• No categories
  • No categories
Tragic accident in Chamba

Accident News : हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा, 2 की गई जान, 4 हुए घायल

Tragic accident Chamba : हिमाचल के जिला चंबा में दर्दनाक हादसा शनिवार को हुआ जिसमें दो लोगों की जान गई तो चार लोग घायल हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा की तहसील चुराह में एक कार पत्थर की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हुई। इस कार दुर्घटना(car accident) में थनेईकोठी की एक महिला व एक पुरुष की मौत हो गई तो गाड़ी में सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस थाना तीसा में जेसीबी(JCB) चालक के खिलाफ मामला दर्ज(Case registered) कर जांच शुरू। दुर्घटना स्थल पर पड़ा वह पत्थर जिसकी चपेट में आई कार पुलिस थाना(police station) प्रभारी तीसा अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजे यह घटना उस वक्त घटी जब चुराह उपमंडल मुख्यालय के चल रहे एक सरकारी भवन निर्माण में जुटी मशीन से एक पत्थर पतोगन गांव की तरफ लुढ़क गया। तीसा-बैरागढ़ मार्ग से गुजर रही एक कार नंबर एचपी 44-3314 पत्थर की चपेट में आकर सड़क से नीचे जा गिरी। इस दुर्घटना में दो कार सवार लोगों की मौत हो गई जिसमें एक महिला व एक...

Continue reading

Panic in Dalhousie due to bear attack

Himachal News : डल्हौजी में भालू का हमला, शिव मंदिर जा रहे शिवभक्त को बुरी तरह से नौचा

Panic in Dalhousie bear attack : हिमाचल की पर्यटन नगरी डल्हौजी में भालू का हमला से दहशत का माहौल बना। शिव मंदिर में पूजा करने को जा रहे एक शिव भक्त पर भालू का हमला की घटना से यह स्थिति पैदा हुई। डल्हौजी,( अनामिका ) : हिमाचल की पर्यटन नगरी डल्हौजी में सोमवार की सुबह दहशत(Panic) का माहौल पैदा हो गया। हुआ यूं कि नगर परिषद डलहौजी(Municipal Council Dalhousie) के दायरे में आने वाले लोहाली वार्ड में शिव मंदिर में पूजा करने जा रहे व्यक्ति पर भालू का हमला(bear attack) होने की घटना घटी। खुद को भालू से बचने के लिए लोहाली निवासी मदन लाल ने शोर मचाया। उसके चिल्लाने की आवाजें सुन आसपास के घरों में मौजूद लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े चले आए। भालू का हमले से मदन लाल बुरी तरह से लहुलुहान हो गया लेकिन उसने खुद को भालू की पकड़ से बचाने को शोर मचाना जारी रखा। मदन की मदद को घटना स्थल की तरफ दौड़े चले आ रहे लोगों की भीड़ को देख भालू ने खुद को खतरे में पाकर उसे छोड़ दिया और वहां से...

Continue reading

Fire incident house burnt in Churah

Chamba News : चुराह में आग की घटना में 6 कमरों का तीन मंजिला मकान जला, लाखों की संपत्ति स्वाहा

Fire incident house burnt in Churah : हिमाचल के चुराह में आग की घटना में 6 कमरों का तीन मंजिला मकान जला। आग की घटना में लाखों रुपए संपत्ति स्वाहा। प्रभावित परिवार को फौरी आर्थिक राहत राशि जारी। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के उपमंडल चुराह की ग्राम पंचायत देवीकोठी के गांव देवीकोठी में देर रात भीषण अग्निकांड(massive fire) से तीन मंजिला मकान जला(house burnt)। इस मकान में 6 कमरे तो जो पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गए। प्रथम दृष्टि में इस आग की घटना में लाखों रुपए की संपत्ति जल गई। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को जब प्रभावित कर्म सिंह पुत्र दुर्गा गांव ढरियाला अपने परिवार सहित दूसरे घर में मौजूद था तो अचानक से घर के भीतर से आग के धुएं के गुब्बार(smoke balloons) उठने शुरू हुए। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता आग की प्रबल लपटों ने पूरे मकान को घेर लिया। ग्रामीण ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मकान में आग लगने की घटना के बारे में कर्म सिंह व उनके परिवार को सूचित किया गया जिसके...

Continue reading

Major accident in Chamba

बड़ा हादसा : जिला चंबा में टाटा सूमो दुुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की गई जान, 10 घायल हुए

Major accident in Chamba : हिमाचल के जिला चंबा में बड़ी वाहन दुर्घटना घटी जिसमें 3 लोगों की गई तो 10 लोग घायल हुए। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रुपए की फौरी आर्थिक राहत राशि जारी की। पुलिस ने गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया। Major accident in Chamba चंबा, 6 जून:  जिला चंबा के राख-सामरा लिंक रोड़ पर एक टाटा सूमो गहरी खाई(Deep trench) में गिरी। इस वाहन दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हुई तो 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। वाहन में कुल 13 लोग सवार थे। मरने वालों में 2 महिलाएं व एक पुरूष शामिल है। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा लाया गया जहां से 4 ही हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज टांडा(Medical College Tanda) रेफर कर दिया गया है जबकि 6 अन्य घायल मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचाराधीन है। वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसपी(SP) चंबा अभिषेक यादव व एएसपी चंबा शिवानी मैहला व एसडीएम चंबा अरुण शर्मा मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचे और बचाव एवं राहत (rescue and relief) कार्यों की समीक्षा की। एसपी चंबा ने कहा कि पुलिस...

Continue reading

Dhakog Truck Accident

Chamba News : 13 दिन बाद ढकोग ट्रक एक्सीडेंट में लापता ट्रक चालक का शव मिला

Dhakog Truck Accident : 13 दिन बाद ट्रक चालक का शव मिला। चंबा-भरमौर रोड पर ढकोग के पास हुए ट्रक एक्सीडेंट में लापता ट्रक चालक का दुनाली में पास रावी में शव मिला। मेडिकल कॉलेज चंबा में शव का पोस्टमार्टम हुआ। चंबा, ( विनोद ): पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया। बीते 13 दिनों से ट्रक चालक की तलाश में रावी(ravi) नदी का कौना-कौना खंगाला गया था लेकिन लापता ट्रक चालक को तलाशा नहीं जा सका। ऐसे में प्रभावित परिवार में कहीं न कहीं यह आस बंधी हुई थी कि शायद योगराज जीवंत हो लेकिन बुधवार को जैसे ही लापता ट्रक चालक योगराज का शव मिलने की सूचना उसके परिजनों को मिली तो उनकी सारी उम्मीदें टूट गई। गौरतलब है कि 13 दिन पहले सीमेंट से लदा ट्रक पठानकोट-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग(Pathankot-Chamba-Bharmour National Highway) से होता हुआ भरमौर की तरफ जा रहा था जिसे योगराज पुत्र धनी राम निवासी गांव तराला डाकघर जांघी जो कि अपनी पंचायत का उपप्रधान भी था चला रहा था। रात के समय जब यह ट्रक...

Continue reading

Salooni Car Accident News : सलूणी में आल्टो कार गिरी 3 घायल

Chamba News : जिला चंबा के सलूणी में कार एक्सीडेंट, 3 लोग घायल हुए

Salooni Car Accident News : जिला चंबा के सलूणी-लंगेरा रोड़ पर एक आल्टो कार दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है। यह कार हादसा चकोली के पास हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।  सलूणी, ( दिनेश ): हिमाचल के जिला चंबा में वीरवार रात को एक कार हादसा उस वक्त दर्ज हुआ जब सलूणी उपमंडल में रात के समय सलूणी-लंगेरा सड़क पर आल्टो कार(alto car) नंबर एचपी 81-1819 में 3 लोग सवार होकर सलूणी(salooni) से किहार की तरफ जा रहे थे। कार चकोली के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे नाले में जा गिरी। गाड़ी नाले में गिरने की सूचना मिलने ही आसपास के गांववासी तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे में घायल हुए लोगों को सड़क पर पहुंचकर अस्पताल(hospital) ले जाने की व्यवस्था की तो साथ ही पुलिस थाना(police station) किहार को सूचित किया। ये भी पढ़ें : चंबा-भरमौर मार्ग पर ट्रक गिरा, चालक लापता। दुर्घटना(Accident) की सूचना मिलते पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा तथा लोगों की मदद से तीनों घायलों को नागरिक अस्पताल किहार पहुंचाया। चिकित्सकों...

Continue reading

Truck Accident in Chamba

Chamba News : चंबा-भरमौर एनएच पर सीमेंट लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ, चालक लापता

Truck Accident in Chamba : चंबा-भरमौर एनएच पर सीमेंट लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी में जा गिरा। डकोग नामक स्थान पर हुई ट्रक दुर्घटना में गाड़ी चालक लापता बताया जा हा है और उसकी पहचान जांघी पंचायत उपप्रधान के रूप में की गई है। चंबा, ( विनोद ): चंबा-भरमौर एनएच पर डकोग के पास सीमेंट से भरा ट्रक रावी में गिरा। ट्रक ड्राइवर लापता बताया जा रहा है जिसकी खोज में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तो साथ ही दमकल, पुलिस के साथ पर्वतारोहण संस्थान(Mountaineering Institute) दल भरमौर लापता ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटा हुआ है।  जानकारी के अनुसार वीरवार रात चंबा-भरमौर मार्ग पर ट्रक नंबर एचपी 73-3250 जो कि सीमेंट से भरा था चंबा से खड़ामुख की तरफ जा रहा था। डकोग के पास अनियन्त्रि होकर रावी नदी में जा गिरा। इस वाहन दुर्घटना के बारे में शुक्रवार सुबह लोगों को इस समय पता चला जब उन्होंने रावी(ravi) में ट्रक गिरा हुआ देखा। पुलिस को ट्रक दुर्घटना(Truck Accident) बारे सूचित(informed) किया गया।  पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक की पहचान(Identification) की तो साथ...

Continue reading

Tragic accident in Chamba

Chamba News : कुनेड़ में दर्दनाक हादसा, दो भाईयों की जान गई

Tragic accident in Chamba : जिला चंबा में दर्दनाक हादसा में दो भाईयों की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान करवा कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव मृतकों के परिजनों को सौंप दिया।  चंबा, ( विनोद ): बीती रात को यह हादसा जिला चंबा की ग्राम पंचायत कुनेड़ में हुआ। हादसे बारे वीरवार सुबह उस वक्त पता चला जब लोगों ने दोनों भाईयों को नाले में मृत अवस्था में पड़ा हुआ पाया। घरवालों ने मामले पर किसी प्रकार का संदेह नहीं जताया जिस कारण पुलिस ने सीआरपीसी(crpc) की धारा 174 के तहत कार्यवाही(Proceeding) अमल में लाई।  जानकारी के अनुसार केवल कुमार पुत्र झफल व छज्जू पुत्र लमरू निवासी गांव मठैना, डाकघर किलोड़ व जिला चम्बा(chamba) जो दोनों आपस में रिश्ते से भाई लगते थे कुनेड़ गए हुए थे और शाम को वहां से वापिस अपने घर को लौट रहे थे। वापस लौटते समय भयाल छौ के पास अनियंत्रित(uncontrolled) होकर ढांक से लुढ़क कर नाले में जा गिरे। ये भी पढ़ें : इस दिन हर्ष महाजन चंबा पधार रहे। रात के अंधेरे में घटी...

Continue reading

Tissa Pickup Accident News

Chamba News : अमृतसर में मटर की फसल बेच कर घर को लौटते हुए वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जान गई

Tissa Pickup Accident News : हिमाचल के जिला चंबा में पिकअप दुर्घटना का मामला दर्ज हुआ है। अमृतसर में मटर की फसल बेच कर वापिस लौटते समय चंबा-तीसा राज्य मार्ग पर वाहन दुर्घटना में जान गई।   चंबा, ( विनोद ): जानकारी के अनुसार चंबा-तीसा राज्य मार्ग पर इस वाहन दुर्घटना(vehicle accident) के घटित होने की जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो  पुलिस चौकी(police station) नकरोड़ का दल हादसे वाले स्थान पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से बुरी तरह से घायल हुए वाहन चालक को सिविल अस्पताल तीसा पहुंचाया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने चालक को मृत घोषित किया।  यह वाहन हादसा जिला चंबा की चुराह घाटी में बुधवार शाम को हुआ। मधुवाड़ के पास गाड़ी चालक ने किन्हीं कारणों से गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया। परिणामस्वरूप गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी। इस वाहन एक्सीडेंट में मारे गए वाहन चालक की पहचान ठाकुर दास पुत्र किशन चंद निवासी गांव शिकार ग्राम पंचायत तीसा-2 उपमंडल चुराह जिला चम्बा के रूप में हुई।हादसा इतना जोरदार था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों को पिकअप दुर्घटनाग्रस्त(Pickup Accident) होने की जैसे ही जानकारी मिली...

Continue reading

Sad Incident Chamba 

Chamba News : नगर परिषद चम्बा के मोहल्ला माई का बाग में दुखद घटना घटी

Sad Incident Chamba : चंबा शहर के मोहल्ला माई का बाग में घटी दुखद घटना। पुलिस थाना चंबा में दर्ज हुआ है। पुलिस ने crpc के तहत मामला दर्ज कर परिजनों के ब्यान दर्ज किए। चंबा, ( विनोद ): नगर परिषद चम्बा के दायरे में आने वाले सुल्तानपुर वार्ड के मोहल्ला माई का बाग में एक व्यक्ति की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई। पुलिस(Police) ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।  जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात ईश्वरीय नाथ (58) अपने घर में ही था। रात के समय जब वह शौचालय की तरफ जा रहा था तो अचानक उसका पैर फिसला और वह सीढ़ियों से नीचे गिर गया, जिस कारण उसे सिर में गंभीर(Serious) चोटें आई। परिजनों ने ईश्वरीय को तुरंत मेडिकल कॉलेज(Medical College Chamba) चम्बा पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत(dead) घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का निरीक्षण किया। शव की फोटोग्राफी(photography) करने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवाया। ये भी पढ़ें: घर से राशन लेने निकला था, रास्ते में मौत मिली।

Continue reading

Tragic incident in Chamba

Chamba News : घर से राशन लेने डिपो गया था, रास्ते में मौत हुई

Tragic incident in Chamba : जिला चंबा के मैहला में एक व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौत होने का मामला सदर पुलिस थाना चंबा में दर्ज हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के विकास खंड मैहला के दायरे में आने वाले जांघी निवासी की ढांक से गिरकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज(Medical college) चंबा में शव का पोस्टमार्टम(post mortem) करवाया। परिजनों ने इस घटना पर किसी प्रकार का संदेह(Doubt) नहीं जताया जिस वजह से यह मामला सीआरपीसी(crpc) की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई।  मृतक की पहचान निधिया राम पुत्र गोविंद राम निवासी गांव चठरा डाकघर जांघी के रूप में हुई है। रविवार को मेडिकल काॅलेज चम्बा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति शनिवार को राशन लेने के लिए डिपो में गया था। जब वह दौरान सामान लेकर घर वापस जा रहा था तो फाट नामक स्थान के पास उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरी खाई में जा गिरा।

Continue reading

Salooni Car Accident

Chamba News : चंबा में बड़ा कार हादसा, उपप्रधान व डिपो होल्डर की मौत, एक घायल हुआ

Salooni Car Accident : हिमाचल के जिला चंबा में एक आल्टो कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच में जुटी। सलूणी, ( दिनेश ): हिमाचल प्रदेश के चंबा में बड़ा हादसा(accident) हुआ है। चकोली- कंधवारा-हिमगिरि मार्ग पर खड़जोता पंचायत के लाहरा जीरो प्वाइंट के पास एक कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। कार दुर्घटना(car accident) में दो लोगों की मौत हुई जबकि एक घायल हुआ है।  मृतकों की पहचान खडजोता पंचायत उपप्रधान नागेश पुत्र वंसू राम गांव सियूल डा. लाहरा तहसील सलूणी, जिला चंबा और डिपो होल्डर चतरो राम पुत्र चुनी लाल गांव लाहरा तहसील सलूणी जिला चंबा के रूप में हुई है। दुर्घटना में कुलदीप पुत्र भागमल गांव ढल्ला जिला चंबा घायल(Injured) हो गया। कार गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को उठाकर किहार अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि, घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा रेफर किया गया जहां से उसे मेडिकल काॅलेज टांडा रेफर किया गया। पुलिस...

Continue reading

Car accident Chamba

Chamba News : जिला चंबा के चुराह में कार दुर्घटना में गाड़ी चालक घायल, मामला दर्ज

Car accident Chamba : हिमाचल में कार दुर्घटना घटी जिसमें सवार गाड़ी चालक घायल ह़ुआ। राहत की बात रही कि इस वाहन दुर्घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  चुराह, ( ब्यूरो ): हिमाचल के जिला चंबा में कार दुर्घटना घटी। गुरुवार शाम को यह कार एक्सीडेंट(car accident) चुराह घाटी के चांजू क्षेत्र में हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल कार चालक का उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस चौकी(police station) नकरोड़ में मामला दर्ज हुआ। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम नकरोड़ से चांजू की तरफ कार नंबर 44-5168 चांजू की तरफ जा रही थी। गाड़ी को चुडडू राम पुत्र कुमार सिंह निवासी जखजला ग्राम पंचायत चांजू तहसील चुराह सवार था। गाड़ी चांजू नाले के पास पहुंची तो कार चालक(car driver) ने गाड़ी पर से अपने नियंत्रण खो दिया। परिणामस्वरूप गाड़ी सड़क से नाले में करीब 200 फुट नीचे जा गिरी।  गाड़ी गिरने की आवाज सुन आसपास व चांजू से गुजर रहे लोग तुरंत दुर्घटनास्थल पर दौड़ चले आए तो...

Continue reading

HP Car Accident

Chamba News : बैरा-स्यूल नदी में कार गिरी, मौके पर ही 2 लोगों की मौत

HP Car Accident : हिमाचल में कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपा दिया। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी। चंबा,( विनोद ): जिला चंबा के चुराह क्षेत्र में मारूती आल्टो के-10 (Maruti alto k10) कार बैरा-स्यूल नदी में गिरी। कार एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत होने से चुराह घाटी(Valley) में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों में एक की आयु 23 तो एक की 32 वर्ष थी। पुलिस(Police) दुर्घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। सिविल अस्पताल तीसा में पोस्टमार्टम(post mortem) करवाकर परिजनों को सौंप दिया। एसपी(SP) चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार को 32 वर्षीय साहबदीन पुत्र गुलवा निवासी करमुंड डाकघर टिकरीगढ़ अपने दोस्त 23 वर्षीय मदन कुमार पुत्र चतर सिंह निवासी गांव हंगहोई(भड़ेला) को नकरोड़ से हिमगिरी तक अपनी नई कार जिस पर अभी तक गाड़ी नंबर भी नहीं लगा था में छोड़ने को गया। ये भी पढ़ें : लेह-लद्दाख की तर्ज पर भरमौर को यह सुविधा। दोपहर करीब 12:10 मिनट पर कार खखड़ी नामक स्थान पर पहुंची तो गाड़ी चालक साहबदीन ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिस वजह से...

Continue reading

Chalada Accident

हिमाचल के चंबा में बाइक-कार टक्कर में कांगड़ा के युवक की जान गई, एक घायल हुआ

Chalada Accident : हिमाचल में बाइक-कार टक्कर में कांगड़ा के युवक की जान गई जबकि एक अन्य घायल हुआ। शव का पोस्टमार्टम प्रक्रिया के साथ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा के सिहुंता-द्रम्मण मार्ग पर छलाड़ा में बाइक(bike) और कार में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई जबकि, दूसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेडिकल कॉलेज चंबा से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है लेकिन इस दुर्घटना में घायल हुए एक युवक की जान को नहीं बचाया जा सका। यह दुखद दुर्घटना मंगलवार दोपहर करीब अढ़ाई बजे उस वक्त घटी जब सिहुंता-द्रम्मण मार्ग पर अमित और रोहित मोटरसाइकिल(Motorcycle ) पर सवार होकर जा रहे थे। छलाड़ा पहुंचने पर उनकी बाइक की एक कार के साथ जोरदार टक्कर(collision) हो गई। बाइक और कार की टक्कर के बाद बाइक सड़क पर गिर गई। पक्की सड़क पर गिरने से बाइक सवार मौके पर ही अचेत(unconscious) हो गया। वाहनों की टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों घायलों को उठाकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सक ने अमित कुमार पुत्र राकेश गांव सियूंहा छतड़ी तहसील शाहपुर जिला कागड़ा को मृत घोषित कर दिया जबकि,...

Continue reading

News bhattiyat

जिला चंबा में बिजली करंट की चपेट में आया व्यक्ति

News bhattiyat : जिला चंबा में बिजली करंट लगने से 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह दुखद हादसा भटियात विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टूंटी में हुआ। चंबा, ( विनोद ): शनिवार को भटियात उपमंडल की टूंटी पंचायत में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई जब पंचायत के गगन सिंह की करंट लगने से मौत होने की घटना घटी। मृत व्यक्ति अपने पीछे पत्नी सहित दो बच्चे छोड़ गया। पुलिस ने शव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट में करवाया। जानकारी के अनुसार शनिवार को गगन अपनी भेड़-बकरियों को चराने गांव के साथ लगने जंगल में गया था। दोपहर के समय अपनी भेड़ों के लिए चारा काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा। जब वह चारा काट रहा था तो पेड़ की टहनी पास से गुजर रही 33 के.वी. बिजली लाईन के संपर्क में आ गई। परिणामस्वरूप गगन सिंह बिजली करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।    टूंटी पंचायत प्रधान ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जब इस दुखद घटना के बारे में आसपास के लोगों ने अचेत अवस्था में पड़े गगन सिंह को समोट अस्पताल पहुंचाया तो साथ ही व्यक्ति की पहचान होने पर उसके घरवालों को सूचित किया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने गगन सिंह...

Continue reading

दुखद समाचार

सलूणी की ग्राम पंचायत भजोत्रा में भेड़े चराते समय एक व्यक्ति की मृत्यु

दुखद समाचार: जिला चंबा में दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उपमंडल सलूणी में दुखद हादसा पेश आया जहां भेड़-बकरियाँ चराते हुए एक व्यक्ति की ढांक में गिरने से मौत हो गई। मृतक घायल अवस्था में पास के जंगल में मिला। सलूणी,( दिनेश ): उपतहसील तेलका के भजोत्रा गांव में भेड़ों को चराने के दौरान ढांक से गिरकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, सगोटी गांव निवासी हंस राज (62) ने देर शाम अपनी भेड़-बकरियाँ चराने के लिए पास के जंगल गया था। काफी देर तक वह घर नहीं लौटा। 30 फुट गहरी खाई में गिरा मिला शंका होने की वजह से उसके परिजनों ने उसकी तलाश में जंगल का रुख किया जहां वह करीब 30 फुट नीचे गहरी खाई में घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला। लहूलुहान हंसराज को परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर घर पहुंचाया। अगली सुबह उसे उपचार को मेडिकल कॉलेज चम्बा ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया। टांडा जाते समय यहां तोड़ा दम गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण चोटिल हंसराज ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जिसके चलते उसे सिविल हॉस्पिटल चुवाड़ी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्राम पंचायत भजोत्रा...

Continue reading

fire bharmour

fire bharmour : भरमौर में मकान सहित एक मजदूर जिंदा जला, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा

fire bharmour : भरमौर में मकान जला जिस कारण से लाखों रुपए की संपत्ति जल गई। 8 कमराें का मकान जलकर राख होने से उसमें एक रहने वाला एक व्यक्ति भी जिंदा जला। यह आग की घटना भरमौर उपमंडल के लाहल बाजार में घटी।  चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के भरमौर उपमंडल के दायरे में आने वाले लाहल बाजार में आग की घटना में दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आकर एक व्यक्ति जिंदा जला। सूचना मिलने पर पुलिस व अग्निशमन विभाग का दल मौके पर पहुंचा और स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पठानकोट-भरमौर एनएच मार्ग पर लाहल बाजार में दो मंजिला स्लेट पोश मकान बुधवार शाम को आग की चपेट में आ गया। आग की चपेट में आकर 8 कमरों वाला दो मंजिला पूरी तरह से जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मकान में जम्मू-कश्मीर की लेबर के 8 लोग रहते थे, जैसे ही आग लगी तो 7 लोग तो तुरंत बाहर निकल गए लेकिन एक बुजुर्ग मजदूर धुएं में दम घुटने के कारण बाहर नहीं निकल पाया। इससे उसकी मौत हो गई। इस अग्निकांड में 2 सगे भाइयों पुरुषोत्तम कुमार पुत्र देविया राम व उत्तम...

Continue reading

Churah

churah news : जिला चंबा में 4 कच्चे मकान जलकर राख, जंगल में लगी आग की चपेट में आने से जले

churah  news : जिला चंबा के चुराह में आग की घटना में भारी नुक्सान हुआ, 4 कच्चे मकान जलकर राख हो गए। हिमाचल में इन दिनों जंगल दहके हुए हैं क्योंकि शरारती तत्व शुष्क मौसम के चलते जंगलों में आग लगा रहे हैं। इस वजह से कई आग की घटनाएं घटी है।  चुराह, ( ब्यूरो ): शरारती तत्वों ने चुराह उपमंडल की गुईला पंचायत के जंगल में लगाई गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और मैलीकुड़ी धार पर स्थित ग्रामीणों के चार मकानों को जला दिया है। जंगल में लगी आग की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाय, लेकिन तब तक प्रचंड आग की भेंट मिट्टी और लकड़ी के मकान चढ़ चुके थे। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम आग पर काबू पाया। वन विभाग के इस कार्य से शेष साथ लगते जंगलों को आग की भेंट चढ़ने से बचा लिया।  ये भी पढ़ें: पांगी घाटी हींग की खुसबू से महकेगी।  डीएफओ सलूणी सुशील कुमार गुलेरिया ने बताया कि जंगल में लगी आग के कारण कच्चे मकान जले हैं। राहत की बात है कि जंगल की आग में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान...

Continue reading

tissa accident

tissa accident news: चंबा-तीसा रोड पर मौड़ी नाले में ट्रैक्टर गिरा, ट्रैक्टर सवार की मौत चालक घायल

tissa accident news: चंबा-तीसा रोड पर मौड़ी नाले में ट्रैक्टर गिरा जिस वजह से 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर चालक घायल हो गया है। घायल चालक का उपचार कराने को उसे मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया जहां वह उपचाराधीन है। चंबा, ( विनोद ): जानकारी के अनुसार देर रात करीब 9 बजे ट्रैक्टर नंबर एचपी73-8052  चंबा-तीसा रोड पर जाते हुए मोहड़ी नाला के पास मोड़ काटते समय अचानक से अनियंत्रित हो सड़क से नीचे जा गिरा। इस ट्रैक्टर दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी पहचान 23 वर्षीय वीरेंद्र कुमार गांव व डाकघर देवीकोठी तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। घायल ट्रैक्टर चालक की पहचान मंजीत उर्फ मनु पुत्र सुरेश कुमार निवासी जुलाखड़ी डाकघर मंजीर तहसील सलूणी के रूप में हुई है। ट्रैक्टर गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने दोनों को उठाकर मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया जहां पर मृतक के शव को मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखवा दिया गया। ये भी पढ़ें: अजय की मौत दुर्घटना में नहीं हुई बल्कि हत्या हुई। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जबकि, घायल का मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि...

Continue reading