गोली में 5 दुकानें जलकर राख

मंगलवार की अल सुबह घटी घटनों में लाखों की संपत्ति जली

बनीखेत, (मुकेश कुमार गोल्डी): जिला चंबा के उपमंडल डल्हौजी के गांव गोली में 5 दुकानें जलकर राख हो गई। इस भीषण आग की घटना में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर एसडीएम डल्हौजी जगन ठाकुर मंगलवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंचे। स्थिति का जायजा लेने के बाद प्रभावित दुकानदारों को फौरी आर्थिक राहत राशि जारी की।
जानकारी के अनुसार अग्नि कांड में करीब 5 दुकानें जलकर राख हो गई। इन पांच दुकानों के भीतर रखा सामान पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ।
पुलिस को दिए अपने ब्यान में कमल किशोर ने बताया कि वह अपनी दुकान में सोया हुआ था तो मंगलवार अल सुबह करीब 3 बजे अचानक उसका दम घुटने लगा। जैसे ही उसने अपनी आंख खोली तो उसे कुछ नहीं दिखाई दे रहा था हर तरफ धुआं की धुआं था।

तुरंत वह दुकान से बाहर निकला। बाहर आकर उसने जब दुकान की तरफ नजर दौड़ाई तो उसने देखा कि उसकी दुकान की ऊपर की दो मंजिलें और साथ लगती दो दुकानों पूरी तरह से आग की लपटों से घिर चुकी है। इस बारे में तुरंत वह अन्य लोगों को सूचना देने में जुट गया।
इतने में दुकानों के भीतर मौजूद गैस सिलैंडर फटने शुरू हो गए जिससे आग और तेजी के साथ बढ़ गई। गैस सिलैंडरों के फटने की आवाजे सुनकर स्थानीय लोग भी घटना स्थल की तरफ दौड़े-दौड़े चले आए।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड का दस्ता भी मौके पर पहुंचा और उसने आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया। फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों के प्रयासों से आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन कुछ दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है।
 प्रभावित दुकानदारों में ढाबा मालिक कमल किशोर, मीट शॉप मालिक देसराज, सुभाष स्वीट शॉप, प्रवीण कुमार मालिक टैंट हाऊस व डीजे व मोबाइल स्टोर संचालक मोहम्मद वसीम का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें…………………
. मवेशियों की तरह लदे थे लोग, गाड़ी गिरी दो मरे इतने हुए घायल।
. प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष का है विवादों से नाता।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *