खजियार में विश्व पर्यटन दिवस पर होटल एसोसिएशन ने डीसी चंबा के समक्ष समस्याएं रखी                            
                            
                                
                                    
									
									-    
																	 Chamba Ki Awaj Chamba Ki Awaj
-   
								   Update Time : 
07:40:29 pm, Thursday, 28 September 2023
										   
                                   
-     168   
 
                            
                                
 
								
								 
                             
			
								
							
                            
                                                            
                           
                           
                              पर्यटन स्थल खजियार में विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटकों को पेश आने वाली परेशानियों बारे होटल एसोसिएशन ने जानकारी दी। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के निवारण की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएगे। खजियार में इस बैठक का आयोजन जिला पर्यटन अधिकारी की मौजूदगी के किया गया।
चंबा, ( विनोद ): खजियार में विश्व पर्यटन दिवस पर होटल एसोसिएशन खजियार डल्हौजी के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को पर्यटन से जुड़ी समस्याओं से अवगत करवाया। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा पस्थिति में होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की। इस बैठक में डल्हौजी होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कर्ण मोंगा,कोषाध्यक्ष कुनाल दीप सिंह, होटल एसोसिएशन खजियार के अध्यक्ष मनमोहन सिंह, महासचिव हर्ष पुरी व कोषाध्यक्ष विक्रम नरूला सहित अन्य मौजूद रहे।
 
खजियार होटल एसोसिएशन के प्रधान मनमोहन सिंह ने बताया कि खजियार को बिजली सुविधा मुहैया करवाने वाली बिजली लाईन की लंबाई 25 से 30 किलोमीटर की है। इस वजह से बीच में कही भी कोई फाल्ट आ जाए तो खजियार की बिजली गुल हो जाती है। यह स्थिति पर्यटन सीजन के दौरान अक्सर पेश आती है जिस वजह से यहां आने वाले सैलानी परेशान होते है। महासचिव हर्ष पुरी ने कहा कि मिनी स्वीटरजलैंड से प्रख्यात इस पर्यटन स्थल में पेयजल की किल्लत भी अक्सर बनी रहती है।
 
एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विक्रम नरूला का कहना है कि खजियार में पेराग्लाइडिंग जैसा साहसिक खेल होता है जिसके चलते कई बार सैलानियों को चोटें आती हैं। ऐसे में सीजन के दौरान प्राथमिक उपचार सुविधा खजियार मैदान के करीब उपलब्ध रहे तो बेहतर होगा साथ ही पर्यटन सीजन के दौरान एक एंबुलैंस की तैनात रहनी चाहिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना के दौरान उसे उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके।
 
होटल एसोसिएशन डल्हौजी के उपाध्यक्ष कर्ण मोंगा ने कहा कि जिला चंबा में पर्यटन काे बढ़ावा देने के लिए देश के प्रसिद्ध पर्यटन यूटयूबरों को बुलाया जाना चाहिए ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से जिला चंबा के अनएक्सप्लोर स्थलों से पूरे विश्व को रूबरू किय जा सके। 
 
एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कुनाल दीप सिंह ने कहा कि डल्हौजी में पूर्व के वर्षों की भांति डल्हौजी उत्सव व यूथ होटल की गतिविधियों को शुरू करवाया जाए। इसके साथ ही ऑफ सीजन में जिला चंबा के पर्यटन स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए ताकि जिला चंबा के कल्चरल पर्यटन का बढ़ावा मिले। 
 
 
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बैठक में मौजूद विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वस्थ किया कि उनकी समस्याओं को संबन्धिति विभाग से सांझा कर उनके निवारण की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला चंबा के सभी होटल संचालक अपने स्तर पर जिला चंबा के पर्यटन व्यवस्थाएं को बढ़ाने के साथ पर्यटकों को इस तरफ रूख करने के लिए क्या कदम उठा सकते हैं इस बारे में विचार करे और प्रशासन का जो भी सहयोग चाहिए वह भरपूर मिलेगा।