- No categories
- बिजनेस
- No categories
09
Jul
Chamba Chowgan auction 2024 : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला के सफल आयोजन के चंबा की ऐतिहासिक धरोहर आज नीलाम हुई। चंबा का दिल अबकी बार 3 करोड़ 8 लाख 12 हजार 650 रुपए में नीलाम हुआ।
चंबा, ( विनोद ): बीते वर्ष के मुकाबले मिंजर मेला तहबाजारी उपसमिति ने अबकी बार अधिक पैसा जुटा कर मिंजर मेला के सफल आयोजन(successful event) के लिए रास्ते खोलने का काम किया है। बीते वर्ष के मुकाबले इस बार 46 लाख 2650 रुपए की अधिक राशी जुटाने में सफलता मिली है। इससे यह साफ होता है कि मिंजर मेला(Minjar Fair) तहबाजारी कमेटी ने इस बार खुब मेहनत की है जिसका सुखद परिणाम हासिल हुए है।
कौन चौगान कितने में बिका
चौगान भाग-1 जो कि बीते वर्ष 1 करोड़ 80 लाख रुपए में नीलाम हुआ था अबकी बार वह 1 करोड़ 96 लाख 13 हजार 313 में बिका जिसे प्रिंस ट्रेडिंग कंपनी ने खरीदा। चौगान भाग-2 बीते वर्ष 50 लाख 50 हजार रुपए में नीलाम हुआ था और अबकी बार यह 53 लाख 13 हजार 313 रुपए में बिका। इसे भी प्रिंस ट्रेडिंग कंपनी ने खरीदा। चौगान...
09
Mar
Himachal News : हिमाचल के 2100 शराब के ठेकों को बेचना सुक्खू सरकार के लिए चुनौती
HP liquor policy : सियासी संकट में फंसी सुक्खू सरकार अब शराब ठेका नीलामी प्रक्रिया में उलझी नजर आ रही। हिमाचल की नई आबकारी नीति 2024-25 के माध्यम से हिमाचल को मालामाल करने की सोच को जमीनी जामा पहनाने में माथा पच्ची करनी पड़ रही।
चंबा, ( विनोद ): अबकी बार हिमाचल के 2100 ठेकों की नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से सरकार ने 2700 करोड़ रुपए अर्जित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है लेकिन अब तक यह दूर की कोडी नजर आता दिख रहा है। सरकार को यह लक्ष्य हासिल करना सिरदर्द(Headache) बनता नजर आ रहा। शुरुआती दौर में शराब(liquor) के ठेके की नीलामी का दौर लगभग पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक महज 6 जिलों में कामयाबी हासिल हुई है।
इसमें भी अब बारीकी के साथ नजर दौड़ाई जाए तो शराब के कुछ यूनिट में तो विभाग को मामूली सा लाभ अर्जित हुआ है जबकि हिमाचल का सबसे बड़ा जिला कांगड़ा सहित मंडी, बिलासपुर, ऊना, नूरपुर व चंबा में नीलामी प्रक्रिया का पहला दौर असफल रहा। यही वजह है कि अब सरकार नीलामी(auction) के दूसरे दौर को अंजाम देने जा रहा है। 9 मार्च को कांगड़ा, व बिलासपुर, 10 को मंडी व 11 को चंबा, ऊना व नूरपुर में दोबारा...
05
Feb
HP Whiteout! भारी बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश में 518 सड़कें बंद हो गईं, जनजीवन प्रभावित हुआ
HP Whiteout! हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी का दौर जारी है, राज्य भर में प्रमुख सड़कें बंद हो गई हैं। रविवार को विभिन्न हिस्सों में भारी बर्फबारी, तेज़ हवाएँ, तूफान, बिजली और ओलावृष्टि हुई।
शिमला,( ब्यूरो ): बर्फबारी ने हिमाचल प्रदेश का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालांकि दिसंबर और जनवरी में लंबे समय तक शुष्क मौसम रहने के बाद रबी की फसलें प्रभावित होने के बाद कृषक समुदाय के चेहरे खिल उठे है।
बड़े पैमाने पर सड़कें बंद
ताजा बर्फबारी के कारण पूरे हिमाचल प्रदेश में 518 सड़कें बंद हो गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक, शिमला में 161 सड़कें बंद हैं, इसके बाद लाहौल और स्पीति में 157, कुल्लू में 71, चंबा में 69 और मंडी जिले में 46 सड़कें बंद हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, 478 ट्रांसफार्मर और 567 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हो गई हैं।
बर्फबारी के आंकड़े
बीते 24 घंटों में पूरे हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी दर्ज की गई।
किन्नौर जिले के कल्पा में 5.6 मिमी बर्फबारी हुई
भरमौर में 5 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई
गोंदला में 4.2 सेमी बर्फबारी हुई
केलांग में तीन सेमी बर्फबारी हुई
खदेराला और कुफरी को 2-2 सेमी
कुकुमसेरी में 1.6 सेमी बर्फबारी हुई
सांगला और पूह में 1 सेमी बारिश दर्ज की गई
ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई,...
30
Dec
चंबा के स्थानीय व पारंपरिक उत्पादों की मार्केटिंग के लिए प्रभावी योजना तैयार :अपूर्व देवगन
चंबा उत्पादों की मार्केटिंग(products marketing) को प्रभावी योजना तैयार है। चलो चंबा व सोन चिरैया ब्रांड के नाम से बिक्री केंद्र स्थापित होंगे तो चलो चंबा का लोगो लगेगा। डीसी चंबा अपूर्व देवगन ने दी जानकारी।
चंबा,( विनोद ): स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित चंबा के स्थानीय व पारंपरिक उत्पादों की मार्केटिंग के लिए और प्रभावी आवश्यक कदम उठाए जाएं। डीसी अपूर्व देवगन ने स्वयं सहायता समूहों के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत आयोजित पांच दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के समापन अवसर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए यह निर्देश दिए।
चलो चंबा व सोन चिरैया ब्रांड के नाम से बिक्री केंद्र स्थापित करे न.प.-देवगन
नगर परिषद चंबा के 36 स्वयं सहायता समूहों ने इसमें भाग लिया। उपायुक्त ने उत्पादों की बिक्री के लिए चलो चंबा व सोन चिरैया ब्रांड के नाम से बिक्री केंद्र स्थापित करने के लिए नगर परिषद चंबा के अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि पारंपरिक उत्पादों को बिक्री करने के लिए और अधिक आसानी रहे। उन्होंने यह भी कहा कि इन उत्पादों की ब्रांडिंग और पैकेजिंग के लिए विशेष ध्यान दिया जाए। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि ब्रांडिंग में चलो चंबा का लोगो भी बेहतर तरीके से अंकित किया जाए।
ये भी पढ़ें: इस कार्य के...
19
May
हिमाचल में कटेंगे खैर के पेड़,सुप्रीम कोर्ट ने अनुमित दी,10 वन मंडलों की कार्य योजना तैयार-सुक्खू
सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल में खैर के पेड़ काटने की अनुमति दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 10 वन मंडलों में काटे जाएंगे यह पेड़। हर वर्ष 16 हजार 500 पेड़ कटेंगे।
12
Jul
Minjar Fair: ऐतिहासिक चौगान के 2 भागों ने मालामाल किया
चाैगान-1 व 2 की निलामी प्रक्रिया ने नया रिकार्ड बनाया।
10
Feb
डल्हौजी, खजियार व तलेरू में स्थान आवंटित
वाॅकल फाॅर लोकल के तहत होगा प्रयास
10
Jan
अब शाम 7 बजे दुकान, शोरूम, मार्किट होंगे बंद
एसडीएम चंबा के साथ व्यापार मंडल की हुई बैठक में बनी सहमति।
10
Jul
पर्यटकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ ऑनलाइन बैठक की
चंबा, 9 जुलाई (विनोद): प्रदेश में पर्यटकों की बाढ़ सी आई हुई है। इस वजह से राज्य का यह उद्योग एक बार फिर से चमक उठा है। इस बीच सैलानियों की भारी आमद ने सरकार के लिए चिंता पैदा करने का काम भी किया है।
इसकी मुख्य वजह यह है कि हिमाचल घूमने आने वाले यहां कोविड के बेहद कम मामलों को देखते हुए बेफिक्री के साथ कोविड व्यवहार को नजरअंदाज कर रहें हैं। कई जगहों पर सैलानी मास्क पहनने में लापरवाही दिखा रहें है।
यही नहीं लोग सोशल डिस्टेंस को तो इस कदर भूल चुके हैं कि मानों जैसे कोविड से वे पूरी तरह अनजान है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ ऑनलाइन बैठक की।
मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों तथा पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिए कि कोविड से संबंधित नियमों को अमलीजामा पहनाया जाना सुनिश्चित बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाए जहां लोग अधिक संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं।
उन्होंने अपने आदेश में यह भी कहा कि अगर कोई आगंतुक बगैर मास्क पहने पाया जाता है...
09
Jun
खराब एटीएम मशीनों की वजह से लोग परेशान
खराब पड़े एटीएम मशीनों को जल्द ठीक करवाने की मांग
बनीखेत, 9 जून (गोल्डी): आज की आधुनिक सुविधाओं में एटीएम मशीनें भी हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गई है। यूं तो इनके माध्यम से हम अपने समय की बचत करते हुए अपने बैंक से संबन्धित कार्य को चंद पलों में अंजाम देने में खुद को सक्षम पाते हैं।
बैंकों में इस कार्य को अंजाम देन के लिए हमें लंबी-लंबी कतारों में घंटों तक खड़ रहने के दौर से भी निजात मिल गई लेकिन बनीखेत की बात करे तो यहां भी भी लोगों को इस आधुनिक सुविधा होने के बावजूद बैंकों का रूख करने या फिर एटीएम मशीन के पास लंबी कतारे लगाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
इसका कारण यह है कि बनीखेत में करीब आधा दर्जन ए.टी.एम.मशीनें मौजूद हैं लेकिन इनमें से कई लंबे समय से खराब हुई हैं। ऐसे में जो मशीनें चालू हैं वहां से लोगों को अपने बैंक खातों से पैसे निकालने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
यही वजह है कि सक्रिय मशीनों की कम संख्या होने की वजह से लोगों को कोविड...
04
Jun
850 मेगावाट परियोजना का एनएचपीसी व जेएंडके मिलकर निर्माण करेंगे
850 मेगावाट जलविद्युत परियोजना निर्माण को एनएचपीसी व केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर राज्य अंजाम देंगे। इसके लिए रतले हाईड्रोइलेक्ट्रक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड का गठन किया गया।
17
May
ऑन लाईन शॉपिंग को लेकर स्थानीय व्यापारियों में रोष पनपा
इसे कोविड कर्फ्यू के दायरे में न लाने के चलते व्यापारी वर्ग सरकार से खफा
स्थानीय छोटे व्यापारियों के हितों को सुरक्षित बनाने के सरकार जल्द प्रभावी कदम उठाए
चम्बा, 17 मई (विनोद): ऑन लाईन शॉपिंग को लेकर स्थानीय व्यापारियों में रोष पनपा है। जिला व्यापार मंडल ने इसे कोविड कर्फ्यू के दायरे में लाने की सरकार से मांग की है। व्यापार मंडल का कहना है कि इसे कोविड कर्फ्यू के दायरे में न लाने के चलते व्यापारी वर्ग सरकार से खफा है क्योंकि कोविड काल में स्थानीय छोटे व्यापारियों को दोहरी मार पड़ रही। उन्होंने कहा कि ऑन लाईन शॉपिंग का कारोबार चालू रहने की वजह से व्यापारी वर्ग में भारी रोष पैदा हो रहा है। जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष विरेंद्र महाजन व महासचिव स्वपन महाजन ने कहा कि यही वजह है कि इस संदर्भ में अब व्यापार मंडल कड़ा रूख अपनाने पर विचार कर रहा है। तो साथ ही एक-आध दिन में इस बात को लेकर सरकार व प्रशासन को एक मांग पत्र सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों के चलते 7 मई से प्रदेश के चंद व्यापारिक प्रतिष्ठानों...
09
May
सोमवार से शराब की होम डिलिवरी सुविधा मिलेगी
शराब की दुकान से 15 किलोमीटर के रेंज में 100 रुपए अतिरिक्त चार्ज होगा तो सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक मिलेगी यह सुविधा
चम्बा की आवाज
कोरोना ने हमारे जीवन को कई नये अनुभवों से रूबरू करवाया है। कोरोना की वजह से लॉक डाउन के दौरान सब्जी, दवाईयों व राशन की होम डिलिवरी की लोगों को सरकार ने सुविधा मुहैया करवाई, लेकिन अब सोमवार से लोगों को शराब की होम डिलिवरी देने की व्यवस्था की जा रही है। इस निर्णय को लेने का औचित्य यह बताया जा रहा है कि लोग शराब न मिलने की वजह से कच्ची व जहरीली शराब पीकर अपनी जान न गवाएं। यह निर्णय सोमवार से प्रभावी हो सकता है। छत्तीसगढ़ सरकार ने यह निर्णय अपने राज्य के लोगाें के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया है। लोग घर बैठे इस सुविधा का लाभ पाने के लिए ऑनलाईन बुकिंग की जा सकेगी। शनिवार देर रात को इसके लिए आदेश जारी कर दिए है। सोमवार से यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी। प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि प्रदेश में सैनिटाईजर पीने और जहरीली शराब पीने की वजह से कुछ लोगों...
10
Apr
पंजाब की इस योजना काे हिमाचल सरकार ने किया लागू तो महिलाओं के होंगे वारे-न्यारे
पंजाब के निजी बस ऑप्रेटरों की भांति हिमाचल के बस ऑप्रेटरों को भी होना पड़ सकता है परेशान
चम्बा की आवाज: चुनाव आते ही कई बार वोटों की राजनीति की खातिर सरकारें ऐसे निर्णय ले लेती हैं जो कि न सिर्फ सरकारी खजाने पर भारी पड़ते हैं बल्कि दूसरों के लिए भी मुसीबत का कारण बनते हैं। ऐसा ही निर्णय हाल ही में पंजाब सरकार ने लिया है। उसने विधानसभा चुनावों को सामने देखते हुए पंजाब रोड़वेज की बसों पर महिलाओं को यात्रा फ्री कर दी है। इस वजह से इन दिनों पंजाब के प्राईवेट बस चालकों में खलबली मची हुई है। महिलाऐं अब पैसे देकर यात्रा करने की वजाए मुफ्त में सरकारी बसों में यात्रा कर रही है। ऐसे में पंजाब के निजी बस ऑप्रेटरों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है। इस स्थिति से खुद को उबारने के लिए अब पंजाब के कई निजी बस ऑप्रेटरों ने एक यात्री के साथ एक मुफ्त तो कईयों ने एक के साथ दो मुफ्त की योजना चलाई है। देखे किस तरह से यात्रियों को लुभाने के लिए पंजाब के यह निजी बस चालक आवाजे लगा रहे हैं।
इसे...
01
Apr
लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री ने यह बात कही
प्रदेश का पर्यटन उद्योग एक बार फिर से डर के साए में
चम्बा की आवाजकोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर से कोरोना के मामलों के सामने आने की रफ्तार का बढाने का काम किया है। इस वजह से दिन व दिन नये मामलों के सामने आने का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बात को देखते हुए कई प्रकार के क्यासों को दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है।
इस बात को लेकर जहां हर कोई चिंतित है तो सबसे अधिक चिंताजनक स्थिति में प्रदेश का पर्यटन उद्योग है। बीते वर्ष पर्यटन सीजन के शुरू होने के एक वक्त पर कोरोना ने अपनी दस्तक देकर पूरे पर्यटन कारोबार को चौपट कर दिया था। दिसम्बर के बाद इसमें कुछ नर्मी देखने को मिले जिससे इ स व्यवस्थाए के साथ जुडें होटल व्यवसाय में इस बात की उम्मीद जगी की नये वर्ष में नया पर्यटन सीजन उनके लिए वरदान साबित हो सकता है लेकिन एक बार फिर से कोरोना का प्रभाव बढ़ता हुआ नजर आने लगा है। इस वजह से होटल व्यवसाय एक बार फिर सहमा हुआ है। इस बीच मुख्यमंत्री...
28
Jan
मछली विभाग आखेट का आयोजन करे – राणा
स्वर्णिम हिमाचल के बैनर तले होने वाले सभी कार्यक्रमों,आयोजनों और गतिविधियों में स्वर्णिम हिमाचल प्रतीक चिन्ह डिस्प्ले होगा
उपायुक्त चंबा बोले ट्रिपल सी होगा चलो चंबा अभियान का विशेष आकर्षण तो स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा समूचे जिला में निकलेगी
चंबा, 28 जनवरी (विनोद): स्वर्णिम हिमाचल के बैनर तले होने वाले सभी कार्यक्रमों, आयोजनों और गतिविधियों में स्वर्णिम हिमाचल प्रतीक चिन्ह (लाॅगो) का प्रमुखता के साथ डिस्प्ले किया जाएगा। उपायुक्त डीसी राणा ने आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में स्वर्णिम हिमाचल के एक्शन प्लान पर चर्चा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इसके अलावा विभाग अपने कार्यालय भवनों, पत्राचार और प्रचार- प्रसार के लिए तैयार की जाने वाली सामग्री में भी स्वर्णिम हिमाचल लोगो का निश्चित तौर पर डिस्प्ले सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा तय किए जाने वाले गोल्डन गोल्स (लक्ष्यों) को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को कहा कि वे तय किए गए इन लक्ष्यों को इस स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान हासिल करेंगे। जिले में चल रही बड़ी योजनाओं में भी इस एक वर्ष के भीतर पूरा करने के लिए लक्ष्य तय होंगे। स्वास्थ्य विभाग में...
24
Jan
ताजा हिमपात होने से खज्जियार व डल्हौजी में उमड़े सैलानी
ठंडे पड़े पर्यटन व्यवसाय के फिर से गरमाने की उम्मीद जगी
चंबा, 24 जनवरी(रेखा): शनिवार को जिला चंबा के कई क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ। पर्यटन नगरी डलहौजी से लेकर मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विश्वविख्यात खजियार और भरमौर, चुराहा और चंबा उपमंडल के कई क्षेत्रों में बर्फ की मोटी चादर बीछ गई है। जनजातीय उपमंडल पांगी में तो रिकॉर्ड बर्फबारी दर्ज हुई है।
ताजा बर्फबारी के बाद खज्जियार की खूबसूरती का नजारा।
मौसम के इस मिजाज के चलते जिला के कई क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है लेकिन बर्फबारी की वजह से जिला में मंदा पड़ा पर्यटन का कारोबार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है। डल्हौजी व खजियार की बात करें तो दिसंबर माह में यहां बर्फबारी हुई थी जिसके चलते देश के विभिन्न राज्यों से आए लोगों ने व्हाइट क्रिसमिस के साथ नव वर्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया था। इसके पश्चात मौसम के साफ रहने की वजह से यह पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए तरसते हुए नजर आ रहे थे मगर शनिवार को इन क्षेत्रों में हुए ताजा हिमपात की वजह से एक बार फिर बर्फ देखने वालों के लिए...
04
Jan
831 करोड रुपए की टैक्स चोरी करने वाली कंपनी पर कसा शिकंजा
दिल्ली, 4 जनवरी (साभार): कर चोरी करने वालों के खिलाफ सरकार ने शिकंजा कस दिया है। इस बात का प्रमाण यह है कि दिल्ली की एक गुटखा बनाने वाली अवैध कंपनी में छापामारी करके जी.एस.टी. अधिकारियों ने 831 करोड़ रुपए की कर चोरी पकड़ी है। इस मामले को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पश्चिमी दिल्ली जीएसटी कमिश्नरेट के ब्यान के अनुसार जब कंपनी पर छापा मारा गया तो उसके गोदाम से कुछ साक्ष्य मिले हैं जिनसे साफ हुआ कि कंपनी गुप्त रूप से गुटखा, पान मसाला व तंबाकू उत्पादों का निर्माण कर रही थी। जांच अधिकारियों ने मौके से कच्चा माल, गुटखा तैयार करने की मशीनें जब्त की हैं। जांच में पाया गया कि कंपनी ने अवैध गुटखा निर्माण से करीब 831 करोड़ रुपए की कर चोरी की है। अधिकारियों के मुताबिक अवैध गुटखा कंपनी में 65 मजदूर काम कर रहे थे। अधिकारियों ने कंपनी के गोदाम से तैयार गुटखा और कच्चा माल जैसे चूना, सादा कत्था, तंबाकू आदि जब्त किया है। जब्त किए गए माल की कीमत करीब 4.14 करोड़ रुपए है। बयान के मुताबिक जीएसटी चोरी के इस मामले में जांच जारी है। बिना बिल के माल की आपूर्ति करने के फर्जीवाड़े...
06
Dec
Mumbai: Import policy and lockdown impact on electronics market
प्रतीकात्मक फोटो.मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण और भारत की आयात नीति (Import Policy) का व्यवसायों पर असर पड़ रहा है. इलेक्ट्रॉनिक (Electronics) उपकरण महंगे हो रहे हैं और बाजार में मांग की कमी है. चीन के साथ चल रहे तनाव की वजह से भारत की ओर से निर्यात को लेकर लिए गए निर्णय का असर इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय पर पड़ा है. दुकानदारों को बेचने के लिए सामान नहीं मिल रहा है. इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन (Lockdown) का असर व्यवसाय पर साफ देखने को मिल रहा है.यह भी पढ़ेंमुम्बई के मनीष मार्किट में आम तौर पर जितनी भीड़ होती है, अब उसके मुकाबले एक चौथाई भी भीड़ नहीं है. कोरोना, लॉकडाउन और भारत चीन के बीच चल रहे तनाव का असर यहां साफ तौर पर देखने मिल रहा है. सेल्स एक्जीक्युटिव अमान एक भारतीय कंपनी बेल के लिए काम करते हैं. इस कंपनी की मैनुफैक्चरिंग चीन में होती है. भारत और चीन के बीच जारी तनाव और उसके बाद तय की गई आयात नीतियों का असर अब इस कंपनी के व्यवसाय पर देखने मिल रहा है. न तो समय पर सामान पहुंच पा रहा है, न ही पहले की तरह मांग है.अमान कहते हैं कि ''प्रभाव ऐसा है कि...
06
Dec
RBI monetary policy credit policy to be announced today rate cut unlikely RBI governor Shaktikanta Das – RBI Monetary Policy : क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान आज, क्या स्थिर रहेंगी दरें?
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) शुक्रवार को क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान करने वाली है. समिति की सात अक्टूबर से तीन-दिवसीय बैठक चली है, जिसके बाद शुक्रवार को पॉलिसी की घोषणा होनी है. आरबीआई गवर्नर सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस बार माना जा रहा है कि आरबीआई रेट में कटौती की घोषणा शायद ही करे क्योंकि उसका जोर बढ़ी हुई महंगाई को कम करने पर रह सकता है. कोविड-19 के चलते लगे प्रतिबंध हटने के बावजूद फूड सेक्टर में महंगाई लेवल से ऊपर चल रही है.यह भी पढ़ेंपिछली बैठक में समिति ने रेपो रेट में कोई बदलाव न करते हुए इसे 4.0 फीसदी पर रखा था, वहीं, रिवर्स रेपो रेट को भी 3.35 फीसदी पर रखा गया था. संभावना जताई जा रही है कि समिति ये दरें इस बार भी स्थिर रखेगी.बता दें कि यह बैठक 29 सितंबर से शुरू होनी थी लेकिन इसे टाल दिया गया था. दरअसल, समिति में बाहरी सदस्य भी शामिल होते हैं. 2016 में 2016 में भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के प्रोफेसर चेतन घाटे, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (डीएसई) की निदेशक पमी दुआ और भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद में प्रोफेसर रवींद्र ढोलकिया को चार साल के लिए...