चंबा में चरस की बड़ी खेप पकड़ी, 3 कार सवार गिरफ्तार,ndps का मामला दर्ज

चंबा, ( विनोद ): चंबा में चरस की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने मामले में 3 कार सवार गिरफ्तार किए गए है। पुलिस में ndps का मामला दर्ज। आरोपियों से पूछताछ करने में पुलिस जुट गई है। मामले की पुष्टि एसडीपीओ डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने की।

 

 

पुलिस ने बताया कि वीरवार की अल सुबह पुलिस ने पठानकोट-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चंबा के प्रवेशद्वार तुन्नु हट़टी में डेढ़ किलो चरस ले जा रहे 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना चुवाड़ी में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा की इस कपड़ों की दुकान से चिट्टा बरामद।

 

एसडीपीओ डल्हौजी हेमंत ठाकुर अनुसार गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 4 बजे पुलिस को यह सफलता उस समय प्राप्त हुई जब तीसा से पठानकोट की तरफ एक कार नंबर एचपी 73-8472 आई जिसे पुलिस ने जांच के लिए रोका। गाड़ी में सवार लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो वे घबरा गए।

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा में फंदा लगाकर जान दी।

 

संदिग्ध हरकतों को भागते हुए पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो डेढ़ किलो चरस बरामद हुई। पुलिस ने गाड़ी में सवार जीत सिंह पुत्र नंदलाल निवासी गांव कंदरोरी डाकघर जुंगला तहसील चुराह, गाड़ी चालक डोगरा पुत्र नरेणू निवासी जंजोग डाकघर जूंगरा वह अशरफ मोहम्मद पुत्र रोशन दीन निवासी गांव कंदरौडी तहसील चुराह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा के इस बेटे को मेडल मिलेगा।

 

एसडीपीओ डलहौजी हेमंत ठाकुर का कहना है कि पुलिस इस मामले से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने में जुट गई है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।

 

ये भी पढ़ें: अपराध से जुड़े समाचार यहां पढ़े।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *