सलूणी के किसान व बागवान अब नहीं होंगे परेशान, यह सुविधा मिली                            
                            
                                
                                    
									
									-    
																	 Chamba Ki Awaj Chamba Ki Awaj
-   
								   Update Time : 
08:47:36 pm, Monday, 20 November 2023
										   
                                   
-     166   
 
                            
                                
 
								
								 
                             
			
								
							
                            
                                                            
                           
                           
                              सलूणी में कस्टम हायरिंग सेंटर खुला जिससे स्थानीय किसानों व बागवानों को अब यह सुविधा मिल गई है कि वे अपने लिए प्रयोग में लाने वाली आधुनिक मशीनों को बाजार से खरीदने को मजबूर नहीं होंगे।
 
सलूणी, ( दिनेश ): हिमाचल के सलूणी में एसजीएसवाई की दुकान में कस्टम हायरिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस हायरिंग सेंटर को कार्तिकेय ग्राम संगठन के द्वारा संचालित किया जाएगा जिसमें 9 स्वयं सहायता समूहों की 70 सम्मिलित है।
 
खंड विकास अधिकारी सलूणी महेश कुमार ने इसका शुभारंग किया। उन्होंने कहा कि इस हायरिंग सेंटर के माध्यम से क्षेत्र के किसानों व बागवानों को अपने कार्यों की जरूरत के अनुरूप सामान किराये पर ले सकेंगे।
 
उन्होंने कहा कि उपमंडल सलूणी में यह अपनी तरह का पहला हायरिंग सेंटर है जिसके माध्यम से ऐसे किसान व बागवान जो कि अपनी जरूरत के सामान जिसमें छोटा ट्रैक्टर, घास काटने की मशीन, खुदाई मशीन वुड कटर को खरीदने में असमर्थ है वे दैनिक किराये के आधार पर इन मशीनों को प्राप्त कर अपने कार्य को अंजाम दे सकते है।
 
 
उन्होंने कहा कि बीओ ने जो भी किराया निर्धारित किया गया है उसके अनुसार उसे किराये पर लिया जा सकता है। इस मौके पर एरिया कोऑर्डिनेटर किशन व समाज सेवी अंजू धीमान भी मौजूद रही। इस मौके पर अंजू धीमान ने कहा कि अपने आप में यह कार्य बहुत सराहनीय है और इसका सबसे अधिक लाभ क्षेत्र के गरीब किसानों व बागवानों को मिलेगा।
 
 
अब तक अपने कृषि व बागवानी से संबंधित कार्यों को आर्थिक तंगी के चलते आधुनिक मशीनों के माध्यम से अंजाम देने में खुद को असहाय पाते थे। बीडीओ सलूणी ने इस मौके पर मौजूद महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।