हिमाचल में सनसनी, जिला चंबा में आई.बी. अधिकारी की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Murder Case Kihar : हिमाचल के जिला चंबा में आई.बी. अधिकारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस जांच में जुटी। एक व्यक्ति को गिरफ्तार। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।
सलूणी, ( दिनेश ) : जिला चंबा के सलूणी उपमंडल के पुलिस थाना किहार से चंद दूरी पर क्षेत्र के ए.एस.आई. के पद पर तैनात आई.बी. अधिकारी की हत्या कर दी गई। इस मामले के सामने आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई तो साथ ही आई.बी. के लिए भी यह सूचना हिला देने वाली रही। हत्या की वजह आई.बी.(इंटेलिजेंस ब्यूरो) के अरुण कुमार व आरोपी राजू के बीच किसी बात को लेकर बहस बाजी का होना बताया जा रहा है।
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि आरोपी राजू पुत्र जग्गू निवासी गांव सरोह ग्राम पंचायत किहार से पूछताछ की तो हत्या(murder) की वजह का खुलासा हुआ। आरोपी राजू ने पुलिस को ब्यान दिया है कि किहार की एक दुकान में मंगलवार की शाम को वह अरुण कुमार के साथ बैठक कर शराब पीते हुए दोनों में किसी बात को लेकर खूब बहस बाजी हुई।
बहसबाजी...