अध्यक्ष धीरज नरयाल,पूर्व जिलाअध्यक्ष जसवीर नागपाल, पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर,भाजपा मीडिया प्रभारी शीशु गुप्ता व सह प्रभारी सुभाष महाजन सहित अन्य मौजूद रहे।