Rape case in Shimla

Shimla news : हिमाचल की राजधानी में दुष्कर्म का मामला दर्ज, शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए

Rape case in Shimla : हिमाचल की राजधानी शिमला में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिमला, ( ब्यूरो ): जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वह हिमाचल के मंडी जिला की रहने वाली है और आरोपी भी हिमाचल के mandi जिला का रहने वाला है और शिमला में नौकरी करता है। पीड़िता ने बताया कि दोनों के बीच काफी समय से जान पहचान थी। लड़के ने शादी करने की बात कह कर उसे मंडी से Shimla बुलाया और शिमला के मेहली में अपने किराये के मकान में ले गया। जहां उसका यौन शोषण(Sexual Exploitation) किया। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध(Physical relationship) बनाए। दोनों के बीच मिलने मिलाने का सिलसिला चलता रहा और लड़के ने उसके साथ शादी करने का झांसा दिया। ये भी पढ़ें : हिंदू संगठनों ने चंबा बाजार में नारेबाजी की। लड़की ने जब आरोपी...

Continue reading

Mandi Crime News Himachal student dragged

Mandi Crime News : पंजाब के युवकों का हिमाचल में यह नया कारनामा, पंजाब को शर्मशार किया

Himachal student dragged : पंजाबी युवकों ने हिमाचली छात्रा को 30 मीटर तक घसीटा, फिर फेंक दिया। इस नये कारनामे का CCTV Video सामने आया जिसके आधार पर हिमाचल पुलिस ने पंजाब के 3 युवकों को दबौचा। मंडी ( ब्यूरो ):  हिमाचल के मंडी जिला(Mandi District) में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे लेकर लोगों में बेहद रोष है। जानकारी के अनुसार शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे(Mandi-Pathankot National Highway) पर सड़क किनारे बैग लेकर खड़ी हिमाचल की छात्रा(Himachal student) के साथ पंजाब से आए युवकों ने आपराधिक घटना को अंजाम दिया। पंजाब के मुुक्तसर के रहने वाले पकड़े गए आरोपी युवक सड़क किनारे खड़ी नेहा नाम की कॉलेज छात्रा जो कि कॉलेज से घर को लौट रही थी और दोपहर करीब 3 बजे एहजू बाजार में एनएच किनारे खड़ी थी तो एक स्विफ्ट कार नंबर UP14CB0124 आई जिसमें पंजाब के युवक सवार थे ने छात्रा के हाथ से बैग छीन लिया। चूंकि बैग छात्रा के गले में लटका था जिस वजह से छात्रा को भी आरोपी गाड़ी के साथ घसीटकर ले गए। जब छात्रा करीब 20 से 30 मीटर दूरी तक...

Continue reading

Vigilance Major action mandi

Mandi News : हिमाचल का पटवारी 3 हजार की रिश्वत लेते विजिलेंस ने धरा

Vigilance Major action mandi : हिमाचल में विजिलेंस टीम ने पटवारी को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा है। विजिलेंस टीम ने आरोपी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई। मंडी( ब्यूरो ) : हिमाचल के जिला मंडी की सराज घाटी(Seraj Valley) के गुड़ाह कांढीधार पटवारखाना में तैनात पटवारी पर शाम के वक्त विजिलेंस ने रिश्वत लेने के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी पटवारी पर राजस्व कार्य करने के बदले 3000 रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगा है। विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला मंडी की तहसील थुनाग के गांव बरसोआ के निवासी भागचंद ने विजीलैंस(vigilance) में शिकायत दर्ज करवाई थी कि गुड़ाह कांढीधार पटवार सर्कल का पटवारी राजस्व संबंधित कार्य के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत(Bribe) मिलने पर काम करने की बात कह रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह बैंक ऋण लेने के लिए पटवारी से जरूरी कागजात लेने गया था। पटवारी ने कार्य के बदले 10 हजार की रिश्वत मांगी। विजिलेंस ब्यूरो(vigilance bureau) की टीम ने शिकायतकर्ता के साथ मिलकर आरोपी...

Continue reading

voting awareness in Chamba

हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आइकॉन जसप्रीत पाल चंबा पहुंचे, इस काम को अंजाम देंगे

voting awareness in Chamba : हिमाचल के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल पर निकला हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आइकॉन जसप्रीत पाल चंबा पहुंचे। प्रशासन ने उनका स्वागत किया। मंडी से संबंध रखने वाले इस साइक्लिस्ट का जिला मंडी से नाता है। चंबा, ( रेखा शर्मा ) : जसप्रीत पाल साइकिल द्वारा बनीखेत से लेकर चंबा तक विभिन्न गांवों व कस्बों से होते हुए जिला मुख्यालय चंबा पहुंचे जहां पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने उनका स्वागत किया व उन्हें सम्मानित किया। जसप्रीत पाल ने बनीखेत(Banikhet) से चंबा सड़क मार्ग के विभिन्न स्थानों पर लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध में मतदान का महत्व समझाते हुए मतदान करने बारे संदेश दिया। इस अवसर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनेड तथा मिलेनियम निजी महाविद्यालय चनेड में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां पर प्रदेश आइकन जसप्रीत पाल(icon jaspreet pal) का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग(Election Commission of India) के दिशा निर्देशानुसार जिला चंबा में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर विभिन्न प्रकार के...

Continue reading

Mandi Chuhar Valley

Mandi News : दो मजिला जलकर राख, मकान में मौजूद परिवार ने इस तरह अपनी जान बचाई

Mandi Chuhar Valley : हिमाचल का जिला मंडी में 2 मंजिल मकान जलकर राख हो गया। यह आग की घटना गुरुवार तड़के घटी। आग की भेंट चढ़ा मकान में रहने वाले परिवार के सिर से छत छिन गई है। कड़ाके की ठंड के बीच यह परिवार अब दूसरे के यहां पनाह लेने को मजबूर है। Mandi News : जिला मंडी के पधर उपमंडल की चौहार घाटी की ग्राम पंचायत लपास के गांव रुलंग में यह आग की घटना घटी। बताया जाता है कि वीरवार की सुबह करीब 3 बजे यह आग लगने की घटना घटी। उस दौरान परिवार मकान की निचली मंजिल में सोया हुआ था। आग मकान की दूसरी मंजिल के कमरे में आग लगी। आग लगने के बारे में जैसे ही प्रभावित परिवार को पता चला तो वे तुरंत मकान से बाहर की तरफ भागे। ग्रामीणों को जैसे ही आग लगने बारे पता चला तो वे तुरंत घटना स्थल की तरफ दौड़ चले आए। लोगों ने आग बुझाने को अपने स्तर पर प्रयास किए। लिहाजा आग के फैलने से दूसरे घरों के चपेट में आने से पैदा हुए खतरे को टालने के सफलता मिली।  सूचना मिलने पर प्रशासन ने मौका करवाया सुबह उपमंडल प्रशासन को अप्रिय घटना बारे पता चला तो राजस्व...

Continue reading

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, चंबा डीसी सहित 19 IAS अधिकारी बदले

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए हिमाचल सरकार ने 19 IAS अधिकारी बदले। इस सूची में जिला चंबा के उपायुक्त, कांगड़ा उपायुक्त, मंडी उपायुक्त, हमीरपुर व शिमला के उपायुक्त का नाम शामिल है। शिमला, ( ब्यूरो): हिमाचल सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। चंबा के उपायुक्त अपूर्व देवगन को मंडी डीसी लगाया। चंबा डीसी के पद पर मुकेश रेपस्वाल की तैनाती की गई है। हमीरपुर डीसी अमरजीत सिंह को नियुक्त किया। प्रदेश राजधानी शिमला का उपायुक्त अनुपम कश्यप को बनाया गया है। जिला चंबा के नये उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल 2015(IAS) बैच के है जो पहले भी जिला चंबा में ADC के पद रहते हुए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वह सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक के साथ MD H.P.State electronics Development Corporation Shimla का अतिरिक्त कार्यभार संभाले हुए थे ये भी पढ़ें: पांगी में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हुए।   IAS मुकेश रेपस्वाल की बात करे तो जब वह जिला चंबा के ADC पद पर कार्यरत थे तो चंबा के कूड़ा संयंत्र में कूड़ा निपटारे के लिए आधुनिक मशीनों को स्थापित किया गया था। मुकेश रेपस्वाल कोविड कार्यकाल के दौरान जिला चंबा में कार्यरत थे।    हिमाचल के IAS अधिकारियों के तबादला आदेश  

Continue reading