AC Chamba News

Chamba News : भरमौर में एडीएम रहते पी.पी.सिंह ने कई उपलब्धियां हासिल की, अब चंबा के सहायक आयुक्त बने

AC Chamba News : 2013 एचएएस पी.पी. सिंह, पूर्व एडीएम भरमौर, अब सहायक आयुक्त बने। जिला योजना अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे। भरमौर में एडीएम रहते हुए कई उल्लेखनीय कार्य किए। चंबा, ( विनोद ): 2013 बैच के HAS अधिकारी पी.पी.सिंह ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले के सहायक आयुक्त(Assistant Commissioner) का पदभार संभाला है। इस नियुक्ति से पहले, सिंह कांगड़ा में जिला पर्यटन अधिकारी(tourism officer) और धर्मशाला नगर निगम(Dharamshala Municipal Corporation) के सहायक आयुक्त के रूप में कार्यरत थे।   चंबा के सहायक आयुक्त के रूप में अपनी नई भूमिका में पी.पी. सिंह जिले के लिए जिला योजना अधिकारी के रिक्त पद की भी देखरेख करेंगे। यह नवीनतम नियुक्ति पी.पी. सिंह की चंबा जिले में वापसी का प्रतीक है, जहां उन्होंने पहले 2018 से 2021 तक हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) के रूप में कार्य किया था। सिंह के नेतृत्व में किए गए कुछ प्रमुख सुधारों में मणिमहेश झील(Manimahesh Lake) तक फुटपाथ को चौड़ा करना, मार्ग के दुर्घटना संभावित स्थल पर रेलिंग लगवाई, अतिरिक्त शौचालय और विश्राम स्थल स्थापित करना और ऑनलाइन पंजीकरण(online registration) प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना शामिल है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और आपदा प्रबंधन(disaster management) सेवाओं को भी मजबूत...

Continue reading

Bhattiyat disaster

कुलदीप सिंह पठानिया बोले, भट्टियात आपदा न्यूनीकरण कार्यों पर 250 करोड़ खर्च होंगे

Bhattiyat disaster न्यूनीकरण कार्यों पर 250 करोड़ खर्च होंगे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समोट के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया बोले। बनीखेत, ( रणजीत): कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत विकास कार्यों का जिक्र करते हुए  कहा कि लोक निर्माण विभाग के उपमंडल कार्यालय सिहुन्ता के अंतर्गत ही विभिन्न सड़क परियोजनाओं के निर्माण पर 147 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है जबकि उपमंडल चुवाड़ी के लिए बजट का अलग से प्रावधान रखा गया है। सिंचाई कूहलों का निर्माण और मरम्मत फिन्ना सिंह सिंचाई परियोजना के जलाशय के दोनों और भूस्खलन की प्रभावी रोकथाम को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाने की बात भी कही। उन्होंने क्षेत्र में सिंचाई कूहलों का निर्माण और मरम्मत की भी बात कही। पठानिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट में चिकित्सकों के स्वीकृत पदों को बढ़ाने तथा आवश्यक आधारभूत संरचना के विकास का आश्वासन दिया। ये भी पढ़ें: जटकरी के लोग अब दोपहर को भी घर लौट सकेंगे। उन्होंने पशु उप स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर भी आवश्यक धनराशि देने की घोषणा की। स्कूल के विद्याथियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। विधानसभा अध्यक्ष ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 30 हजार की धनराशि देने की...

Continue reading

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की कार्यशाला आयोजित

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन की डी.सी.राणा ने अध्यक्षता की चंबा, (विनोद कुमार): जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और हिमाचल प्रदेश में कार्यरत विशेषज्ञ संस्था 'डूअर्स' के संयुक्त तत्वावधान में बचत भवन में 'मानसिक स्वास्थ्य व मनो-सामाजिक सहयोग' विषय पर आयोजित तीन-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन उपायुक्त डी.सी. राणा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यशाला के समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आपदाओं से जितना अधिक नुकसान शारीरिक स्वास्थ्य पर होता है, उससे कहीं ज़्यादा और दूरगामी प्रभाव लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। कोविड-19 महामारी से भी हमने यही देखा कि अस्पताल में तो लोग पीड़ित थे ही, परंतु समाज में लगभग हर व्यक्ति मानसिक तनाव से गुज़र रहा था। इसलिए इस विषय पर क्षमता वृद्धि और जागरूकता प्रसार की बहुत अधिक आवश्यकता है। उन्होंने कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों से आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता करने और उनके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने का आह्वान किया । इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रशिक्षण एवं क्षमता वृद्धि समन्वयक आशीष सेमवाल ने उपायुक्त चंबा और डूअर्स संस्था के विशेषज्ञों स्त्रोत व्यक्तियों अनुराधा, निधि काल्टा व नवनीत यादव का धन्यवाद किया। ये भी पढ़े............ .  यहां नाबालिक लड़की ने फंदा लगाया। . यहां मिला नरकंकाल सनसनी फैली।

Continue reading