नशे के खिलाफ चंबा के इस युवक ने मुहिम छेड़ी 5 हजार किलोमीटर की दूरी तय की
चंबा, 8 सितंबर (विनोद): नशे की अंधेरी दुनिया की तरफ आज की युवा पीढ़ी आकर्षित हो रही है। इसके खिलाफ चंबा के एक युवक ने अपने तरीके से युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने व फिटनेस के प्रति आकर्षित करने का संदेश देने के लिए साइकिलिंग करते 1500 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए निकला है।
यह पहला मौका है जब जिला चंबा का एक युवक समाज का संदेश देने के लिए निकला है। साहिल चौफला पुत्र उमेश चौफला निवासी चंबा अब तक इस जागरूकता संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए 5000 हजार किलोमीटर की दूरी प्रदेश के विभिन्न ट्रैक के माध्यम से तय कर चुका है।
साहिल चौफला ने बताया कि मंगलवार शाम को वह चंडीगढ़ से चंबा की दूरी तय करके चंबा पहुंचा तो यहां के युवाओं ने उसका जिस गर्मजोशी के साथ स्वागत किया उसने उसके उत्साह में वृद्धि करने का काम किया है। साहिल की माने तो 5 साल पूर्व उसने साइकिलिंग करना शुरू किया।
इसकी वजह यह थी कि साहसिक खेलों के प्रति उसका बचपन से विशेष लगाव रहा है लेकिन जब अपने इस शौक के साथ समाज को संदेश देने की बात जुड़ी तो फिर बस इस दिशा में ही आगे बढ़ने का निर्णय लिया और यही वजह है कि महज 36 वर्ष की उम्र में अब तक 5000 किलोमीटर की दूरी सिर्फ साइकिल के माध्यम से तय कर चुके हैं।