• No categories
  • No categories
tragic car accident in Bharmour, 3 people died, 2 injured

भरमौर-भरमाणी मार्ग पर भीषण कार हादसा, 3 लोग मरे 2 घायल

tragic car accident in Bharmour : जिला चंबा के भरमौर में भीषण कार हादसा हुआ जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की जान गई। कार में सवार दो लोग घायल हुए है जिनका उपचार चला हुआ है। मरने वालों में दो भाई तो एक दंपत्ति शामिल है। पुलिस कार दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। चंबा, ( विनोद ) : सोमवार की आधी रात को भरमौर-भरमाणी मार्ग पर एक कार एक्सीड़ेट की घटना घटी जिस वजह समूची भरमौर घाटी में शौक की लहर दौड़ गई। यह आल्टो कार दुर्घटना भरमौर-भरमाणी मार्ग पर सावनपुर के पास घटी। कार में सवार एक ही परिवार को 3 लोगों की मौत हो गई। कार में सवार 2 अन्य लोग घायल हुए। कार सवार घायलों को उपचार के लिए भरमौर अस्पताल लाया गया जहां से एक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया। कार हादसे में मरने वालों में दो भाई व एक पति-पत्नी शामिल है। मृतकों की पहचान विजय कुमार पुत्र धर्म सिंह, तृप्ता देवी पत्नी विजय कुमार और कमलेश कुमार पुत्र धर्म सिंह गांव संचूई भरमौर के रूप में हुई है।

Continue reading

due to falling in Ravi river in Chamba,1 person dead

दुखद हादसा : चंबा में रावी नदी में गिरकर एक व्यक्ति की मौत

due to falling in Ravi river in Chamba : रविवार को जिला चंबा में एक दुखद दुर्घटना घटी जिसमें एक व्यक्ति की रावी नदी में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई अमल में लाई। चंबा, ( विनोद ): भरमौर की life line कहे जाने वाले पठानकोट चंबा भरमौर नेशनल हाईवे पर दुर्गेठी के पास धाई देवी में एक व्यक्ति की रावी नदी गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाल कब्जे में लिया। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।  जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य में लगा था। मृतक व्यक्ति अपने साथियों सहित पिछले कल यानी शनिवार को काम समाप्त होने के बाद अपने क्वार्टर की तरफ जा रहा थे। रास्ते से गुजरते हुए अचानक पैर फिसलने की वजह से सड़क से नीचे रावी नदी में जा गिरा, मगर उसके साथियों को कोई भी भनक नहीं लगी। उसके साथियों ने जब...

Continue reading

Tipper bike Collision in Chamba

चंबा-साहू मार्ग पर दर्दनाक हादसा में बाइक राइडर की मौत

tipper bike collision in chamba : चंबा-साहू मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें बाइक राइडर की मौत हो गई। यह दुर्घटना चंबा का भूरी सिंह पावर हाउस के पास घटी।  चंबा, ( विनोद ) : गुरुवार को चंबा-साहू मार्ग पर bike के टिप्पर से टकराने के कारण राइडर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोनू पुत्र स्व. पुन्नू राम वासी गांव झिकडू पोस्ट आफिस साहो के तौर पर की गई है, जोकि private iti का प्रशिक्षु था। पुलिस ने शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार झिकडू गांव का मोनू गुरुवार दोपहर बाद आईटीआई से छुट्टी होने के बाद मोटरसाइकल के जरिए घर को वापिस लौट रहा था। इसी दौरान power house के समीप विपरीत दिशा से आ रहे टिप्पर से जा टकराया। परिणामस्वरूप मोनू की मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल के tipper से टकराने के बाद युवक की मौत के चलते मार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस की ओर से सूचित किए जाने पर मृतक के पारिवारिक सदस्य भी घटनास्थल...

Continue reading

Woman dies in Chamba hit by stone

जिला चंबा में मवेशी चराते समय महिला की पत्थर लगने से मौत हुई

Woman dies in Chamba hit by stone : जिला चंबा में एक अप्रिय घटना घटी जब मवेशियों को चराते समय एक महिला की पत्थर लगने से मौत हो गई। इस घटना ने एक परिवार पर दुखों का पहाड़ गिराने का काम किया। चंबा, ( विनोद ): चंबा उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत रजेरा में बुधवार को एक दुखद (tragic) घटना घटी। एक महिला को मवेशी चराते समय दर्दनाक मौत मिली। इससे पहले कि कोई होनी की चाल को समझ पाता, एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पहाड़ी से गिरा पत्थर एक परिवार को ऐसे जख्म देने का काम कर गया जो कभी भी भरने वाला नहीं है। परिवार के सदस्यों का क्या पता था कि बुधवार को दिन उनके परिवार के एक सदस्य के जीवन पर भारी पड़ने वाला है। सुबह घर के सारे कामकाज निपटा कर 40 वर्षीय सुमित्रा पत्नी राज कुमार निवासी गांव थलोल ग्राम पंचायत रजेरा अपने मवेशियों को चराने को घर से निकली। दोपहर होने तक घर वापिस लौटने की बात कह कर निकली सुमित्रा काे क्या पता था कि वह जिंदा नहीं लौटने वाली है।

Continue reading

Tragic Fire Incident in Bharmour Constituency

भरमौर के सवाई में अग्निकांड, दो मकान जले, लाखों का नुक्सान

Tragic Fire Incident in Bharmour Constituency : भरमौर विधानसभा क्षेत्र में दुखद अग्निकांड हुआ जिसकी भेंट एक तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। एक दर्जन से अधिक भेड़ बकरियों जिंदा जल गई। आग की भेंट घर में रखी नगदी व ज्वेलरी भी जल गई। चंबा, ( रेखा शर्मा ) : भरमौर की ग्राम पंचायत गरोला में उस समय कोहराम की स्थिति पैदा हो गई जब जंगल की आग की चपेट में आकर तीन मकान जलकर राख हो गए। आग लगने की वजह का पता नहीं लग पाया लेकिन आशंका जताई जा रही है कि बिजली तारों में शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकती है। Bharmour MLA डॉ. जनकराज ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तो साथ ही प्रभावित परिवारों से मिले। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावितों की हर संभव सहायता की जाएगी। आग की घटना शुक्रवार दोपहर को घटी।  जानकारी अनुसार सवाई बीट के जंगल में आग लगी थी। ग्राम गरोला के गांव सवाई के पास लगी यह आग गांव पहुंच गई और उसने दो घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों से चुन्नी राम...

Continue reading

strange chicken bone stuck in Pangi

हिमाचल की पांगी घाटी में चिकन प्रेमी की चिकन खाने के दौरान मौत

Chicken Bone Stuck in Pangi : जिला चंबा की पांगी घाटी में चिकन प्रेमी की चिकन खाने के दौरान मौत होने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस थाना पांगी को सूचित किया गया जिसने सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।  चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल के जिला चंबा की पांगी घाटी में यह हैरान करने का मामला सामने आया। चिकन खाने का शौकिन दर्जी की वक्त भगवान को प्यारा हो गया जब चिकन खाते हुए चिकन की हड्डी( chicken bone ) गले मेंं फंस गई। दर्जी ने इस मुसीबत से पार पाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली जिस वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस के ध्यान में मामला लाया गया जिसके चलते पुलिस कार्रवाई अमल में लाई गई। हैरान करने वाली बात है कि यह घटना जब घटी तो घर पर कोई दूसरा नहीं था। जिस कारण दर्जी की जान को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की। जानकारी के अनुसार मृत...

Continue reading

bear attack in Chamba

चंबा में भालू के हमले से एक महिला की मौत, दूसरी घायल; लोगों में दहशत

bear attack in Chamba : जिला चंबा में भालू के हमले में एक महिला की मौत हो गई तो एक महिला घायल हुई। भालुओं का आतंक से लोग सहमें हुए है और अपने घरों से बाहर निकले में घबरा रहे है। शुक्रवार को घटी भालूओं के हमले की घटना से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।  चंबा, ( विनोद ) : शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक घटना घटी। घर से घास काटने को निकली देवरानी-जेठानी पर भालुओं का हमला हुआ। इस हमले में एक महिला की मौत हुई तो एक महिला घायल हुई। इस घटना से क्षेत्र में शोक लहर के साथ भय का माहौल बना। घायल महिला मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार को भर्ती है। वन विभाग प्रभावित परिवार को फोरी राहत राशि देता हुआ जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह ग्राम पंचायत धिमला के गांव दलपा की रहने वाली ठांठी देवी पत्नी लेहरु राम व पिंकी पत्नी सरणो राम शुक्रवार सुबह घास काटने के लिए घर से कुछ दूरी पर मौजूद कलवारा जंगल में गई। उक्त महिलाएं जब अपने काम को अंजाम दे रही थी तो अचानक से भालु वहां पर आ पहुंचे और...

Continue reading

Chamba Woman falls ditch Tragic accident

Chamba News : चंबा में महिला की मौत 150 मीटर खाई में गिरी, पति के साथ घास कटाई दर्दनाक मौत मिली

Chamba Woman falls ditch Tragic accident : जिला चंबा में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। महिला की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। भरमौर, ( ठाकुर ) : हिमाचल के जिला चंबा(chamba) के भरमौर की ग्राम पंचायत(Panchayat) पूलन में यह दर्दनाक घटना घटी। जानकारी के अनुसार पूलन पंचायत के गांव सिरड़ी की रहने वाले मीना कुमारी रविवार को अपने पति शशिपाल के साथ घास काटने गई थी। ऊंचाई वाली जगह पर चढ़ कर मीना घास कटाई कर रही थी तो अचानक से उसका पांव फिसल गया।  प्रभावित परिवार के सदस्य विलाप करते हुए। इससे पहले की मीना खुद को संभालने में कामयाब हो पाती। वह करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घाय(Injured) हो गया। मौके पर मौजूद उसके पति व अन्य लोगों ने मीना को गंभीर हालत में उठाकर सिविल अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत(Death) हो गई। ग्राम पंचायत पूलन की पंचायत प्रधान अनिता कपूर ने घटना बारे जानकारी देते...

Continue reading

Big disclosure Bharmour-Bharmani roda accident

Bharmour-Bharmani roda accident : गाड़ी चालक का पुलिस सरेंडर, एक्सीडेंट पर बड़ा खुलासा

Big disclosure Bharmour-Bharmani roda accident : जिला चंबा के भरमौर-भरमाणी रोड़ पर एक्सीडेंट के कारण का ड्राइवर ने बड़ा खुलासा किया। मौके से फरार गाड़ी चालक ने पुलिस में सरेंडर कर पूरी घटना का वृतांत सुनाया। चंबा, ( विनोद ): बुधवार को हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में चल रही मणिमहेश यात्रा में पठानकोट व यूपी से आए लोगों को उस वक्त दर्दनाक दुर्घटना(Tragic accident) का सामना करना पड़ा जब वे भरमाणी में पूजा-अर्चना व स्नान करने के बाद वापिस भरमौर को लौट रहे थे। अब यह बात रहस्यमयी बनी हुई थी आखिर दुर्घटना की वजह क्या रही, लेकिन शाम के समय मौके पर फरार गाड़ी चालक ने पुलिस थाना भरमौर पहुंच कर खुद को सरेंडर कर दिया। पुलिस पूछताछ में गाड़ी चालक ने एक्सीडेंट की वजह का खुलासा किया। टाटा सूमो गाड़ी चालक के ब्यान को दर्ज करके पुलिस ने चालक के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही के साथ वाहन चलाने और दुर्घटना करने का मामला दर्ज किया है।  सूत्रों के अनुसार गाड़ी चालक ने बताया कि जब वह मणिमहेश यात्रियों को भरमाणी से वापिस...

Continue reading

Tragic accident Bharmour-Bharmani road

Tragic accident Bharmour-Bharmani road : पठानकोट के श्रद्धालु की भरमौर-भरमाणी रोड़ पर गाड़ी गिरी

Tragic accident Bharmour-Bharmani road : भरमौर-भरमाणी मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ। मणिमहेश यात्राओं से भारी टाटा सुमो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई। इस दुखद हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 8 घायल हुए है। यह सभी मणिमहेश श्रद्धालु पठानकोट पंजाब के बताए जा रहे है। चंबा,( विनोद ): बुधवार को भरमौर में दुखद हादसा हुआ। पठानकोट से मणिमहेश यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त(car accident ) हो गई। गाड़ी में 13 लोग सवार बताए जा रहे है। जिसमें तीन की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हुए है। 2 लोगों की तलाश जारी है। दुर्घटना की पुष्टि एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने की। हादसे में घायल व्यक्ति को उठाते लोग जानकारी के अनुसार टाटा सूमो गाड़ी नंबर एच पी 02c 0345 में सवार होकर पठानकोट में मणिमहेश यात्री बुधवार की सुबह भरमाणी माता के दर्शन करने को गए हुए थे। गाड़ी में सवार सभी लोग रिश्तेदार थे और भरमाणी माता के दर्शन करके बाद वह भरमौर को वापिस लौट रहे थे। भरमाणी-भरमौर मार्ग पर कुछ ही दूरी तय करने के बाद गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एडीएम भरमौर कुलबीर...

Continue reading

Death of Manimahesh pilgrim

Death of Manimahesh pilgrim : मणिमहेश यात्रा से लौट रहे पठानकोठ के श्रद्धालु की पत्थर लगने से मौत

Death of Manimahesh pilgrim : मणिमहेश यात्रा से लौट रहे मणिमहेश यात्री की पत्थर लगने से मौत पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भरमौर पोस्टमार्टम कक्ष में रख दिया है। परिजनों के आने पर शव को सुपुर्द कर दिया जाएगा। चंबा, 27 अगस्त : मणिमहेश यात्रा पर आए श्रद्धालु की पत्थर लगाने से मौत होने की घटना मंगलवार को घटी। जैसे ही रेस्क्यू पार्टियों को घटना बारे सूचना मिली तो उसने तुरंत घायल श्रद्धालु को उठा कर नीचे सुरक्षित पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। शव को हड़सर पहुंचाया गया जहां से एंबुलेंस के माध्यम से उसे भरमौर अस्पताल लाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुखद घटना उस वक्त घटी जब 45 वर्षीय सुरेश उर्फ लक्की पुत्र केसर सिंह निवासी गांव खयाला डाकघर व जिला पठानकोट से मणिमहेश यात्रा पर गया एक श्रद्धालु जन्माष्टमी स्नान के बाद डल झील वापिस खड़ामुख को लौट रहा था। जब वह तोध की गोठ नामक स्थान जो कि गौरीकुंड-धनछो के बीच पड़ता है वहां पहुंचा तो अचानक से उपचार पहाड़ से एक पत्थर आया और सीधे सुरेश का लगा। पत्थर...

Continue reading

painful : Chamba Car accident news

Chamba Car accident news : पंजाब के श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल

Chamba Car accident news : जालंधर से मणिमहेश यात्रा पर जा रहे पंजाब के श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार एक्सीडेंट में 1 की मौत वह तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए। बनीखेत, ( रणजीत ) : जानकारी के अनुसार जालंधर से मणिमहेश यात्रा को एक कार में सवार होकर जा रहे थे पंजाब निवासी चार युवक। कार बनीखेत से चंद किलोमीटर पीछे पहुंची तो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुखद दुर्घटना में चार युवकों में एक की मौत हो गई तो तीन घायल हुए। घायलों को सिविल अस्पताल डल्हौजी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया। कार में सवार युवकों की पहचान राहुल, करण, संजय व संदीप के रूप में हुई है। राहुल,करन व संदीप जालंधर के फिल्लौर के रहने वाले तो संजय लुधियाना का रहने वाला है। यह सभी कार नंबर PB 37-J 1938 में सवार होकर मणिमहेश यात्रा(Manimahesh Yatra) को शनिवार तड़के निकले। उनकी कार जब पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर मौजूद बनीखेत पेट्रोल पंप के पास तालकट नामक जगह पहुंची तो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिस स्थान पर...

Continue reading

Tragic accident Chamba woman dies while yatra

खुंडी यात्रा पर गई चंबा की महिला श्रद्धालु की पत्थर लगने से मौत, पुलिस ने कार्रवाई की

Tragic accident Chamba woman dies : चंबा जिला में पत्थर लगने से महिला की मौत हो गई। जिला चंबा में बीते महज 24 घंटों के भीतर दूसरे श्रद्धालु की मौत होने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई को अंजाम दिया। चंबा, ( विनोद ): जानकारी के अनुसार चंबा जिला के धार्मिक खुंडी जातर में शामिल होने के लिए यह महिला श्रद्धालु अपने परिजनों के साथ खुंडी माता जा रही थी। बीच रास्ते में अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरू हो गए। लोगों ने खुद को बचाने के लिए भागे लेकिन सुभद्रा देवी पत्नी मान सिंह निवासी जिला chamba को पत्थर लग गया जिस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। कुछ ही देरे में घायल महिला ने दम तोड़ दिया। तीसा पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया गया जिसके चलते पुलिस टीम ने घटना स्थल पहुंच कर शव कब्जे में लिया और सिविल अस्पताल तीसा में शव का पोस्टमार्टम करवाया। मामले की पुष्टि एसपी(SP) चंबा अभिषेक यादव ने की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपनी कार्रवाई को पूरा कर शव मृतक के...

Continue reading

Bear attack in dalhousie

Bear attack : डल्हौजी में भालू का दंपत्ति पर हमला, बुरी तरह से लहूलुहान किया

Bear attack in dalhousie : डल्हौजी में एक दंपत्ति भालू के हमले से लहूलुहान हो गए। पति गंभीर रूप से घायल हुआ है तो पत्नी को भी भालू ने बुरी तरह से नोचा है। वन विभाग ने प्रभावित परिवार को फौरी आर्थिक राहत राशि जारी की। डल्हौजी,( अनामिका ) : पर्यटन नगरी डल्हौजी में भालूओं के हमलों से लोग खौफजदा है। आलम यह है कि अब लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर सता रहा है। सोमवार शाम डल्हौजी में एक और भालू का हमला(bear attack) होने की घटना घटी है। भालू के हमले में वार्ड पंच बुरी तरह से घायल हुआ तो उसकी पत्नी भी लहूलुहान हुई। घायल वार्ड पंच को गंभीर हालत में उपचार के लिए रेफर किया। वन विभाग(forest department) ने घायल व्यक्ति के परिवार को 10 हजार रुपए की फौरी आर्थिक राहत राशि जारी की। जानकारी के अनुसार उपमंडल डलहौजी की ग्राम पंचायत पुखरी के गांव उघराल का वार्ड पंच पवन कुमार व उसकी पत्नी के साथ यह घटना उस वक्त घटी जब सोमवार की शाम को अपनी गौशाला की तरफ जा रहे थे।

Continue reading

Una men died due to landslide in Chamba

Una News : चंबा में ऊना के व्यक्ति की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन से शव निकाला

Una men died due to landslide in Chamba: चंबा में ऊना का व्यक्ति मलबे की चपेट में आने से मौत होने की दुखद घटना घटी। मलबे में फंसी कार को निकालते समय घटना घटी। चंबा, ( विनोद ) : बरसात के दिनों में जरा सी असावधानी जीवन पर भारी पड़ जाती है। ऐसी ही एक घटना जिला चंबा के लाहडू-नूरपुर मार्ग पर सोमवार को घटी। किस ने सोचा था कि हस्ते हुए सफर तय कर रहे 7 लोगों में एक का मौत इंतजार कर रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार को एक कार में सवार होकर 7 लोग नुरपूर-लाहडू मार्ग से गुजर रहे थे तो लाहड़ू से चंद किलोमीटर की दूरी पर उनकी कार मलबे में फस गई। कार से नीचे उतर कर सभी कार को धक्का लगाने लगे की तभी पहाड़ी से भूस्खलन(landslide) होने की वजह से फिर से मलबा गिरने लगा। कार को धक्का लगा रहे सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए सभी भाग खड़े हुए। जसवीर सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी दौलतपुर चौक जिला ऊना ऐसा नहीं कर पाया। इससे पहले ही...

Continue reading

Bear attack in faat village

चंबा से सटे गांव में भालू का हमला, एक व्यक्ति को लहूलुहान किया

Bear attack in Faat village : जिला मुख्यालय के साथ लगते फाट गांव में भालू का हमला की घटना घटी है। इस घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ है जिसका मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार चला हुआ है।  चंबा, ( विनोद ) : जिला मुख्यालय के साथ लगते फाट गांव में यह घटना वक्त घटी जब एक व्यक्ति सुबह करीब साढ़े 6 बजे किसी काम से जा रहा था। बीच रास्ते में उसका सामना भालू से हो गया। भालू ने हमला कर व्यक्ति को बुरी तरह से घायल(Injured) कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े।। खुद को खतरे में पाता देखकर भालू वहां से भागा जिस वजह से व्यक्ति की जान बच गई।  जानकारी के अनुसार गांव फाट डाकघर रठियार कर रहने वाला बालकू पुत्र हंसराज अल सुबह किसी काम के लिए अपने घर से निकला। अभी तक घर से कुछ ही दूर पहुंचा था कि पास के जंगल से एक भालू आया और उसने बालकू पर हमला कर दिया। भालू ने बालकू को बुरी तरह से नौच डाला जिसके चलते वह लहूलुहान (bloody) हो...

Continue reading

Youth dead drowned in Seul river

सियूल नदी में बाराती युवक की डूबने से मौत, दोस्त की शादी में शामिल था

Youth dead drowned in Seul river : जिला चंबा के सलूणी की स्यूल नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। शादी की खुशियों में मायसी का माहौल बना। सलूणी, ( दिनेश ) : दोस्त की शादी में शामिल होने का चंद रोज पहले ही छुट्टी पर आए विजय शादी में शामिल होने को लेकर बेहद उत्साहित था। शनिवार को दोस्त की शादी की बारात में शामिल होकर सलूणी उपमंडल के गांव हांगुई से वणी के लिए दोस्तों संग नाचते, गाते हुए निकला। रात को वणी पहुंचा और आराम किया। रविवार की सुबह गर्मी से राहत पाने को दोस्तों के संग स्यूल नदी में नहाने के लिए गया। पानी में अटखेलिया करते समय किसी को भी इस बात का एहसास नहीं था कि चंद ही पलों में बड़ी दुखद घटना(tragic accident) घटित होने वाली है। पानी में मौजू मस्ती करते हुए गर्मी से राहत पाकर हर कोई खुश था, तभी वह घटना घटी जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। विजय कुमार पुत्र नरसिंह...

Continue reading

sad chamba mein Ravi mein car giree

दुखद : चंबा में रावी में कार गिरी, चालक की मौत एक अन्य घायल

chamba mein Ravi mein car giree : भरमौर के दुर्गठी के पास रावी में कार गिरी। इस वाहन दुर्घटना में कार चालक की मौत हो गई तो कार में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ। चंबा, ( विनोद ) : चंबा, ( विनोद ) : पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच (Pathankot-Chamba-Bharmaur NH) पर सोमवार आधी रात को दुर्गठी नामक स्थान पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त(vehicle accident) होकर रावी(Ravi) नदी में जा गिरा। इस वाहन में दो लोग सवार बताए जा रहे है जिसमें एक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव(relief and rescue) कार्य शुरू कर दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की पहचान HP48-9560 के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे एएसआई यशपाल ने बताया कि यह कार दुर्घटना सोमवार की आधी रात को हुई। जिसके बारे में सुबह दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई। एएसआई ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम दिया तो साथ ही शव को कब्जे में ले लिया गया है।...

Continue reading

Vehicle accident in Durgathi

Accident News : दुर्गठी के पास कार रावी में गिरी, एक युवक की मौत एक घायल हुआ

Vehicle accident in Durgathi : दुर्गठी के पास वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होने और एक के घायल होने का समाचार है। भरमौर पुलिस मौके पर पहुंच कर शवों को रावी नदी से बाहर निकालने में जुटी हुई है। चंबा, ( विनोद ) : चंबा, ( विनोद ) : पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच मार्ग पर सोमवार आधी रात को दुर्गठी नामक स्थान पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी नदी में जा गिरा। इस वाहन में दो लोग सवार बताए जा रहे है जिसमें एक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव(relief and rescue) कार्य शुरू कर दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की पहचान HP48-9560 के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे एएसआई यशपाल ने बताया कि यह कार दुर्घटना सोमवार की आधी रात को हुई। जिसके बारे में सुबह दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई। एएसआई ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम दिया तो साथ ही शव को कब्जे में ले लिया गया...

Continue reading

pickup accident in Pathankot-Chamba nh

Accident News : पठानकोट-चंबा एनएच पर गाड़ी गिरी, दो लोग घायल हुए

Pickup Accident in Pathankot-Chamba NH : पठानकोट से चंबा को सब्जी लेकर जा रही महिंद्रा पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस वाहन दुर्घटना में 2 लोग घायल हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बनीखेत, ( रणजीत ) :  पठानकोट-चंबा एनएच पर सब्जी से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकरा कर सड़क से नीचे लुढ़क गई। इस वाहन दुर्घटना(vehicle accident) में गाड़ी चालक सहित एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ मामला(Case) दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस थाना डल्हौजी में गाड़ी दुर्घटना(car accident) का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार पिकअप हाईवे से नीचे करीब 30 फीट खाई में जा गिरी। लोगों ने जैसे ही गाड़ी गिरने की आवाज सुनी तो वे घटना स्थल की तरफ दौड़े चले आए। राहत की बात यह रही किसी इस वाहन हादसे में किसी की जान नहीं गई।  इस महिंद्रा पिकअप(mahindra pickup) एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों की पहचान मोहम्मद सन्नी पुत्र रमजान मोहम्मद गांव निवासी चियुंड और रोहित पुत्र सुरेंद्र कुमार गांव दनेल तहसील सलूणी के रूप में हुई है। यह...

Continue reading