- No categories
- मनोरंजन
- No categories
12
Sep
historical Chhatrari fair begins : जिला चंबा का चार दिवसीय ऐतिहासिक छतराडी मेला शुरू हो गया। गद्दी संस्कृति (Gaddi culture) के लिए यह मेला विशेष पहचान बना चुका है। हिमाचल कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ राज्य प्रवक्ता अमित भरमौरी ने इसका शुभारंभ किया।
चंबा, ( विनोद ) : छतराड़ी जातर मेला शुभारंभ के मुख्यातिथि हिमाचल कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ राज्य प्रवक्ता अमित भरमौरी का ग्राम पंचायत छतराड़ी के प्रधान मंधोराम व उपप्रधान कमल ने अमित भरमौरी को स्मृति चिन्ह, शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में अमित भरमौरी ने कहा कि मेले हमारी प्राचीन व गौरवमयी लोक संस्कृति के परिचायक है तो साथ ही इनके माध्यम से हमारी प्राचीन लोक संस्कृति से पूरे विश्व को जानने का मौका मिलता है।
अमित भरमौरी को सम्मानित करते प्रतिनिधि
अमित भरमौरी ने अंजली का जिक्र किया
उन्होंने कहा कि छतराड़ी पंचायत की जनता बधाई की पात्र है कि उसने अपनी गद्दी संस्कृति को मूल स्वरूप में सहज रखा है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में गद्दी समुदाय के लोग रहते है और जब भी वह आपस में मिलते है तो...
30
Jul
मिंजर मेला 2024 : पंजाबी सिंगर अफसाना खान का जादू चला, युवा जमकर झूमे
Afsana Khan Minjar Mela blast : अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 की दूसरी सांस्कृतिक संध्या की स्टार सिंगर अफसाना खाना का जादू लोगों की सिर चढ़ कर बोला।
चंबा, ( विनोद ) : अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी रंग में रंगी नजर आई। पंजाबी सिंगर(punjabi singer) अफसाना खान पहली बार चंबा आई और उसने अपनी प्रस्तुति से युवाओं का झूमने पर मजबूर किया। करीब एक घंटा बिना रुके उसने अपना कार्यक्रम पेश किया।
उसने अपने गाए हुए व सिद्धू मूसे वाला(siddhoo moose vaala) के पंजाबी गीतों को पेश कर युवा पीढ़ी का जमकर मनोरंजन किया। यह बात और है कि युवाओं को छोड़ अन्य वर्गों को यह कार्यक्रम पसंद नहीं आया लेकिन आज का दौर युवाओं का दौर माना जाता है। ऐसे में युवाओं ने अफसाना के पंजाबी गीतों पर जमकर डांस किया।
मिंजर मेला की आत्मा कहें जाने वाले लोक गायन कुंजडी मल्हार का आयोजन हुआ। इसके बाद हिमाचली लोक गायिका पूनम भारद्धाज(Poonam Bhardwaj) व गगन सिंह व चंबा के राजेंद्र ठाकुर ने अपनी प्रस्तुतियां पेश की। मिंजर मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने मुख्यातिथि के...
30
Jul
Minjar Mela 2024 : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला में ऐतिहासिक चंबा शहर दुल्हन की तरह सजा
Historic Chamba city shine with colorful lights : चंबा शहर दुल्हन की तरह सजा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के चलते रंगी बिरंगी लाइटों से सजा ऐतिहासिक चंबा नगर अलौकिक दृश्य पेश कर रहा है।
चंबा, ( विनोद ) : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर के चलते चंबा शहर को सजावटी लाइटों के माध्यम से दुल्हन की तरह सजाया गया है। ऐतिहासिक अखंड चंडी पैलेस(Akhand Chandi Palace) को रंगीन लाइटों से इस कदर सुसज्जित किया गया है कि शाम होने पर यह महल इंद्रधनुषी रंगों से सराबोर नजर आती है।
मिंजर मेला सजावटी लाइट उप समिति ने चौगान के चारों तरफ मौजूद ऐतिहासिक भवनों व सरकारी कार्यालयों को इस कदर लाइटों के माध्यम से सजाया है कि रात को पूरा नगर एक अलौकिक आभा प्रकट करता है। यही नहीं चौगान के एक छोर पर मौजूद मिंजर मेला का प्रतिष्ठित मंच और चौगान के चारों तरफ मौजूद हरे भरे पेड़ों को भी रंग बिरंगी लाइट लगाई गई है जो शाम होते ही अदभूत नजारा पेश करने में अहम भूमिका निभाते है।
यूं तो हर वर्ष चंबा शहर और इसके आसपास मौजूद ऐतिहासिक मंदिर(historical temple) सूही माता( Suhi Mata)...
29
Jul
Minjar Mela 2024 : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या में राज्यपाल मुख्यातिथि रहे
Minjar Mela Cultural : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या पूरी तरह से हिमाचली कलाकारों के नाम रही। विशेषकर हिमाचल पुलिस बैंड के कलाकारों ने इस संध्या को अपने नाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
चंबा, ( विनोद ) : मिंजर की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ स्थानीय लोक कलाकारों की प्रस्तुति से हुआ। चंबा का पारंपरिक लोक गायक कुंजडी-मल्हार की स्वर लहरियों ने लोगों का मन जीता तो इसके बाद पहाड़ी, पंजाबी व फिल्मी गीतों का जिला के विभिन्न क्षेत्र से आए लोक कलाकारों ने गुलदस्ता पेश किया।
पहली सांस्कृतिक संध्या के गवर्नर हिमाचल(Governor Himachal) प्रदेश शिव प्रताप शुक्ल(Shiv Pratap Shukla) मुख्य अतिथि रहे तो विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। राज्यपाल को विधानसभा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तो साथ ही उनके साथ आई उनकी धर्मपत्नी को भी शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया।
मिंजर मेला(Minjar Mela) आयोजन समिति एवं चंबा उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल( DC Mukesh Repswal ) ने विधानसभा अध्यक्ष व चंबा विधायक नीरज नैयर को शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद सांस्कृतिक संध्या के मुख्य आकर्षण...
28
Jul
चंबा का अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला शोभायात्रा में गवर्नर शिव प्रताप शुक्ल शामिल हुए
International Minjar Fair 2024 begins : चंबा का अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला रविवार को ऐतिहासिक चंबा चौगान में विधिवत रूप से शुरू हुआ। गवर्नर शिव प्रताप शुक्ल ने भगवान श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में मिंजर अर्पित की। पिंक पैलेस में मौजूद भगवान रघुवीर जी को मिर्जा परिवार ने मिंजर अर्पित की।
चंबा, ( रेखा शर्मा ) : मिंजर मेला शोभायात्रा में चुराह, चंबा, भरमौर व भटियात के लोक कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होकर अपने-अपने क्षेत्र की प्राचीन लोक संस्कृति की झलक पेश की। मिंजर शोभायात्रा वापस चंबा चौगान पहुंची और वहां गवर्नर हिमाचल ने मिंजर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर राज्यपाल ने अपने संबोधन में चंबा की प्राचीन लोक संस्कृति के साथ यहां की खूबसूरती की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि यह बेहद हर्ष का विषय है कि चंबा की युवा पीढ़ी भी अपनी प्राचीन लोक संस्कृति को लेकर पूरी तरह से जागरूक है। उन्होंने कहा कि रियासत काल में चंबा ने जो विकास की गाथा अपने नाम की थी उसे कायम रखने में हम सब को अपना-अपना योगदान देना होगा। मिंजर मेला शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को मिंजर मेला...
27
Jul
मिंजर में जावेद अली गाएंगे, मास्टर सलीम नचाएंगे, कलाकारों के नामों की घोषणा हुई
Javed Ali Master Saleem will rock in Minjar : बॉलीवुड सिंगर जावेद अली व सूफी गायक मास्टर सलीम मिंजर मेला में आवाज का जादू बिखेरेंगे। शुक्रवार को मिंजर के कलाकारों के नाम की सूची जारी हुई।
चंबा, ( विनोद ) : जिस बात को जानने के चंबा के लोगों में उत्सुकता बनी हुई थी उस बात को उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने खुलासा कर दिया। अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 में कौन बालीबुड(Bollywood) व पंजाबी गायक(punjabi singer) कार्यक्रम पेश करेंगे इसके बारे में जानकारी सार्वजनिक कर दी गई।
डीसी चंबा ने कहा कि बालीवुड सिंगर जावेद अली इस बार मिंजर मेला की सांस्कृतिक संध्या में अपनी दमदार प्रस्तुती देंगे तो साथ ही सूफी गायक(Sufi singer) मास्टर सलीम अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। उन्होंने कहा कि मिंजर मेला का उसके नाम अनुरूप उसके स्तर को बनाने रखने का भरपूर प्रयास किया गया है। मिंजर के माध्यम से पूरे देश को यह संदेश देने का भी प्रयास किया जा जाएगा चंबा अपनी प्राचीन लोक संस्कृति के लिए अलग पहचान रखता है।
मुकेश रेपसवाल(Mukesh Repsawal) ने बताया कि मिंजर मेला की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री हिमाचल...
26
Jul
मिंजर 2024 : मिंजर मेला में 3 बालीवुड व 3 पंजाबी नाइट, जावेद अली व मास्टर सलीम धमाल करेंगे
bollywood hungama in Chamba : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 में बॉलीवुड सिंगर जावेद अली व सूफी गायक मास्टर सलीम धूम मचाएंगे आ रहे हैं। उपायुक्त चंबा ने इन नामों का खुलासा किया।
चंबा, ( विनोद ) : जिस बात को जानने के चंबा के लोगों में उत्सुकता बनी हुई थी उस बात को उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने खुलासा कर दिया। अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 में कौन बालीबुड(Bollywood) व पंजाबी गायक(punjabi singer) कार्यक्रम पेश करेंगे इसके बारे में जानकारी सार्वजनिक कर दी गई।
डीसी चंबा ने कहा कि बालीवुड सिंगर जावेद अली इस बार मिंजर मेला की सांस्कृतिक संध्या में अपनी दमदार प्रस्तुती देंगे तो साथ ही सूफी गायक(Sufi singer) मास्टर सलीम अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। उन्होंने कहा कि मिंजर मेला का उसके नाम अनुरूप उसके स्तर को बनाने रखने का भरपूर प्रयास किया गया है। मिंजर के माध्यम से पूरे देश को यह संदेश देने का भी प्रयास किया जा जाएगा चंबा अपनी प्राचीन लोक संस्कृति के लिए अलग पहचान रखता है।
मुकेश रेपसवाल(Mukesh Repsawal) ने बताया कि मिंजर मेला की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री हिमाचल शामिल होंगे और इस मौके...
23
Jul
Singing Audition 2024 : मिंजर मेला का सिंगिंग ऑडिशन में कलाकारों की भीड़ उमड़ी
Minjar Mela Singing Audition 2024 : जिला चंबा का मिंजर मेला ऑडिशन 2 दिनों से चल रहे हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय चंबा में अंजाम दिया जा रहा है। 5 दिन तक यह ऑडिशन प्रक्रिया चलेगी।
चंबा, ( रेखा शर्मा ) : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला(Minjar Fair) के प्रतिष्ठ मंच से बेसुरों को दूर रखने की कवायद के चलते जिला मुख्यालय चंबा में कलाकारों की चयन प्रक्रिया आयोजित हो रही है। यूं तो यह ऑडिशन प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू हो चुकी है जो 26 जुलाई तक चलेगी लेकिन दो दिनों के दौरान जिस प्रकार से लोक कलाकारों की भीड़ उमड़ी है उसे देखकर यह आभास होता है कि स्क्रीनिंग कमेटी का खूब मेहनत करनी पड़ेगी।
पहले दिन जिला चंबा के भरमौर(bharmour) व पांगी(pangi) के 43 लोक कलाकारों ने इस ऑडिशन(Audition) प्रक्रिया में भाग लेकर अपनी कला प्रतिभा(Talent) का प्रदर्शन किया। दूसरेे दिन यानी मंगलवार को आयोजित इस चयन प्रक्रिया में सलूणी और तीसा उपमंडल से संबंध रखने वाले 79 कलाकारों ने ऑडिशन दिया। उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा विभिन्न कलाकारों के ऑडिशन लिए गए।
उन्होंने बताया कि ऑडिशन प्रक्रिया 22...
11
Jul
International Minjar News : मिंजर मेला सांस्कृतिक संध्या की ऑडिशन डेट जारी
Minjar Fair Audition 2024 : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला की सांस्कृतिक संध्या में कोई बेसुरा तान न छेड़े इस बात को पुख्ता बनाने के लिए मिंजर मेला सांस्कृतिक उपसमिति चंबा गायकों की आवाज की परख करने को ऑडिशन लेगा।
चंबा, ( विनोद ) : जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि चंबा का सुप्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय मिंजर महोत्सव इस बार 28 जुलाई से 4 अगस्त 2024 तक मनाया जा रहा है। मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला चंबा सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों से भाग लेने वाले कलाकारों के लिए ऑडिशन की तिथि 22 से 26 जुलाई निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि सभी ऑडिशन राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा में आयोजित किए जाएंगे। ऑडिशन का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। एडीएम चंबा ने बताया कि 22 जुलाई को जिला चंबा के उपमंडल भरमौर तथा पांगी, 23 जुलाई को उपमंडल सलूनी व तीसा, 24 जुलाई को उपमंडल भटियात व डलहौजी, 25 जुलाई को उपमंडल चंबा तथा 26 जुलाई को जिला चंबा से बाहर के कलाकारों के लिए ऑडिशन का आयोजन किया जाएगा।
09
Feb
Chamba Folk Dance : अखंड चंडी महल चंबा में लोक कलाकारों के बीच खिताब के लिए मुकाबला होगा
Chamba Folk Dance : जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग चंबा 13 फरवरी को चंबा के अखंड चंडी महल में जिला स्तरीय चंबा में फोक डांस प्रतिस्पर्धा(folk dance competition) आयोजित कर रहा । चंबा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत(cultural heritage) देखी जा सकेगी।
चंबा, ( विनोद): जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में जिला चंबा के सांस्कृतिक लोक दल के अलावा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के दल भी प्रतिभागी के तौर पर शामिल हो सकते है। यह जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता युवा पीढ़ी को अपनी प्राचीन लोक सांस्कृतिक से रूबरू करवाने के साथ इसके प्रचार प्रसार की भूमिका भी निभाने का काम करेगी।
Chamba Folk Dance को मिलेगा इतना समय
भाषा एवं संस्कृति विभाग के अधिकारी तुकेश ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता(dance competition) का आयोजन 13 फरवरी को अखंड चंडी महल दरबार हॉल चम्बा में किया जा रहा है। इवेंट सुबह 8 बजे शुरू होगा। इस प्रतियोगिता के लिए कुछ ऐसे नियम बनाए गए हैं जिससे सही मायने में जिला चंबा की प्राचीन लोक संस्कृति(ancient folk culture) की झलक देखने को मिलेगी।
प्रत्येक टीम को अपना प्रदर्शन प्रस्तुत करने के लिए 8-10 मिनट का समय आवंटित किया जाएगा। यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता केवल क्षेत्र के पारंपरिक नृत्य, गीत और संगीत...
05
Oct
हॉलीवुड पहुंचेगा पांगी इस काम को देगा अंजाम, दुनिया देखकर होगी हैरान
हॉलीवुड में पांगी की खूबसूरती नजर आएगी। ऐसा इसलिए संभव होने जा रहा है क्योंकि चलो चंबा व चंबा अचंभा ने जिला चंबा की खूबसूरती से दुनिया काे रूबरू करवाया है।
25
Jul
अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला की स्टेज पर फूटी बारिश की जलधारा,क्या करे कलाकार बेचारा
अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला व्यवस्था पर बारिश ने पानी फेरा, देखते ही देखते मंच पर जलधारा बहने लगी। राहत की बात यह इससे किसी प्रकार की अप्रीय घटना नहीं घटी।
25
Jun
मंत्री चंद्र कुमार व पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने आषाढ़ नाग जातर मेला में नाटी डाली
बनीखेत में धूमधाम से जिलास्तीय आषाढ़ नाग जातर मेला संपन्न। मेला की अंतिम सांस्कृतिक संध्या हिमाचली कलाकारों के नाम।
17
Apr
हिमाचली नाटी किंग कुलदीप शर्मा व पंजाबी गायक प्रभ गिल मचाएंगे धमाल
मेडिकल कॉलेज चंबा अपना वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाने जा रहा है। चंबा में पंजाबी गायक प्रभ गिल व कुलदीप शर्मा कॉलेज में धमाल मचाएंगे।
24
Jul
पंजाबी गायक रणजीत बाबा का कार्यक्रम रद्द होग क्या?
वीएचपी की अगुवाई में सोमवार को डीसी से हिंदू संगठन मिलेंगे।
07
May
2 वर्ष बाद मिंजर होगी कमाल, बालीवुड-पंजाबी मनाएंगे धमाल
इस बार की मिंजर में कुछ नया देखने को मिलेगा। बैठक में यह निर्णय लिए गए।
01
Aug
मिंजर विसर्जन के साथ ऐतिहासिक मेला संपन्न
चम्बा सदर विधायक पवन नैयर ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
कोरोना वायरस संक्रमण से एहतियातन मानक संचालन प्रक्रिया
चंबा, 1 अगस्त (विनोद): ऐतिहासिक मिंजर मेला आज रविवार को रावी नदी में मिंजर विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। आठ दिवसीय इस प्राचीन मेले का लगातार दूसरे वर्ष कोविड की मौजूदगी की वजह से रस्मी तौर पर आयोजन किया गया।
रविवार को मेले के अंतिम दिन शाम को अखंडचंडी महल से एक शोभायात्रा मंजरी गार्डन के लिए निकाली। इसकी अगुवाई चम्बा के विधायक पवन नैयर ने की। शोभायात्रा अखंडचंडी परिसर से शुरू हुई और बाजार से होते हुए रावी नदी के किनारे मंजरी गार्डन पहुंची। यहां प्राचीन लोकगायन कुंजड़ी मल्हार का आयोजन किया गया। इसके बाद पारंपरिक रस्मों के तहत पूजा-अर्चना की गई। मिंजर को एक नारियल से बांधकर रावी नदी में विसर्जित किया गया।
कोरोना वायरस संक्रमण से एहतियातन इस दौरान बाजार बंद रहा। इसके लिए प्रशासन ने पहले ही आदेश जारी कर दिए थे। शोभायात्रा निर्धारित कॉविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शारीरिक दूरी और मास्क व सैनिटाइजर के उपयोग के साथ पूरी हुई।
इस मौके पर उपायुक्त डीसी राणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस आरूल कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर, अध्यक्ष जिला परिषद नीलम कुमारी, उपाध्यक्ष नगर परिषद सीमा कश्यप, अतिरिक्त पुलिस...
19
Jul
मिंजर के शुभारंभ पर दोपहर तक तो समापन के दिन दोपहर बाद बाजार रहेंगे ब
मिंजर मेला आयोजन की बैठक में कोविड के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता
उपायुक्त चंबा एवं मेला समिति अध्यक्ष ने कहा कोविड- प्रोटोकॉल के तहत आयोजित होगा ऐतिहासिक मेले का आयोजन
चंबा, 19 जुलाई (रेखा): ऐतिहासिक मिंजर मेला कोविड-प्रोटोकॉल के दायरे में आयोजित होगा तो साथ ही मिंजर मेला के शुभारंभ व समापन के दिन दोपहर बाद बाजार बंद रहेंगे। उपायुक्त एवं अध्यक्ष मिंजर मेला आयोजन समिति डीसी राणा ने मेले के आयोजन को लेकर सोमवार को बुलाई बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि कोविड को देखते हुए इस मेले को रस्मी तौर पर ही आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि चूंकि जिला में अभी तक कोविड की स्थिति बेहतर नहीं हुई है पॉजिटिविटी दर बढ़ रही है जो की चिंता का विषय बना हुआ है।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि 25 जुलाई को मेले का रस्म के तौर पर आगाज और 1 अगस्त को समापन किया जाएगा। नगर परिषद चंबा स्थानीय संस्कृति के अनुरूप सीमित तौर पर परंपराओं को पूर्ण करेगी।
बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि 25 जुलाई से प्रतिदिन शाम को चंबा चौगान में कला केंद्र से शाम साढ़े 6 से साढ़े 7 बजे तक पारंपरिक कूंजड़ी मल्हार गायन होगा जिसे...
05
Jul
ऐतिहासिक मिंजर मेला लगातार दूसरी बार कोविड की भेंट चढ़ा
मिंजर मेला आयोजन की महज रस्म निभाई जाएगी
25 जुलाई से 1 अगस्त तक चंबा चौगान में लोगों का प्रवेश निषेध रहेगा
इन दिनों हर शाम को चौगान में पारंपरिक लोक गायन कुंजड़ी मल्हार गया जाएगा
चंबा, 5 जुलाई (विनोद कुमार): चंबा जिले की पारंपरिक एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक ऐतिहासिक मिंजर मेला लगातार दूसरे वर्ष कोरोना की भेंट चढ़ गया है। तमाम परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए जिला प्रशासन ने इस बार भी इस ऐतिहासिक मेले को रस्म के रूप पर ही आयोजित करने का फैसला लिया है।
सोमवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण से एहतियातन सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार 25 जुलाई को इस एतिहासिक मिंजर मेले का रस्म के तौर पर शुभारंभ और 1 अगस्त को समापन होगा।
बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि 25 जुलाई को मिंजर मेला के शुभारंभ के बाद से हर शाम को चंबा चौगान में कला केंद्र से पारंपरिक कुंजड़ी मल्हार गायन होगा जिसे केबल नेटवर्क व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा ताकि लोग घर बैठे इसका आनंद ले पाएं। चौगान में प्रवेश करने...
08
Jun
कई जिंदगियों को बचाने वाला चूहा हुआ सेवानिवृत
कई सम्मान हासिल कर चुका है तो कई वर्षों तक सरकारी नौकरी की
चम्बा, 8 जून (ब्यूरो): जब भी हम किसी को डरपोक की संज्ञा देते है तो उसे चूहां कह कर पुकारते हैं लेकिन आज हम आपकों एक ऐसे चूहे के बारे में बताने जा रहें है जो न सिर्फ सरकारी नौकरी करता था बल्कि अपनी नौकरी के दौरान उसने कई जिंदगियों को बचाने में अहम भूमिका निभाई। अब यह चूहा अपनी नौकरी से सेवानिवृत हो गया है।
कंबोडिया में बीते पांच साल में मगावा नामक इस चूहे ने करीब 99 बारूदी सुरंगों का पता लगाया, जिससे हजारों लोगों की जानें बच सकीं।
हम यहां बात कर रहें हैं अफ्रीकी नस्ल के इस मगावा चूहे की। इसकी बहादुरी के सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चे हो रहे हैं। इस चूहे के सूंघने की क्षमता इतनी बेहतर है कि बारूदी सुरंगों का पता लगाने में इस्तेमाल होने वाली महंगी मशीनों को भी मात दे देती है। इसी खासियत के चलते इसे दल में शामिल किया गया था और अब तक इसने एक सैकड़ा बारूदी सुरंगों का पता लगायाा है।
यह चूहा सात...