sdm चंबा ने ऐसे दुकानदारों पर कसा शिकंजा

शाम को मुख्य बाजार का औचक निरीक्षण कर दुकानों में दबिश दी

चंबा, (विनोद): sdm चंबा नवीन तंवर की अगुवाई में एक टीम ने जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में दबिश दी। इस दबिश का उद्देश्य उन दुकानदारों पर शिकंजा कसना था जो कि प्रतिबन्धित प्लास्टिक व पॉलीथीन का प्रयोग करते हैं या फिर उनकी बिक्री करते हैं।
यह भी पढ़ें………… आम आदमी ने अपने इस काम को तेज किया।
मंगलवार शाम देर शाम को एसडीएम चंबा ने इस काम को अंजाम दिया। राहत की बात यह रही कि अधिक मात्रा में प्रतिबन्धित प्लास्टिक व पॉलीथीन के प्रयोग होने के मामले सामने नहीं आए लेकिन जहां इस प्रकार की लापरवाही पाई गई उन दुकानदारों के खिलाफ एसडीएम चंबा ने चालान काट कर उन्हें सबक सिखाया।
यह भी पढ़ें…………… मिशन रिपीट करेगी भाजपा-ठाकुर
जिन दुकानदारों ने दुकान से बाहर अपनी दुकान का सामना रखा हुआ था उसे भी एसडीएम ने हटवाया। इसके अलावा सफाई व्यवस्था का भी उक्त अधिकारी ने निरीक्षण किया और जो दुकानदार कूड़ादान का प्रयोग करते हुए नहीं पाए गए उन्हें हिदायत देकर छोडा।
यह भी पढ़ें……….. चरस सहित दो धरे।
इस औचक निरीक्षण को एसडीएम चंबा ने उस समय अंजाम दिया जब अक्सर अधिकारी शाम को छुट्टी के पश्चात आराम फरमाते हैं। देर शाम करीब साढ़े 7 बजे एसडीएम चंबा नवीन तंवर ने इस अभियान को जिस तरह से अंजाम दिया वह काबिले तारिफ है क्योंकि उन्होंने न सिर्फ चालान काटा बल्कि जिन दुकानदारों ने अपने आसपास कूड़ा कचरा बेतरीबी ढंग से फैंक रखा था उन्हें स्वच्छता के महत्व बारे भी जागरूक किया तो वहां से कचरे को भी हटवाया।

इस तरह के अभियान को देखकर लोगों ने उक्त अधिकारी व उसकी टीम की सराहना की। इस मौके पर एसडीएम चंबा नवीन तंवर ने कहा कि यह राहत की बात है कि एक-दो ही मामले सामने आए जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके चालान काटे। उन्होंने कहा कि उपायुक्त चंबा के आदेशों पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।