युवक ने फंदा लगाकर जान दी
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
12:19:18 am, Thursday, 10 February 2022
- 149
शव का मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में पोस्टमार्टम करवाया
चंबा, (विनोद): चंबा शहर में एक युवक ने फंदा लगाकर जान दी। सूचना मिलने पर पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया। शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अरुल कुमार ने की।
जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र बुधिया राम निवासी गांव झलई डाकघर रठियार तहसील चंबा नगर में ही मौजूद एक कपड़े की दुकान में काम करता था और नगर के द्रोबी मोहल्ला में दुकान मालिक के घर में ही रहता था।
मंगलवार रात को करीब 9 बजे खाना खाने के बाद युवक अपने कमरे में चला गया। युवक के किसी रिश्तेदार ने उसके साथ बात करने के लिए उसके मोबाईल पर कॉल की, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। घर के मालिक को युवक के रिश्तेदार ने फोन करके युवक से बात करवाने का आग्रह किया। उक्त घर का मालिक शादी समारोह के गया हुआ था जिसके चलते उसने अपने घर पत्नी को फोन किया और युवक से बात करवाने को कहा।
महिला ने भी युवक को फोन किया, लेकिन उसका भी फोन नहीं उठाया। हालांकि युवक के कमरे में बिजली जल रही थी। इसके बाद मकान का मालिक जब अपने घर पहुंचा तो उसने युवक के कमरे के भीतर खिड़की से झांक कर देखा तो युवक फंदे से लटका हुआ था।
मकान मालिक ने युवक के परिजनों को सूचित किया। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाने के बाद युवक को फंदे से उतारा और मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया है।

Tag :