आजादी का अमृत महोत्सव छात्रों संग मनाया

चमेरा-II पावर स्टेशन शिक्षात्मक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया

चंबा, (विनोद): आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत NHPC चमेरा-II पावर स्टेशन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करियां के स्कूली बच्चों व अध्यापकों को पावर हाऊस का शिक्षात्मक भ्रमण करवाया। इस मौके पर पावर स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों ने इन स्कूली बच्चों व अध्यापकों का स्वागत किया।
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शैक्षणिक भ्रमण करते बच्चें

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शैक्षणिक भ्रमण के दौरान करियां स्कूल के बच्चें मशीनों के बारे जानकारी लेते हुए।

इस बारे पावर स्टेशन के प्रवक्ता ने बताया कि इन स्कूली बच्चों व अध्यापकों को चमेरा-II पावर हाउस के विभिन्न अवयवों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण में शामिल बच्चों को यह भी जानकारी दी गई कि भारत सरकार व एनएचपीसी के दिशा निर्देशों से छात्रों को Skill Development व उनके तकनीकी ज्ञान को प्रोत्साहित करने हेतु इसका आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करियां की शिक्षिका पूजा देवी व सारिका देवी ने चमेरा-II पावर स्टेशन द्वारा आयोजित शिक्षात्मक भ्रमण के लिए पावर स्टेशन का धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर अन्य अधिकारी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय करियां के शिक्षक गण तथा छात्र-छात्राएं कोरोना प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उपस्थित रहे।
 ये भी पढ़ें…… टैक्सी चालकों ने प्रशासन से इसकी जांच करने की मांग की।
 भरमौर क्षेत्र में कार खाई में गिरी दो गंभीर रूप से घायल।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *